सैमसंग ने लॉन्‍च किया Samsung Galaxy A14 5G, प्राइस जान के हो जाओगे हैरान  

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

आजकल युवाओ के बीच लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन को लेकर काफी क्रेज नजर आता है। यही वजह है कि लगभग हर महीने कोई ना कोई कम्‍पनी अपना नया स्‍मार्टफोन लॉन्‍च कर रही है। अभी हाल ही में स्‍मार्टफोन बनाने वाली बेहद ही फेमस कम्‍पनी सैमसंग ने भारत में एक नया स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A14 5G लान्‍च किया है। ये स्‍मार्टफोन काफी बचट फ्रेन्‍डली है और इसकी कीमत सिर्फ 15,499 रूपये है। Samsung Galaxy A14 5G के फीचर भी कमाल के है। आइये अब हम आपको सैमसंग के इस लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताते है।

Samsung Galaxy A14 5G

  • कम-बजट मे में यूजर फ्रेंडली स्मार्टफोन है Samsung Galaxy A14 5G
  • Samsung Galaxy A14 5G की कीमत है सिर्फ 15,499 रूपये
  •  फ्लैगशिप गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह दिखता है ये मोबाइल
  • Samsung Galaxy A14 5G  में है 5000mAh बैटरी
  • इस मोबाइल में है 50MP प्राइमरी रियर कैमरा

Samsung Galaxy A14 5G के फीचर्स

FeatureSpecification
Display6.6-inch FHD+ (2408 x 1080 pixels), 90Hz refresh rate
ProcessorExynos 1330 chipset
StorageUp to 8GB RAM + 128GB internal storage
Camera (Rear)Triple setup – 50MP primary, 2MP macro, 2MP depth sensor
Camera (Front)13MP for selfie and video calling
Battery5000mAh with 15W charging support
ConnectivityDual SIM 5G, Wi-Fi, Bluetooth 5.2, USB Type C port, 3.5mm headphone jack
SecuritySide-mounted fingerprint sensor
Expandable StorageMicro SD card slot
Price15499

काफी attractive  है  Samsung Galaxy A14 5G का  डिजाइन

Samsung Galaxy A14 5G का डिजाइन बहुत आकर्षक है।  इसका डिजाइन कंपनी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी S23 सीरीज की तरह है।

Read Also: Sony ने लॉन्च किया Sony Xperia 1V 5G स्‍मार्टफोन, दमदार फीचर के साथ मार्केट.

Samsung Galaxy A14 5G की  Display

Samsung Galaxy A14 5G का 6.6 इंच का FHD+ PLS LCD डिस्प्ले है जो 1080×2408 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करता है। इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेशियो, और 90Hz तक की रिफ्रेश रेट का सपोर्ट  है, जो यूजर्स को अच्‍छा experience देता है। इसकी डिस्‍पले HDR10 सर्टिफिकेशन के साथ आती है जो फोन की brightness को काफी बेहतरीन बना देती है।

Samsung Galaxy A14 5G का कैमरा

Samsung Galaxy A14 5G में रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें f1.8 लेंस के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा, दो 2MP सेंसर्स भी हैं। प्राइमरी कैमरा में फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस होता है और लो लाइट में नाइट मोड का सपोर्ट करता है ।

फ्रंट कैमरा 13MP का है और इसमें भी शानदार शॉट्स कैप्चर करने की पॉवर है। वीडियो के लिए, यह फोन 50MP प्राइमरी सेंसर और फ्रंट कैमरा पर 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है, जो दोनों 30fps तक हो सकता है।

Read Also:24 GB RAM और दमदार प्रोसेसर के साथ बाजार में धुम मचाने आ रहा है.

Samsung Galaxy A14 5G  की परफॉर्मेंस

Samsung Galaxy A14 5G  में ऑक्टा-कोर, Exynos 1330 CPU और Mali-G68 MC4 GPU प्रोसेसर है। फोन में 8GB LPDDR4X रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज है, और एक और 8GB रैम वाला वेरिएंट भी उपलब्ध है।

Samsung Galaxy A14 5G की बैटरी

बैटरी की बात करें तो Samsung Galaxy A14 5G में 5000mAh की बैटरी है जो 15W की फास्ट चार्जिंग को समर्थन करती है। फोन में एलसीडी पैनल का उपयोग किया गया है जो पावर सेविंग की तरह काम करता है।

सिंगल चार्ज में यह फोन 14-15 घंटे का बैटरी बैकअप देता है, जबकि 70% ब्राइटनेस पर इसका बैटरी बैकअप 8-10 घंटे तक हो सकता है। मल्टीटास्किंग के साथ फोन में 9-10 घंटे का बैटरी बैकअप है।

तीन वेरिएंट्स में उपलब्‍ध है  Samsung Galaxy A14 5G

यह फोन तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिसमें 4GB + 64GB, 8GB + 128GB, और 6GB + 128GB शामिल हैं। कंपनी के अनुसार, यह कंपनी का सबसे बेहतरीन 5G स्मार्टफोन में से एक है।

इस लेख को पूरा पढने पढने के बाद आपको Samsung Galaxy A14 5G के बारे में डिटेल में बता चल गया होगा। हम उम्‍मीद करते है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपके काफी काम आयेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here