चीन में अपने शुरुआती लॉन्च के साथ पिछले साल Xiaomi ने अक्टूबर 2023 में चीन में एक नए यूजर इंटरफेस, HyperOS का ऐलान किया था। बता दें कि Xiaomi ने यह नया ओएस एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है, यह अपनी डिवाइसेज के पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए लॉन्च किया है। कंपनी द्वारा लॉन्च के दौरान, यह दावा किया गया है की इस साल के पहली तिमाही से यह ओएस Xiaomi, Redmi और POCO के डिवाइसेज में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया जाएगा। और माना जा रहा है कि इस लिस्ट में Redmi 12C सहित और भी कई बजट फोन शामिल हो सकते हैं।
Xiaomi द्वारा यह Redmi 12C के साथ ही साथ और भी कई फोन के लिए HyperOS रोलआउट का Update दिया जाने वाला है। बता दें कि कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर पोस्ट किया गया है, की चेंजलॉग के अनुसार, Redmi 12C में फिलहाल मौजूदा सॉफ़्टवेयर अपडेट में डिवाइस में बिल्ड नंबर 1.0.2.0.UCVINXM के अलावा हाइपरओएस का ऑप्शन भी शामिल है। इस अपडेट में सेफ्टी अपडेट और हाइपरओएस के कई नई सुविधाओं की सूची भी शामिल है।
@sunny1583 नाम के यूजर ने प्लेटफार्म X पर हाल ही में नए हाइपर ओएस फीचर से जुड़े चेंजलॉग का एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जो डिवाइस में लाइफ इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स को लाने का दावा करता है। नेचुरल कलर्स और इंट्यूटिव एनीमेशन के साथl इसमें आपको नया सिस्टम फ़ॉन्ट भी मिलने वाला है जो की मल्टीपल राइटिंग सिस्टम्स को भी संभाल सकता है। इसमें यह भी बताया गया है की, रियलिस्टिक एनिमेशन को दिखाने के लिए इसके वेदर ऐप को भी एक नया रूप दिया गया है। इसके अलावा बता दें कि, नोटिफिकेशन सिस्टम और सिस्टम सेटिंग्स में भी सुधार देखने को मिलेगा जो लेटेस्ट Android Security Patch की मदद से होगा।
Xiaomi HyperOS Update is Coming to More Smartphones Soon
हालांकि इस स्क्रीनशॉट में Xiaomi के नए ऑपरेटिंग सिस्टम, HyperOS Update के कुछ फीचर्स को हीं दिखाया गया है। लेकिन अगर Xiaomi हाइपरओएस को वाइडली लॉन्च करता है तो हम फोन पर कई नए Update और सुविधाओं को देख सकते हैं, जैसे की:
- यूआई: यह अपडेट आपको आईओएस के जैसा लॉकस्क्रीन, और डायनामिक-आइलैंड जैसा नोटिफिकेशन इंटरफ़ेस व कस्टमाइजेबल क्विक सेटिंग्स और विजेट्स भी देगा।
- परफॉर्मेंस में सुधार: हाइपरओएस के अपडेट के बाद आपको फोन के परफॉमेंस में सुधार देखने को मिल सकता है। जिसमे फास्टर बूट टाइम और ऐप्स के लिए बेटर मेमोरी मैनेजमेंट की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
- क्रॉस-डिवाइस कनेक्टिविटी: यह ओएस आपको अन्य फोन के साथ सीमलेस इंटीग्रेशन की सुविधा भी देने वाला है, जिसमे ऐप्स ट्रांसफर करना, क्लिपबोर्ड कंटेंट्स को शेयर करने के साथ ही साथ स्क्रीन मिरर करना भी शामिल है।
- एआई इंटीग्रेशन: यह ओएस एआई से जुड़ी सुविधाओं को भी पेश करने वाला है, जिसमे टेक्स्ट और इमेज जेनरेट करने के साथ ही साथ इमेज में से टेक्स्ट एक्सट्रेक्ट करने की सुविधा भी है।
Xiaomi ने इस हाइपरओएस के बारे में अन्य जानकारी देते हुए, यह बताया है की यह ह्यूमन सेंट्रिक ओएस Xiaomi के स्मार्टफोन, कारों और कई घरेलू प्रोडक्ट्स के इकोसिस्टम को एक साथ जोड़ता है। हाइपरओएस में एक नया इंटरफ़ेस भी है जो की लो लेवल रीफैक्टरिंग, प्रोएक्टिव इंटेलिजेंस, और क्रॉस एंड इंटेलिजेंस के साथ ही साथ एंड-टू-एंड सुरक्षा को सक्षम बनाता है।
यह हाइपरओएस एंड्रॉइड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (एओएसपी) और एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड है और बता दें कि इसमें स्टेबिलिटी और स्पीड सुनिश्चित करने के लिए के लिए यह ओपन-सोर्स Xiaomi वेला सिस्टम का उपयोग करता है।
हाइपरओएस के उपलब्धता की बात करें तो यह Xiaomi 13 Pro, 13 Ultra, Xiaomi 13, Xiaomi 13T, 13T Pro, Redmi Note 12, 12S, के साथ ही साथ Xiaomi Pad 6 और Poco F5 के अलावा कई अन्य डिवाइस पर भी उपलब्ध होगा।