Google Meet 3 New Features: गूगल हर साल अपने यूजर्स के लिए नए अपडेट्स और फीचर्स लेकर आता रहता है। इस साल गूगल मीट में और नए फीचर्स जोड़े गए हैं, जो AI संबंधित हैं और एक नया अनुभव देने वाले हैं। तो चलिए आज आपको Google Meet के तीन नए फीचर्स के बारे में बताते हैं जो अब इसे इस्तेमाल करने के एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देगा।
Google Meet Introduces 3 New Features
वीडियो इफेक्ट फीचर्स के साथ साथ हर एक यूजर के एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने के लिए गूगल ने और कई फीचर्स जोड़े हैं, तो चलिए जानते हैं:
- Video Effect Feature: यूजर्स अब गूगल मीट पर वीडियो इफेक्ट फीचर का इस्तेमाल करके वीडियो कॉल के दौरान अपने वीडियो पर फिल्टर, इफेक्ट या कोई स्टिकर, भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही साथ आप कॉल के दौरान इस फीचर के साथ अलग-अलग बैकग्राउंड भी लगा सकते हैं। इससे यूजर्स को गूगल मीट पर वीडियो कॉल करते समय एक बेहद ही मजेदार और नया अनुभव मिलेगा।
- Studio Lighting Feature: इस साल गूगल ने गूगल मीट पर एक नया स्टूडियो लाइटिंग फीचर भी इंट्रोड्यूस किया है। बता दें कि इस फीचर के मदद से आप वीडियो कॉल के दौरान ब्राइटनेस और लाइटिंग ठीक कर सकते हैं और उसके कलर को भी अपने जरूरत के मुताबिक बदल सकेंगे।
बता दें कि वर्कस्पेस एंटरप्राइज एड-ऑन के लिए यह फीचर डुएट AI के साथ मिलने वाला है। और इसका इस्तेमाल करने के लिए कंपेटिबल डिवाइस का होना आवश्यक है। फिलहाल, इस नए फीचर का इस्तेमाल केवल वेब यूजर्स ही कर पाएंगे, मोबाइल पर अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- Studio Sound Feature: कंपनी द्वारा स्टूडियो लाइटिंग फीचर के साथ- साथ ही स्टूडियो साउंड फीचर को भी जोड़ा गया है। बता दें कि गूगल मीट पर अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके इस फीचर की मदद से आप खराब क्वालिटी के ऑडियो में सुधार कर सकते हैं।
बता दें कि ब्लूटूथ हेडसेट इस्तेमाल करने वालो को भी इस इस फीचर को मदद से मीटिंग के दौरान ऑडियो अच्छी क्वालिटी में प्राप्त होगा। खबरों के अनुसार इस सुविधा का लाभ वेब यूजर्स 2 हफ्ते के बाद उठा सकते हैं जबकि मोबाइल यूजर्स को इसके लिए केवल एक हफ्ते का इंतजार करना होगा।