WhatsApp New Update: अगर अगर उन लोगो में से हो जो वॉट्सअप पर इमोजी या स्टिकर के जरिये अपनी फीलिंग्स को अपने दोस्तो के बीच शेयर करते है। तो ये खबर खास आपके लिए है। वॉट्सऐप ने अभी हाल ही में एक अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के मुताबिक अब आप वाट्सएप पर खुद का स्टिकर भी बना सकते है। खुद का स्टिकर बनाने के लिए वाट्सअप पर अब आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा।
आप अपने खुद का स्टिकर बनाने के लिए वाट्सअप की गैलरी में से किसी भी तस्वीर को चुन सकते है। अगर आप वाट्सएप की इस नई अपडेट के बारे में और जानना चाहते है। तो इस लेख को पूरा जरूर पढ़े। इस लेख में हम आपको वाट्सएप की इस नई अपडेट के बारे में डिटेल में बताने वाले है।
Third Party App की जरूरत को कम करेगा WhatsApp का ये नया अपडेट
वॉट्सऐप में अब आप स्टिकर के जरिए अपने दोस्तों से बातचीत करते हुए और त्योहार की शुभकामनाएं भेजते हुए अपने बनाए गए स्टिकर् को शेयर कर सकते हैं। नई अपडेट के साथ, वॉट्सऐप ने आपको खुद के स्टिकर बनाने का ऑप्शन भी दिया है, इसके लिए आपको किसी भी तस्वीर को स्टिकर बनाने के लिए गैलरी से चुनने की सुविधा है।
Read Also: ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो तुरंत जान ले WhatsApp के ये तीन सेफ्टी टिप्स
यह नया फीचर तीसरे पार्टी ऐप्स की आवश्यकता को कम करेगा और वॉट्सऐप में ही स्टिकर्स बनाने की सुविधा देगा।
- वाट्सएप के नये अपडेट से अब खुद का स्टिकर बनाना भी हुआ सभंव
- अब वाट्सअप पर मिलेगा खुद का स्टिकर बनाने का विकल्प
- थर्ड पार्टी एप की जरूरत को कम करेगा वाट्सएप का ये नये अपडेट
- अभी सिर्फ iOS पर लेकिन जल्द ही android पर भी करेगा काम
अभी सिर्फ iOS पर काम करेगा वाट्सएप का ये अपडेट
इस नए अपडेट में, iOS बीटा टेस्टर्स को चैट के दौरान भेजे गए स्टिकर्स को एडिट करने का विकल्प भी मिला है और एक नए ऑप्शन ‘Create your Own’ के रूप में पेश किया गया है। इससे उपयोगकर्ता अपनी चयनित तस्वीर से स्टिकर बना सकते हैं और उसे एडिट भी कर सकते हैं।
Read Also: Whatsapp Policy का उल्लंघन करने पर देश भर में 71 लाख Accounts बैन
वाट्सअप के इस नये फीचर की वजह से यूजर्स को अब किसी तीसरी थर्ड पार्टी एप्स की जरूरत नही पड़गी। अब आप वाट्सएप पर पर भी अपने खुद का स्टिकर बना सकेंगे।
इस अपडेट को अभी iOS यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। है, लेकिन जल्द ही यह अपडेट एंड्रॉइड यूजर्स के लिए available होने वाला है।
इसके अलावा, एक और नई फीचर के रूप में, वॉट्सऐप ने iOS बीटा टेस्टर्स के लिए ‘अपीयरेंस’ सेक्शन को शामिल किया है, जिससे users अपने मूड के हिसाब से वॉट्सऐप के मेन कलर को बदल सकते हैं।
यह फीचर यूजर्स को अपने अनुभव को express करने के लिए एक नया तरीका देता है। हालांकि, यह फीचर अभी केवल बीटा टेस्टर्स के लिए है और जल्द ही एंड्रॉइड users के लिए भी available हो सकता है।
इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको वाट्सएप के इस नये अपडेट के बारे में जानकारी मिल गई है। हमे पूरी उम्मीद है कि ये जानकारी फ्यूचर में आपके काफी काम आने वाली है।