Gateway क्या है, इसके प्रकार और कैसे काम करता है?

0
gateway kya hai

नमस्कार दोस्तों! क्या आप जानते हैं Gateway क्या है? अगर आपको पता है तो अच्छी बात है अगर नहीं तो मैं आपको बता दूं Gateway टेक्नोलॉजी भाषा में इसे बुलाया जाता है अगर इसे आसान भाषा में समझाया जाए तो हम लोग गेटवे को हर जगह अपने घर में देखते हैं जैसे कि हमारे घरों में Gate होता है।

उसी तरह नेटवर्किंग की दुनिया में गेटवे हो Gate के नाम से बुलाया था यह एक तरीके का Networking Devices होता है। यह एक तरीके का Network Junction की तरह काम करता है जैसे कि यह एक ऐसा नेटवर्क है जो किसी भी नेटवर्क के भीतर जाने के लिए या फिर उससे बाहर आने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

यह एक तरह का Node भी माना जाता है जोकि Stopping Point के नाम से भी जाना जाता है उसे हम एक Host Mode या फिर गेटवे कहते हैं। यह गेटवे नोट उस कंप्यूटर के हिस्से को कहा जाता है जिसका इस्तेमाल किसी बड़े कंपनी के नेटवर्क को या फिर ISP के Traffic और Bandwidth को बड़ी आसानी से Control और Manage करने का काम करता है।

दोस्तों अगर मैं आसान भाषा में आप को समझाऊं तो यही गेटवे एक तरीके का कंप्यूटर नेटवर्क की तरह Entrance होता है या एक ऐसा Point होता है जिससे कि नेटवर्क को Access किया जा सके यह एक Intre Operating सिस्टम होता है जिसकी क्षमता होती है कि वह बहुत सारे नेटवर्क को एक ही समय में मैनेज कर पाए। आइए गेटवे के बारे में और जानकारी जानते हैं।

गेटवे क्या है? – What is Gateway in Hindi

Gateway एक तरीके का हार्डवेयर डिवाइस होता है जो कि एक दरवाजे की तरह काम करता है जैसे कि हम सभी के घर में दरवाजा होता है हम उस दरवाजे का इस्तेमाल बाहर जाने के लिए और अंदर आने के लिए करते हैं उसी तरह गेटवे भी एक तरीके का दरवाजा होता है जो कि 2 नेटवर्क को आने और जाने की अनुमति देता है।

गेटवे नेटवर्क भी डिवाइस हो सकता है जैसे कि Router, Firewall, Server या फिर कोई और Devices हो सकता है जो कि ट्रैफिक को नेटवर्क में आने के लिए और जाने के लिए अनुमति दे सके यह बहुत ही आसान है समझने के लिए हम सभी के घरों में Wife होता है बस वही गेटवे कहलाता है।

Gateway एक ऐसा Network Node होता है जो कि दो नेटवर्क को आपस में जोड़ता है और वह जोड़ने का काम अलग-अलग Protocols को इस्तेमाल करके करता है जहां एक Bridge का इस्तेमाल किया जाता है वहीं पर दूसरी तरफ किसी समान प्रकार के नेटवर्क को जोड़कर इस्तेमाल किया जाता है।

इसी वजह से गेटवे के होने के वजह से दो नेटवर्क अच्छे से काम कर पाते हैं और वह अपने इंटरनेट सर्विस को आदान और प्रदान कर पाते हैं और दोस्तों मैं आपको बता दूं Gateways ही एक ऐसा साधन है जिसकी मदद से हम लोग Data को Back और Forth बड़ी आसानी से भेज सकते हैं। यह इंटरनेट बिल्कुल ही काम की चीज नहीं होती अगर हम गेटवे का इस्तेमाल ना कर रहे होते।

आज हम सभी के घरों में इंटरनेट मौजूद है तो कहीं ना कहीं इन सब के पीछे गेटवे का बहुत ही बड़ा हाथ है क्योंकि गेटवे डिवाइस की मदद से ही हम लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं और भी तरीके के नेटवर्क्स को हम इस्तेमाल कर पाते हैं गेटविक का होना हम सभी के लिए बहुत जरूरी मंच साबित होता है।

Gateway कैसे काम करते हैं?

