दोस्तों 2023 में WhatsApp में कुछ अच्छे फीचर्स लॉन्च करने के बाद लोगों की जिंदगी का काफी आसान बना दी थी। कुछ नए फीचर जैसे की 32 लोगों का ग्रुप वीडियो कॉल, स्क्रीन शेयरिंग, हाई क्वालिटी वीडियो और भी बहुत कुछ। लेकिन क्योंकि यह फीचर सारे 2023 में ऑलरेडी लॉन्च हो चुके हैं WhatsApp लेकर आ रहा है 2024 में कुछ नए फीचर्स।
अकॉर्डिंग टू अपडेट्स फ्रॉम WABetaInfo, हम लोगों को तीन (three) नए Features (upcoming) WhatsApp की मैसेजिंग सर्विसेज में मिलेंगे। चलिए जानते कौन से नए फीचर्स होंगे और उनसे क्या आसान होगी आपकी लाइफ।
WhatsApp Three Upcoming Features in 2024
- Share Status Update to Instagram
- Share Music on Video Call
- Username
इंस्टाग्राम पर स्टेटस अपडेट शेयर करना
Meta आपको अलाउ करेगा cross-platform posting and sharing. उदाहरण के तौर पर आप सेम रील इंस्टाग्राम और फेसबुक पर एक साथ कर सकते हैं। न केवल आप रील बल्कि आप कोई भी Thread पोस्ट कर सकते हैं अपनी इंस्टाग्रामकी स्टोरी पर वह भी सिर्फ एक सिंगल तप और सेंड मैसेज फ्रॉम Instagram to Facebook. यह फीचर फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अच्छा वर्क करता है लेकिन WhatsApp मैं अभी cross-platform sharing नहीं चालू हुई है।
हालांकि यह क्रॉस प्लेटफॉर्म शेयरिंग जल्दी ही व्हाट्सएप के नए फीचर मैं शुमार होगा। जिसमें आप व्हाट्सएप स्टोरी इंस्टाग्राम स्टोरी में भी लगा सकेंगे वह भी एक सिंग्लेटप से। एक और चीज जो इस फीचर में आएगी वह यह है कि आप कभी भी यह cross-platform sharing इनेबल और डिसएबल कर सकेंगे।
वीडियो कॉल मे म्यूजिक ऑडियो शेयर करना
अब आप शेयर कर पाएंगे म्यूजिक ऑडियो वह भी वीडियो कॉलिंग के दौरान। इस नए फीचर के साथ आप न केवल ऑडियो बल्कि अपनी स्क्रीन भी शेयर कर पाएंगे वीडियो कॉलिंग करते हुए। इस फीचर्स से आपको बेटर मीडिया कोलैबोरेशन करने का मौका भी मिलेगा। इस फीचर का सही इस्तेमाल समझे तो अब आप अपने दोस्तों के साथ मूवीज, टीवी शोस बड़ी आसानी से देख सकते हैं।
जल्द आ रहे है व्हाट्सएप यूजरनेम
जैसे आप इंस्टाग्राम पर अपना यूजर नेम बना सकते हैं ठीक उसी तरह अब आप व्हाट्सएप पर भी यूजर नेम बना सकेंगे। मेटा कै इस नई अपडेट में व्हाट्सएप आपको एक यूनीक यूजर नेम बनाने के लिए अलाउ करेगा। व्हाट्सएप पर सबसे बड़े कॉम्पिटिटर टेलीग्राम भी यह फीचर उसे करता है। यह फीचर आपको एलाऊ करेगा बिना व्हाट्सएप नंबर दिए किसी से बात करने का। आपको बस अपना व्हाट्सएप का यूजर नेम शेयर करना है और वह आपको आराम से मैसेज करके बात कर सकेंगे।
निष्कर्ष
जैसा कि हम सभी जानते हैं व्हाट्सएप एक हाईली रेटेड मैसेजिंग एप है कंपनी नेइसके लिए काफी सारी सिक्योरिटी फीचर्स का भी इंतजाम किया है अपनेनई अपडेट में। Password reminder जैसे फीचर्स बहुत जल्द व्हाट्सएप 2024 के अपडेट में आपको देखने को मिलेंगे। यह पासवर्ड रिमाइंडर वाला फीचर एलाऊ करेगा आपकी चैट्स, डाटा को पासवर्ड प्रोटेक्ट करने में वह भी 64-digit इंक्रिप्शन की के साथ।