Get Notification or track WhatsApp Online and Offline activities

    10

    आप अपने दोस्तों से जरूर चैट या बाते करते होंगे व्हाट्सप्प पर| दोस्तों से व्हाट्सप्प पर चैट करने में काफी आनंद आता है| लेकिन हमें नहीं पता होता है कि हमारे कौन सा दोस्त ऑनलाइन है और कौन सा नहीं? हमें व्हाट्सप्प (WhatsApp) को खोल कर अपने दोस्त का चैट को खोल कर देखना पड़ता है कि वह अभी ऑनलाइन है या नहीं?

    लेकिन आप ये नहीं जान पाते होंगे, क्युंकि आप को ये नहीं पता होगा की आप कैसे जान पाएंगे कि आप का कौन सा दोस्त कब WhatsApp (व्हाट्सप्प) पर Online (ऑनलाइन) आया और कब (ऑफलाइन) Offline हुआ Notification प्राप्त करें|

    Get WhatsApp Online and Offline Notification

    व्हाट्सएप (WhatsApp) में आप के दोस्त आप को तभी ऑनलाइन देखते है जब आप अपने दोस्त का चैट खोल के देखते है| इस में अभी ऐसा कोई सुवद्या नहीं है, जिससे आप ये ट्रैक कर पाए की कौन ऑनलाइन आया बिना चैट खोले| लेकिन आप तब भी ये ट्रैक कर पाएंगे की आप का कौन सा दोस्त कब ऑनलाइन आया और कब ऑफलाइन गया, पर आप को इसके लिए एक एप्प को डाउनलोड करना होगा|

    एप्लीकेशन को डाउनलोड करने का लिंक निचे दिया हुआ है| आप उसपर टैप करके डाउनलोड कर सकते है| जब एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाये तो आप को उसे खोलना होगा| ऐप को खोलने के बाद आप को नेक्स्ट (Next) बटन पर टेप करना होगा और फिर Yes, I agree बटन पर टेप करना होगा फिर इस एप्प को परमिशन देना होगा| परमिशन देने के बाद आप को ऑनलाइन नोटिफिकेशन (Online Notification) का ऑप्शन इनेबल करना होगा|

    एक बार जब आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन का ऑप्शन इनेबल कर दे फिर आप को कोई एक नंबर को सेलेक्ट करना होगा, जिसका भी आप ऑनलाइन नोटिफिकेशन पाना चाहते है| नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आप को Done का बटन पर टेप करना होगा| अब जब भी आप का दोस्त व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन आएगा या ऑफलाइन होगा तो आप को नोटिफिकेशन मिलेगा| आप ये भी देख पाएंगे की वह कितना समय व्हाट्सप्प पर ऑनलाइन रहते है|

    10 COMMENTS

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here