Samsung Grand Republic Day Sale: Get up to 50% off on Smartphone

0
Samsung Grand Republic Day Sale
Samsung Grand Republic Day Sale

Samsung Grand Republic Day Sale: हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon और Flipkart पर चल रही रिपब्लिक डे सेल खत्म हुई है। बता दें कि ग्राहकों ने इस सेल का बेहद लुत्फ उठाया। हालांकि अगर आप इन सेल में शॉपिंग नही कर पाए तो निराश होने की जरूरत नहीं। क्योंकि अब सैमसंग ने अपनी शानदार रिब्लिक डे सेल की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस सेल में आप टीवी, एसी, स्मार्टफोन, रेफ्रिजरेटर और कई अन्य सैमसंग प्रोडक्ट्स को बड़े ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस सेल की डिटेल्स:

Samsung ग्रैंड रिपब्लिक डे सेल का लाभ उठाने से पीछे न हटें , कई ग्राहक इसके ऐलान के बाद से बेहद खुश हैं। इस सेल का फायदा उठाएं और गैलेक्सी स्मार्टवॉच, टैबलेट्स, वियरेबल्स, लैपटॉप, सैमसंग टीवी और दूसरे सैमसंग के कई डिजिटल अप्लायंस को सस्ते में खरीदें। इन सभी प्रोडक्ट्स को भारी डिस्काउंट के साथ कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट Samsung.com से खरीदा जा सकता है। और कई अन्य बेनिफिट्स पाने के लिए आप HDFC, ICICI और Axis बैंक का क्रेडिट व डे बिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं जिसमे आपको 22.5 परसेंट का कैशबैक मिल सकता है।

स्मार्टफोन पर पाएं 50% तक का डिस्काउंट

ग्राहक इस सेल में कई स्मार्टफोन पर 25 हजार रुपये तक की बचत भी कर सकते हैं। बता दें कि इस रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक, Galaxy A, Galaxy F, Galaxy S, Galaxy M और Galaxy Z सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल्स को 57 परसेंट तक के डिसोसंट के साथ खरीद सकते हैं। साथ ही साथ यूजर्स अगर Galaxy S24 की प्रीबुकिंग करते हैं तो उन्हें इस पर भी आकर्षक ऑफर भी मिलेंगे।

Galaxy S23 इस Grand Republic Day Sale में आपको मात्र 54,999 रुपये में मिलेगा। वहीं लैपटॉप की खरीद पर कंपनी द्वारा 46 परसेंट तक की छूट दी जा रही है। और गैलेक्सी टैबलेट, व कई वियरेबल और एक्सेसरीज पर भी 50 परसेंट तक के छूट का लाभ उठाया जा सकता है।

टीवी के साथ फोन फ्री

Samsung द्वारा ऐलान किए गए इस सेल में आपको टीवी पर भी डिस्काउंट मिल रहा है। जिसमे आप 15,250 रुपये तक बचा सकते हैं। बता दें कि सेल में Neo QLED और QLED टीवी पर कई तरह के स्पेशल गिफ्ट भी दिए जा रहे हैं। अगर आप सेल के दौरान रेफ्रिजरेटर खरीदते हैं तो आपको 52 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा कई टीवी मॉडल पर आपको 15,125 रुपये तक का एक्सचेंज बेनिफिट भी मिल रहा हैl और कंपनी माइक्रोवेव पर 45 परसेंट तक की छूट दे रही है।

कई फोन्स पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर

Samsung Grand Republic Day Sale में Galaxy S21F, S23, S23FE, Galaxy F14, Z Fold5, Z Flip5, Galaxy A15 5G, A34 5G, A54 5G, A25 5G, or Galaxy M34, M14, व Galaxy F34, के साथ ही साथ Galaxy M04 पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here