Yamaha R3 and MT-03 Launched: Booking of these Bikes Started; Know the Price and Features

0
Yamaha R3 and MT-03 Bike
Yamaha R3 and MT-03 Bike

हाल ही में यामाहा ने लेटेस्ट मॉडल Yamaha R3 और MT-03 Bike को लॉन्च किया है, इसकी खूबियां और फीचर्स लोगों को बेहद पसंद आ रही है। बता दें की इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें की इस बुधवार को लॉन्च हुई यह स्पोर्ट्स बाइक पूर्ण रूप से मेड इन इंडिया है। ख़बरों की माने तो कंपनी का कहना है कि दोनों बाइक यामाहा के रेसिंग डीएनए को बढ़ावा देगी और भारतीय बाजार में यह प्रीमियम मोटरसाइकिल सेगमेंट को को भी नै दिशा देगी। आपको बता दें की Yamaha R3 और MT-03, ब्लू स्क्वायर डीलरशिप के द्वारा बेची जाएंगाी।

दोनों ही बाइक ने नौजवानों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। बता दें की इसकी खूबियां और कीमत दोनों ही बेहद सटीक है। इस कीमत में दूसरी बाइक जो इतने फीचर्स से लैस हो और मेड इन इंडिया हो, मिलना थोड़ा मुश्किल है। तो चलिए जानते हैं Yamaha R3 and MT-03 Launch होने से क्या है फायदें और इसमें क्या है खास।

Also, Read Royal Enfield Himalayan 450: This Bike is Cheaper till 31st December

Yamaha R3 and MT-03 Launched Bike डिज़ाइन

सबसे लाजवाब फीचर्स में से एक है इनके डिजाइन और लुक। डिज़ाइन के मामले में बात की जाए तो R3 का लुक R15 से मिलता जुलता है। यामाहा R3 में मौजूद है लम्बी विंडस्क्रीन, फेयरिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक और LED हेडलाइट। वहीं MT-03 स्ट्रीटफाइटर में दमदार लुक के साथ सिंगल प्रोजेक्टर हेडलाइट और 2 DRL भी है। बता दें कि दोनों हीं बाइक्स में आपको मिलेगी LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साथ ही साथ ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा।

Yamaha R3 and MT-03 Launched डायमेंशन और सस्पेंशन

डायमेंशन की बात की जाए तो, Yamaha R3- 2,090 मिमी लम्बी, 730 मिमी चौड़ी, 1,140 मिमी ऊँची है और इसका व्हीलबेस 1,380 मिमी है। वहीं Yamaha MT-03, 2,090 मिमी लम्बी, 755 मिमी चौड़ी, 1,170 मिमी ऊंची है और इसका व्हीलबेस 1,380 मिमी है। और इनमे सस्पेंशन के लिए आगे की ओर अप-साइड डाउन फोर्क्स और इसके पीछे की ओर मोनोशॉक यूनिट के साथ डिस्क ब्रेक भी मौजूद हैं।

Also, Read Triumph Daytona 660: This Bike is going to be launched in January 2024

Yamaha R3 and MT-03 Launched Bike टायर, ब्रेकिंग और फीचर्स

Yamaha R3 and MT-03 Launched, यह इस वक़्त की सबसे ट्रेंडिंग खबर है बता दें की दोनों हीं बाइक्स में आपको टायरों का एक ही सेट मिलेगा, इसके फ्रंट में 17-इंच 110/70-सेक्शन टायर मौजूद हैं और पीछे की ओर 17-इंच 140/70-सेक्शन टायर मिल रहे हैं। ब्रेक की बात की जाए तो दोनों हीं बाइक्स में 298 मिमी हाइड्रोलिक सिंगल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 220 मिमी रियर हाइड्रोलिक सिंगल डिस्क मौजूद है। इतना ही नहीं इनमे डुअल-चैनल एबीएस भी मौजूद है।

फीचर्स की बात की जाए तो, दोनों हीं बाइक, 321cc लिक्विड कूल्ड इंजन, 4-स्ट्रोक, दो-सिलेंडर,और 4 वाल्व प्रति सिलेंडर, मल्टी-फंक्शन एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन,और एलईडी हेडलाइट से लैस हैं।
Yamaha R3 मार्किट में दो कलर ( आइकॉन ब्लू और ब्लैक कलर) में मिल रही है। दोनों हीं बाइक्स की फ्यूल टैंक कैपिसिटी 14 लीटर है। Yamaha MT-03 भी दो कलर (मिडनाइट स्यान और मिडनाइट ब्लैक) में मिलेगी।

Also, Read Indian FTR 1200: This amazing Bike going to launch Soon in India

Yamaha R3 and MT-03 Bike का इंजन और गियरबॉक्स

जैसा की हमने पहले भी बताया Yamaha R3 और MT-03 दोनों में 321 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन उपलब्ध है, और यह 41.4 बीएचपी की पावर व 29.6 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 6-स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा भी है। आपको बता दें कि, MT-03 और R3 में कई से फीचर्स एक समान है।

Yamaha R3 and MT-03 की कीमत

बता दें की Yamaha R3 भारत में पहले भी बेचा जा चूका है और इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 4.64 लाख रुपए है। और भारत में पहली बार Yamaha MT-03 Bike को लॉन्च किया गया है। इसकी (एक्स-शोरूम) कीमत 4.59 लाख रुपए है। बाइक की बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसे आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here