Sony Xperia 1V 5G: आजकल युवाओ में नये और लेटेस्ट स्मार्टफोन्स का काफी क्रेज है। यही वजह है कि स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनियां समय समय पर अपने नये स्मार्टफोन्स मार्किट में लॉन्च करती रहती है।
अभी हाल ही में sony ने भी एक नया 5G स्मार्टफोन मार्किट में लान्च किया है। सोनी के इस नये स्मार्टफोन का नाम Sony Xperia 1V है। इस मोबाइल में आपको कई नये फीचर देखने को मिलने वाले है।
ये मोबाइल काफी बजट फ्रेन्डली भी है और इसका बैटरी पैकअप भी काफी शानदार है। हम आपको इस मोबाइल के बारे में डिटेल में बताते है।
Sony Xperia 1V 5G specification
- मार्किट में आया नये और लेटेस्ट फीचर्स के साथ Sony Xperia 1V 5G smart fhone
- Sony Xperia 1V6.9 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले
- इस स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज
- Sony Xperia 1V 5G में है सेल्फी के लिए 54MP कैमरा
- इस स्मार्टफोन का बैटरी पैकअप भी है काफी दमदार
- इस स्मार्टफोन की कीमत है सिर्फ 12,999 रुपये है
Sony Xperia 1V 5G में आपको मिलेंगे ये खास features
Sony के इस नये स्मार्टफोन में आपको कई नये फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इस मोबाइल फोन का सबसे खास फीचर इसकी डिस्प्ले है। Sony Xperia 1V 5G में आपको 6.9 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी।। इसके अलावा अगर आप इस 5G स्मार्टफोन के स्टोरेज की बात करे तो इसमे आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है। इसका एक और वेरिएंट भी है जिसमे आपको 12 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज देखने को मिलता है।
Sony Xperia 1V 5G main features
Features | Details |
---|---|
Display | 6.9-inch Super AMOLED |
RAM | 8GB (256GB Storage variant) / 12GB (512GB Storage variant) |
Camera | 108MP Primary, 20MP Secondary, 54MP Front Camera |
Battery | 80000mAH |
Operating System | Not specified (most likely Android-based) |
Price | ₹12,999 |
Sony Xperia 1V 5G में है108MP का प्राइमरी कैमरा
सेल्फी के इस तौर में किसी स्मार्टफोन को ये देखकर भी खरीदा जाता है कि उस स्मार्टफोन का कैमरा कैसा है। जहा तक Sony Xperia 1V के कैमरे की बात है तो इस स्मार्टफोन में आपको 108 एमपी का कैमरा देखने को मिलता है। इसके अलावा इसका एक और कैमरा भी है जो तकरीबन 20 एमपी का है। इस स्मार्टफोन में खुद की सेल्फी लेने और वीडियो कॉलिग करने के लिए आपको 54एमपी का कैमरा मिलता है।
Sony Xperia 1V 5G की बैटरी भी है काफी दमदार
Sony Xperia 1V का बैटरी बैकअप भी काफी शानदार है। इस स्मार्टफोन में 80000mAH की बैटरी लगी हुई है। इस बैटरी का लाइफ काफी लम्बी है। आप कई सालो से इस मोबाइल को चला सकते हो।
Sony Xperia 1V 5G का price
अब बात करते है इस Sony Xperia 1V 5G की कीमत की। सोनी के इस बेहतरीन स्मार्टफोन को आप सिर्फ 12,999 रूपये में खरीद सकते हो। इसकी कीमत को और इसके दिये जा रहे फीचर्स को देखते कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन काफी सस्ता स्मार्टफोन है।
इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको Sony Xperia 1V के फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में पता चल गया होगा। अब ये फैसला आपको करना है कि आपको इस स्मार्टफोन को खरीदना है कि नही ।