Meta के स्वामित्व वाली मशहुर Messaging App Whatsapp ने अपनी नीति के उलंल्घन के चलते भारत में 71 लाख से अधिक Watsapp Account को प्रतिबंधित कर दिया है। कंपनी ने हाल ही में जारी की गई अपनी मासिक रिपोर्ट में यह खुलासा किया है।
19 लाख Account सक्रिय तौर पर बंद
Whatsapp Messaging App ने भारतीय उपयोगकर्ताओं की शिकायतों और Report पर बड़ी कार्रवाई करते हुए यह Account प्रतिबंधित किए हैं। इनमें से 19 लाख से अधिक के खिलाफ सक्रिय तौर पर कार्रवाई अम्ल में लाई गई है। तथा यह Accounts सक्रिय रूप से बैन कर दिए हैं।
नीति उल्लंघन की उपयोगकर्ता रिपोर्ट मिलने से पूर्व ही की गई कार्रवाई
असल में कंपनी ने अपनी नीति उल्लंघन उपयोगकर्ता रिपोर्ट मिलने से पहले ही 19 लाख से अधिक खातों पर सक्रिय रूप से प्रतिबंध लगाया है जबकि कुल 71 लाख खाते प्रतिबंधित किए गए हैं।
नवंबर में मिली थी 8000 से अधिक शिकायतें
दरअसल कंपनी के हवाले से जारी की गई जानकारी के मुताबिक लोकप्रिय Messaging App Whatsapp को उपयोगकर्ताओं के द्वारा नवंबर माह में 8841 शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनमें से 6 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है। तथा Grievance Appellate tribunal के 8 आदेशों की पालना करते हुए भी यह बड़ी कार्रवाई की है।
केन्द्र ने लॉंच की है शिकायत अपीलीय समिति
देश भर में Whatsapp के 500 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं। जिनको सशक्त बनाने के मकसद से केन्द्र ने शिकायत अपीलीय समिति लॉंच की है। जो Whatsapp पर कंटेट तथा उपयोगकर्ताओं के अन्य मुद्दों के संबंध में पैदा होने वाली चितांओ के निवारण से संबंधित है।
Watsapp ने कहा विशेषज्ञों की टीम भी बनाई गई है
Whatsapp द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के अनुसार Whatsapp ने विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार कर टीम भी बनाई है। जो कानून प्रवर्तन तथा ऑनलाइन सुरक्षा के मद्देनजर टीम गठित की गई है। कंपनी ने पैनल में इंजीनियरों, Data Scientist और विशेषज्ञों को शामिल किया गया है।
Email के माध्यम से की जाती है शिकायत
दरअसल Whatsapp के स्वामित्व वाली मेटा कंपनी को उपयोगकर्ताओं द्वारा Email अथवा Post के माध्यम से शिकायत की जा सकती है।
Grievance Appellate tribunal ने दिए थे 8 आदेश
Whatsapp ने Grievance Appellate tribunal के 8 आदेशों को भी कार्रवाई का आधार बनाया है। कंपनी ने पिछले साल नंवबर माह के दौरान यह कार्रवाई की है। जिसमें कुल 7196000 Accounts को प्रतिबंधित किया गया है।
Whatsapp ने नए IT नियम 2021 के आधार पर की कार्रवाई
दरअसल Meta के स्वामित्व वाली Massaging App Whatsapp ने नए IT नियम 2021 को ना मानने पर कुल 7196000 Accounts को नवंबर 2023 में प्रतिबंधित किया है। नवंबर माह में Meta ने Facbook से एक करोड़ 83 लाख तथा Instagram से 47 लाख आपत्तिजनक कंटेट को भी हटाया है।
Watsapp chat