ईवी की दुनिया में खत्म हुई एलन मस्क की बादशाहत, अब चीन की ये कम्पनी बनी ईवी किंग पिछले कई सालों से इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बिक्री में टॉप पर रहने वाली टेस्ला कंपनी अब दूसरे नंबर पर आ गई है। एलन मस्क की कंपनी को एक चीनी ईवी कंपनी बीवाईडी ने कारो की बिक्री के मामले में पछाड़ दिया है। अब इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बिक्री में चीन की यह कंपनी पहले पोजीशन पर आ गई है। चीन की इस कंपनी की इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों को दुनिया भर में पसंद किया जा रहा है।
ईवी के बाजार में टेस्ला से आगे निकली बीवाईडी
टेस्ला ने अभी जो हाल ही में अपना डाटा जारी किया है उसके अनुसार 2023 की चौथी तिमाही में इस कम्पनी ने तकरीबन 4,84,507 यूनिट्स की सेल की है। जो की एक अच्छा रिकार्ड हो सकता है क्योकि पिछली तिमाही के मुकाबले ये तकरीबन 11 फीसदी ज्यादा है।
लेकिन अगर इस सेल की तुलना चीन की बीवाईडी कम्पनी से की जाये तो चीन की इस कम्पनी ने इसी दौरान तकरीबन 5,26,409 यूनिट्स बेची है। जो कि टेस्ला से कही ज्यादा है। इसी वजह से टेस्ला अब ईवी गाडियो के बाजार में दूसरे नम्बर पर खिसक गई है।
ऐसा नही है कि केवल सेल में ही टेस्ला बीवाईडी से पिछड़ गई हो। गाडियो को बनाने के मामले में भी बीवाईडी ने टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। बीवाईडी का हेड ऑफिस चीन के Shenzhen में है। इस कम्पनी को चीन की सरकार का जबरदस्त सपोर्ट भी मिल रहा है।
चीन की सरकार अपने देश की इस ईवी कम्पनी को भरपूर मदद करती है। इसी वजह से इस कम्पनी ने काफी कम समय में काफी ज्यादा तरक्की कर ली है। ऐसा तब हो रहा है जब बीवाईडी कम्पनी अमेरिका में अपनी कारो को सेल नही कर रही है।
Electric Vehicles का बढ़ रहा है कॉम्पीटिशन
एलन मस्क की टेस्ला कम्पनी को बीवाईडी से सबसे ज्यादा कम्पटीशन यूरोपिये देशो में मिल रहा है। यूरोप में रहने वाले लोग टेस्ला के मुकाबले बीवाईडी की इलैक्ट्रिक कारो को ज्यादा पसन्द कर रहे है। बीवाईडी ने भी अपने ग्राहको को ध्यान में रखते हुए ऑल- इलेक्ट्रिक और प्लग-इन हाइब्रिड कारो को उत्पादन पहले से काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। इस वक्त चीन की ये कम्पनी दुनिया भर में बिजनेस का विस्तार कर रही है। यही वजह है कि ये कम्पनी लगातार टेस्ला को कड़ी टक्कर दे रही है।
पूरी दुनिया में बढ़ रही है ईवी कारो की मांग
ना केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में कच्चे तेल की कीमत बढ़ती जा रही है। ऐसे में अब लोग धीरे धीरे ईवी कारो की तरफ शिफ्ट हो रहे है। दुनिया भर में ईवी कारो की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ईवी कारो को ग्रीम एनर्जी के तैार पर एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। लगातार बढ़ती मांग की वजह से अब इस सेगमेंट में कम्पटीशन भी लगातार बढ़ता जा रहा है। अब कई नई कम्पनियां भी इस मॉर्किट में आ गई है। पिछले कुछ सालो से टेस्ला ईवी की दुनिया को रूल कर रही थी। लेकिन अब उसको बीवाईडी जैसी कम्पनियो से कड़ी टक्कर मिलने लगी है।
– इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बिक्री में मामले में बीवाईडी ने टेस्ला को पछाड़ा में चीनी कंपनी बीवाईडी के पीछे होने का सामना किया है।
– चीनी कंपनी बीवाईडी ने 2023 की चौथी तिमाही में 5,26,409 इकाइयों की बिक्री करके टॉप पर रहा
– टेस्ला ने इसी समय 4,84,507 इकाइयाँ बेची, जो पिछली तिमाही की तुलना में 11% ज़्यादा है, लेकिन इससे बावजूद दूसरे नंबर पर गिर गई है।
– बीवाईडी कंपनी को मिल रहा है चीनी सरकार का भरपूर समर्थन
चीनी कंपनी बीवाईडी ने तकरीबन 73% की ग्रोथ के साथ इलेक्ट्रिक कारें बेची हैं