Gateway क्या होता है यह तो मैंने आपको बता दिया अब मैं आपको बताता हूं कि आखिरकार गेटवे काम कैसे करता है। एक गेटवे ऑन बहुत सारे तरीकों में से एक है जिसके द्वारा हम लोग अपने डाटा को पूरे Web में Move करवाते हैं। यह अपने आप काम करता है यह गेटवे हमें बहुत से अलग-अलग नेटवर्क्स में जाने का अनुमति प्रदान करता है।

जिससे कि हम अपने इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि Email Send करना या Web Browsers को Open करना ऑनलाइन चीजों की खरीदारी करना ऑनलाइन से कुछ काम करना या फिर फिल्में देखना इन सभी में गेटवे का इस्तेमाल होता है और हम इन सभी का इस्तेमाल रोजाना अपने जीवन में करते हैं।

आप इसे ऐसे कह सकते हैं कि यह डिवाइस हमें Freedom, Information और इसके साथ साथ Convenience भी प्रदान करने का काम करता है जिससे हम लोग ऑनलाइन तरीकों से स्माल करते हैं क्या कभी आपने सोचा है कि आप जब एक मैसेज करते हो किसी को भी यही क्या फिर आप ऑनलाइन से अपने लिए कोई चीज खरीदते हो तो कैसे होता है वह सभी चीजें गेटवे के मदद से हो पाता है।

यह एक तरीके का ऐसा Data Communication Device कहलाता है जोकि प्रदान करता है हमें एक Remote Network किसने की Host Network से अलग अलग तरह की Connectivity होती है। यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जिसके लिए गेटवे Entry और Exit Point का काम करता है। यहां पर सभी नेटवर्क आपस में मिलते हैं और इंटरनेट का आदान-प्रदान होता है।

आमतौर पर अक्सर एक Router को अपने हिसाब से Configure किया जाता है एक गेटवे डिवाइस की तरह काम करने के लिए और यह कंप्यूटर नेटवर्क में किया जाता है सभी नेटवर्क एक बाउंड्री या फिर रेखा की जैसे होती है जिससे कि सभी कम्युनिकेशन जो भी Placed होते हैं नेटवर्क के द्वारा उन्हें बड़े ध्यान से Conduct किया जाता है उन सभी डिवाइस का इस्तेमाल करते हैं जो कि उसके साथ अटैच होता है जिसमें Switches और Routers भी शामिल होता है।

दोस्तों गेटवे को Implement किया जाता है Network के Boundary में जिससे कि वह सभी Data Communication को मैनेज कर सके जो कि Routed हो अंदरूनी और बाहर से उस नेटवर्क से और Packets को Routing करने को छोड़कर गेटवे में दूसरे इंफॉर्मेशन भी होते हैं जैसे कि Host की Networks Internal Paths और सीखी गई Path मैं अलग-अलग रिमोट नेटवर्क्स के हो सकते हैं।

दोस्तों अगर मैं आपको आसान भाषा में समझाऊं तो गेट पर एक तरीके का नोट होता है जो कंप्यूटर नेटवर्क में एक Stopping Point चलाता है। नाटक का जो एक से दो नेटवर्क को निकाल सके गेटवे की वजह से ही हम ऑनलाइन में सभी काम कर पाते हैं और हम बात करते-करते डाटा को भी भेज सकते हैं। इंटरनेट पर नोट एक स्टॉपिंग पॉइंट होता है जिससे गेट वेयर फास्ट नोट बोलते हैं।

गेटवे के प्रकार – Types of Gateway in Hindi

अब मैं आपको बताता हूं कि गेटवे के कितने प्रकार होते हैं दोस्तों गेटवे अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं और यह कई प्रकार से काम भी कर सकते हैं लेकिन गेटवे के कुछ मुख्य प्रकार हैं जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

Network Gateway

सबसे पहले मैं आपको बताता हूं कि नेटवर्क नेटवर्क क्या होता है यह सब से सम्मान प्रकार का गेटवे होता है जो कि अलग-अलग प्रोटोकोल वाले अलग नेटवर्क के बीच में इंटरफेस प्रदान करता है जब भी गेटवे शब्द का हम लोग प्रयोग करते हैं या फिर इस शब्द काम लोग इस्तेमाल करते हैं तो यह एक नेटवर्क गेटवे को ही Indicate करता है।

