Honor का जबरदस्त 5G फोन आया मार्केट में, वो भी 108MP कैमेरा और 5800mAh की बैटरी के साथ

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

Honor एक चाइनीज कंपनी है जिसने हाल ही में एक नया स्मार्टफोन Honor X50 GT 5G मार्केट में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में आपको बेहतरीन कैमरा क्वालिटी मिलती है जो की है 108MP। इसके साथ ही 5800mAh की बैटरी और 35W की चार्जिंग भी मिलेगी।

आपको हम इस पोस्ट में honor X50 GT 5G से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले है। इस फोन की कीमत से लेकर इसकी सारी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बताएंगे।

Honor X50 GT 5G smartphone

आपको बता दें कि अभी इस फोन को चीन में लॉन्च लिया गया है। Honor की ही कंपनी ने पिछले साल Honor X40 GT मार्केट में लॉन्च किया था। यह फोन मार्केट में काफी अच्छा चला था इसलिए दुबारा इसी का नया मॉडल जल्द ही मार्केट में धूम मचाने आ रहा है। नीचे हमने इसके फिचर्स के बारे में बताया है।

BrandHonor
Model NameX50 GT
Operating systemAndroid v13
RAM12GB
ROM256GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1
Network type5G
SIM TYPEDual sim
Rear camera108MP + 2MP
Front camera8MP
Expandable StorageNo
Display6.78 inch

Features of Honor X50 GT 5G smartphone

अब आपको हम इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

  • आपको यह फोन 12GB RAM और 256GB ROM के साथ मिलती है।
  • बात की जाए इसके डिस्प्ले की तो इस फोन में आपको 6.78 इंच का डिस्प्ले मिलता है।
  • इस फोन में आपको ड्यूल कैमरा मिलता है। जिसमें Rear camera 108MP का होता है। वही front camera 8MP का होता है।
  • इस फोन में आपको 5800mAh बैटरी जिसको 35W चार्जिंग सपोर्ट मिला हुआ है। इसका मतलब है कि इसकी काफी फास्ट चार्जिंग होगी।
  • आपको यह स्मार्टफोन 2 कलर के ऑप्शन में मिलेगा। एक मिडनाइट ब्लैक और दूसरा स्टार विंग गॉड ऑफ वॉर कलर में।

कितनी कीमत है इस स्मार्टफोन की

  • बात की जाए इस honor X50 GT 5G फोन की कीमत की। तो चीन के करेंसी के हिसाब से 2,199 युआन है। यानी कि भारत में इसकी कीमत तकरीबन 25,600 रुपये होगी।
  • इस स्मार्टफोन के अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से इसकी कीमत अलग-अलग है। जैसे 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 25, 600रुपया है। वहीं इसके दूसरे वेरिएंट 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वाले की कीमत 2,399 युआन है। यानी कि भारत में इस वेरिएंट की कीमत तकरीबन 27,900 रुपया की होगी।
  • बात की जाए इसके तीसरे वेरिएंट जो की 16GB RAM + 512GB है। चीन की करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत 2599 युआन है। यानी कि भारत में इसकी कीमत 30,200 रुपया होगी। इसके अलावा इसका एक और वेरिएंट है जो की 16GB RAM + 1TB है। इस वेरिएंट की कीमत 2899 युआन है और भारत के करेंसी रुपया के हिसाब से तकरीबन 33, 700रुपया होगी।
  • आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन के प्री ऑर्डर तकरीबन 4 जनवरी से शुरू होंगे। साथ ही इस फोन पर 9 जनवरी से सेल भी शुरू होने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here