Asus ROG Phone 8 : अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो ये खबर खास आपके लिए है। gaming smartphone की दुनिया दुनिया भर में फेमस मोबाइल कम्पनी Asus ने इस साल एक नया गेमिंग मोबाइल लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। Asus के इस नये Gaming smartphone का नाम है Asus ROG Phone 8।
इस स्मार्टफोन में कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलने वाले है। जो आपके gaming experience को बहुत ही बेहतरीन बना देंगे। इस स्मार्ट को गेमर को ध्यान में रखकर ही बनाया गया है। अगर आपको आप इस मोबाइल की details जानना चाहते है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढे। इस लेख में हम आपको इस Smartphone के बारे में डिटेल में बताने वाले है।
Asus ROG Phone 8 के मेन फीचर्स
Feature | Specification |
---|---|
Launch Date | January 9, 2024 |
Display | 6.78-inch AMOLED, Full HD+ resolution, 165Hz refresh rate |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 23 chipset |
RAM | 12GB or 16GB |
Storage | 512GB or 1TB internal storage |
Battery | 5,500mAh with fast charging support |
Camera Setup | Triple Rear Camera: 50MP main sensor, 13MP ultra-wide, 32MP telephoto |
Front Camera | 32MP |
Display Protection | Corning Gorilla Glass Victus 2 |
Display Features | HDR10 support |
Operating System | IOS |
Other Features | Slim design, Triple camera setup, Fast charging, Gaming-focused features |
Availability | Launching in India on January 9, 2024 |
Asus ROG Phone 8 की Screen Quality है बेहद शानदार
Asus ROG Phone 8 की स्क्रीन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच की एमोलेड स्क्रीन है जो फुल एचडी रेजॉल्यूशन के साथ आएगी।
इस स्मार्टफोन का processor होगा बेहद पॉवरफुल
गेमिंग फोन में डिस्प्ले के बाद सबसे जरूरी चीज उसमें मिलने वाले प्रोसेसर और रैम सपोर्ट होता है। रिपोर्ट के मुताबिक आसुस के इस गेमिंग स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 23 chipset होने की उम्मीद है। बता दें कि यह क्वालकॉम का सबसे नया और सबसे शक्तिशाली स्मार्टफोन चिपसेट है। इस चिपसेट के साथ कंपनी इस फोन में 12GB या 16GB तक रैम, और 512GB या 1TB तक का इंटरनल स्टोरेज दे सकती है।
- Asus लॉच करने वाला है एक बेहद ही पॉवरफुल गेमिंग स्मार्टफोन
- Asus के इस नये स्मार्टफोन का नाम Asus ROG Phone 8
- इस फोन की बैटरी भी है बेहद पॉवरफुल
- इस स्मार्टफोन की कीमत होगी 91,500 रूपये
फोन का कैमरा सेटअप भी है जबरदस्त
इस गेमिंग स्मार्टफोन का कैमरा भी काफी बेहतरीन है। इसका में 50 Mp का कैमरा है। जिसका Sony IMX890 का सेंसर लगा हुआ है जो 13MP
के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, और 32MP के एक टेलीफोटो लेंस की क्वालिटी देती है। इसके अलावा अगर इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात की जाये तो इसका फ्रंट कैमरा 32 MP का, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इस्तेमाल होगा।
फोन की बैटरी भी है बेहद पॉवरफुल
इसके अलावा आसुस का यह फोन जबरदस्त फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है जो कि काफी ज्यादा पॉवरफुल है
कब लॉन्च होगा Asus ROG Phone 8
Asus अपने इस नए गेमिंग स्मार्टफोन को 9 जनवरी के दिन भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी का मुताबिक यूजर्स 9 जनवरी को आसुस के आधिकारिक वेबसाइट, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शाम 4:30 बजे इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग देख सकते हैं। Asus ने अपने पोस्ट में एक लिंक भी शेयर किया है, जिसे सेव करके यूजर्स इस फोन के लॉन्च की Live Streaming को देख पाएंगे।
इसके अलावा Asus ने अपने इस पोस्ट में एक promotion Video भी share किया है, जिससे Phone के बारे में भी जरूरी जानकारी मिल रही है।
इस लेख का पूरा पढ़ने के बाद आपको इस स्मार्टफोन के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। तो अगर आप गेमर है तो आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के बारे में सोच सकते है।