Motorola G34 5G: अल्ट्रा प्रीमियम डिज़ाइन वाला धांसू 5G फ़ोन मार्केट में धूम मचा रहा है 

0

Motorola G34 5G: रियलमी के सस्ते  5G स्मार्टफ़ोन  को टक्कर देने के लिए मोटोरोला ने एक ऐसा फोन बाजार में उतार दिया है। जो सीधे realme को टक्कर देने वाला है। हम मोटोरोला के जिस सस्‍ते मोबाइल की बात कर रहे है उसकी कीमत 10,000 रूपये भी कम है। इस मोबाइल का नाम है Moto G34 5G। मोटोरोला के इस 5G मोबाइल में कई ऐसे एडवांस फीचर नजर आने वाले है। जो आपको इतने कम बजट में किसी और मोबाइल में शायद ही नजर आये हो। अगर आप मोटोरोला के इस नये मोबाइल के बारे में डिटेल्स में जानना चाहते हो। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे़। इस लेख में हम आपको इस मोबाइल के बारे में में डिटेल्‍स में बताने वाले है।

Moto G34 5G के फीचर्स

FeatureSpecification
Display6.5-inch HD+ IPS display with 120Hz refresh rate
ChipsetQualcomm Snapdragon 695 processor, Adreno 619 GPU
Camera Setup50MP primary camera, 2MP macro camera, 16MP front camera
Connectivity5G, 3.5mm audio jack, stereo speakers, Dolby Atmos support
Battery5000mAh battery with 20W Turbocharging support
Operating SystemAndroid 14 OS (Upgradable to Android 15)
RAMUp to 8GB RAM
StorageUp to 128GB internal storage
SecuritySide-mounted fingerprint sensor for added security

Moto G34 5G का कैमरा भी है बेहद जबरदस्‍त

मोटोरोला के इस नये स्मार्ट फ़ोन  का कैमरा काफी जबरजस्त  है। इस स्मार्ट फ़ोन  के साथ आपको 16 मेगापिक्‍सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। इस मोबाइल के कैमरे की फोटो क्‍वालिटी भी काफी जबरदस्‍त है। इसके अलावा आपको इस मोबाइल में 8 जीबी का virtual Ram support भी मिलता है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आता है, और आने वाले दिनों में इसे एंड्रॉयड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा। इस affordable 5g Smartphone को तीन सालों तक अपडेट्स मिलते रहेंगे।

  • मोटोरोला ने निकाला एक बेहद ही सस्‍ता 5G स्‍मार्ट फोन
  • मोटोरोला के नये स्‍मार्टफोन का नाम है Moto G34 5G
  • Moto G34 5G की कीमत है सिर्फ 10,999 रूपये

Read Also: Asus ROG Phone 8 : सबकी हेगड़ी निकलने आरहा है एक बेहद ही जबरदस्‍त Gaming smartfhone, जाने डिटेल्‍स 

Moto G34 5G मोबाइल की बैटरी

अगर इस मोबाइल की बैटरी की बात करे तो आपको इसमे 5000mAh की एक बेहद ही पॉवरफुल बैटरी मिलने वाली है। इस बैटरी का पैकअप का काफी बेहतरीन है। Moto G34 5G को चार्ज होने में 1 घन्‍टे से भी कम का टाइम मिलता है।

Moto G34 5G का प्राइस

इस मोबाइल की सबसे खास बात ये ही है कि ये आपको बेहद ही सस्‍ते में मिल रहा है। इस स्‍मार्टफोन का बेस प्राइम 10,999 रूपये है जिसमे आपको 4GB RAM मिलती है। इसके अलावा अगर 8GB RAM का Moto G34 5G लेना है तो आपको 11,999 रूपये खर्च करने पड़ेगे। इस मोबाइल को आप सीधे आनलॉइन मोटोरोला की वेबसाइड पर जाकर खरीद सकते हो। ये फोन आपको अमेजन और फ्लिप कार्ड जैसी वेबसाइड पर भी मिल जायेगा।

Read Also: 5 जबरदस्त 5G स्मार्टफोन पाए केवल 20,000 रुपया के अंदर

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस मोबाइल के बारे में डिटेल में पता चल गया होगा। तो अगर आप एक पॉवरफुल और सस्‍ता 5G स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते है। तो आप इस मोबाइल को खरीद सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here