Cloud Storage Gateway

यह एक तरह के गेटवे होता है जो कि अलग-अलग क्लाउड स्टोरेज सर्विस AIP Call के साथ-साथ स्टोरीज Request का Translate करता है। यह ऑर्गेनाइजेशन को सार्वजनिक रूप से क्लाउड में माइग्रेट किए बिना निजी क्लाउड स्टोरेज को एप्लीकेशन में Integrate करने की अनुमति दे देता है।

Internet of Things Gateway

अगला प्रमुख गेटवे इंटरनेट ऑफ थिंग्स गेटवे होता है इस प्रकार की गेटवे में Iot Environment में Devices से सेंसर डाटा को एकत्र किया जाता है और क्लाउड नेटवर्क में भेजने से पहले डाटा को सेंसर Protocol के बीच में Translate किया जाता है।

(Voice Over Internet Protocol) Trunk Gateway

Voip गेटवे वॉइस ओवर ip Network के साथ पुराने टेलीफोन सर्विस उपकरण के साथ जैसे कि लैंडलाइन फैक्स मशीन इत्यादि के साथ अपना डाटा ट्रांसमिट करने की सुविधा प्रदान करता है।

Media Gateway

दोस्तों इस प्रकार के गेट पर में गिरवी टाटा को एक प्रकार के नेटवर्क के लिए आवश्यक Format से दूसरे के लिए आवश्यक Format में Insert करना पड़ता है।

Email Security Gateway

दोस्तों इस प्रकार के गेटवे नेटवर्क में गेटवे उन ईमेल के प्रशासन को रोकता है जो कंपनी के पॉलिसी के खिलाफ होते हैं या फिर उसके पॉलिसी को तोड़ने की कोशिश करने वाले बुरे इरादे से जानकारी प्राप्त करते हैं।

Gateway के फायदे

  • ज़ी टीवी का सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि यह सिक्योरिटी के मामले में बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है और काफी सुरक्षा प्रदान करता है।
  • दोस्तों गेटवे का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि अगर गेटवे ना होता तो हम आज इंटरनेट से कोई भी काम नहीं कर पाते।
  • गेटवे को कोई भी कहीं से भी Hack इच्छा फिर कॉपी नहीं कर सकता है और दोनों नेटवर्क रुक जाएंगे अगर यह चल नहीं पाया तो कोई भी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
  • इंटरनल नेटवर्क जो होता है वह पूरी तरह से ढका हुआ होता है इसका मतलब यह है कि कोई भी उस नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
  • गेटवे एक फोटो कॉल नेटवर्क होता है और यह प्रोटोकॉल पर नेटवर्क को सपोर्ट भी करता है।

FAQs

गेटवे का मतलब क्या होता है?

गेटवे एक तरीके का डिवाइस होता है जो दूसरे नेटवर्क को अंदर आने और बाहर जाने की अनुमति प्रदान करता है जैसे कि उदाहरण के तौर पर Router

गेटवे कितने प्रकार के होते हैं?

गेटवे के ढेर सारे प्रकार होते हैं लेकिन मुख्य आमतौर पर दो प्रकार के होते हैं पहला यूनिडायरेक्शनल और दूसरा बाय डायरेक्शनल।

गेटवे कैसे कार्य करता है?

जैसा कि मैंने आपको बताया गेट पर एक तरीका डिवाइस होता है जो दूसरे के नेटवर्क को आने और जाने की अनुमति देता है जिसकी वजह से हम लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं अगर गेटवे नहीं होता तो शायद ही हम लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस हाटेकर में Gateway क्या है, इसके प्रकार और कैसे काम करता है उसके बारे में पूरी जानकारी जाना मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपके भी मन में गेट पर से संबंधित सवाल थे तो मुझे आशा है कि आपको सारे सवाल के जवाब हमारे आर्टिकल के माध्यम से मिल गए होंगे। ऐसे और भी आर्टिकल को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here