Asus अपने ROG Phone 8 और 8 Pro को जल्द बाजार में पेश करने वाली है। मीडिया में आ रही जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को भारत सहित वैश्विक बाजार में अपने बेहद आकर्षक एवं दमदार Smartphone को पेश करने जा रही है। आइये इस लेख में जानते हैं Asus के ROG Phone 8 के बारे में.
Asus लैपटॉप के बाद Smartphone के बाजार में जमा रही धाक
दरअसल Asus लैपटॉप बाजार में खास पहचान बना चुकी है। अब कंपनी Smartphone के वैश्विक बाजार में दमदार पेशकश करने जा रही है। कंपनी अपने इस Smartphone को चीन के Smartphone बाजार में 16 जनवरी को पेश कर रही है।
6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ मिलेंगे आकर्षक Feature
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक Asus ROG Phone 8 और 8 Pro में कंपनी ने 6.78 इंच की Amoled डिस्प्ले दी है। जो फुल HD है। यह 120Hz के रिफ्रेस रेट के साथ बाजार में उपलब्ध होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि Device को कंपनी ने बेहद Powerful बनाया है। पूर्व गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि Asus ROG Phone 8 और 8 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर दिया है।
Gaming का रोमांच और शानदार अनुभव
Asus के इस Smartphone में Gaming का जबरदस्त रोमांच मिलने वाला है जो निंसदेह शानदार होगा। उम्मीद जताई जा रही है कि Asus ROG Phone 8 और 8 Pro में 16GB और 24GB RAM के साथ 512 GB से 1 TB तक की Storage Capacity देने वाली है।
Asus के Smartphone में मिल सकती है Flat Display के साथ 32MP Sensor की सुविधा
Asus ROG Phone 8 में जबरदस्त सेंसर देने जा रही है जो 32MP का होगा। Selfie Camera के साथ Centeral Punch Hole और Flat Display होने की संभावना की जा रही है। ROG Phone के दाईं और Power Butten Volume Control हैं जबकि बाईं तथा नीचे की ओर USB-C Port मिलने वाले हैं।
धुल और पानी प्रतिरोधी होगा ROG Phone 8,8 Pro
Asus के ROG Phone में 5500 MH की बैटरी तथा 65W Fast Charging मिलने की उम्मीद की जा रही है। कंपनी अपने इस फोन को IP68 Rating के साथ पेश करने जा रही है जो धुल और पानी प्रतिरोधी क्षमता के साथ होगा।
Rear camera है बेहद आकर्षक
Asus अपने ROG Phone 8 और 8 Pro के Rear Camera को बेहद शानदार बनाया गया है। फोन के शीर्ष पर पीछे के कोने पर एक आयाताकार Triple Camera इकाई है। Handset में Andriod 14 होने के संकेत मिल रहे हैं जो 5G Connectivity के साथ होने की उम्मीद जताई जा रही है।