आधार कार्ड के प्रमाण पत्र के तौर पर प्रयोग होने वाला बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है। दअसल भारत में सितंबर 2010 से आधार कार्ड की शुरूआत हुई थी। उस वक्त आधार केन्द्रों पर लम्बी लाईन लगती थी। अधिकतर लोगों के आधार कार्ड में पहली फोटो अजीब सी आई हुई है। अगर आपने उसको अभी तक Change नहीं किया है तो इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं फोटो Change करने का तरीका….
UIDAI द्वारा Unique Identification Number
UIDAI के द्वारा भारत में यहां के लोगों को 12 अंको का unique identification number जारी किया जाता है। आधार नंबर में व्यक्ति के Biometric Data, नाम, घर का पता, आयु समेत कई जानकारी होती हैं। इसका उपयोग हम ID Proof के तौर पर करते हैं।
अहम दस्तावेज है आधार
देश भर में आधार लागू है। आज के समय में यह सबसे अहम दस्तावेज है। यहां तक की बैंक में खाता खुलवाने, जमीन की खरीद-फरोख्त करते समय या अन्य किसी भी प्रकार की कार्यवाही के दौरान पहचान के तौर पर आधार की जरूरत पड़ती है।
फोटो को आनलाईन कर सकते हैं Change
आधार कार्ड की पुरानी फोटो को online बदला जा सकता है । इसके लिए सबसे पहले आपको UIDAI की website पर जाना होगा। जो जानकारी आधार बनवाते समय दर्ज करवाई गई थी उसे online change किया जा सकता है। बायोमीट्रीक तथा अन्य औपचारिकताओं के लिए नजदीकी आधार केन्द्र पर जाकर updation करवाई जा सकती है।
घर बैठे कर सकते हैं आवेदन फार्म Download
आधार में फोटो change करने के लिए घर बैठे आवेदन फार्म UIDAI की website से आसानी से downlod किया जा सकता है। इसके बाद इसमें दिए गए कॉलम भर के आपको अपने नजदीकी आधार केन्द्र में जाना होगा। जहां आपकी Biometric सत्यापन की जाएगी। और आपका फोटो change कर दिया जाएगा।
Update शुल्क भी है कम
UIDAI ने आधार में फोटो या अन्य किसी जानकारी को दुरूस्त करने अथवा update करने के लिए 100 रूपये शुल्क तय किया हुआ है। आपको आधार केन्द्र पर यह शुल्क अदा करना होगा।
प्रक्रिया पूर्ण होते ही मिलेगा URN Number
आधार केन्द्र पर यह प्रक्रिया पूर्ण होते ही आपको UIDAI की तरफ से URN Number दिया जाता है। जो आधार केन्द्र का ऑपरेटर आपको प्रिंट slip से साथ निकाल कर दे देगा। अपने इस URN Number की सहायता से आप अपने बदलाव की request को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
Appointment लेना भी है आसान
अगर आप आधार केन्द्र पर जाने से पूर्व ही Appointment लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको https://appointments.uidai.gov.in/ पर जाना होगा। जहां 50 रूपये अदा कर Appointment लें सकते हैं। आधार कार्ड में अपडेशन हो जाने के बाद आप अपने आधार कार्ड को UIDAI की website से DOWNLOD कर सकते हैं।
Aadhar card me photo change