Hyundai Creta Facelift Bookings Open: भारत में हुंडई की एक लहर सी दौड़ गयी है। भारत की दूसरी सबसे बड़ी ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने इस साल भी अपने ग्राहकों के लिए नई घोषणा की है। बता दें की हुंडई आने वाली 16 जनवरी को अपनी बेस्ट सेलिंग कार Creta का फेसलिफ्ट वर्जन, Creta Facelift लॉन्च करने वाली है।
कंपनी ने दर्शकों को लॉन्च से पह लेहीं Creta Facelift के एक्सटेरियर और इंटीरियर की झलक दिखा दी। कंपनी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर नई Creta की कुछ फोटो शेयर की गई हैं। Creta Facelift मौजूदा Creta का ही अपडेटेड वर्जन है। ख़बरों की माने तो शायद कंपनी द्वारा इसके पावरट्रेन में कोई नए बदलाव नहीं किए जाएंगे।
Hyundai Creta Facelift में क्या बदलने वाला है ?
कंपनी द्वारा दिखाई गई झलक में यह साफ दिख रहा है की नई क्रेटा फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ खास बदलाव किए गए हैं। इस कार का डिज़ाइन पुराणी क्रेटा से हटकर होने वाला है और यह स्पेशियस केबिन के साथ आने वाली है। इसमें आपको प्रीमियम इंटीरियर भी देखने को मिलने वाला है। कहा यह भी जा रहा है की, नई क्रेटा फेसलिफ्ट में ज्यादा आधुनिक फीचर्स मिलने वाले हैं और साथ ही साथ इसमें सेफ्टी के लिहाज से भी काफी ध्यान दिया गया है।
7 वेरिएंट्स में मिलने वाली है Hyundai Creta Facelift
बता दें की Hyundai Creta Facelift में 7 वेरिएंट्स (E, EX, S, S(O), SX, SX Tech, SX (O)) लॉन्च होंगे। साथ ही साथ यह कार 6 मोनोटॉन और 1 डुअल टोन कलर के ऑप्शन में मिलने वाली है। बता दें की कंपनी द्वारा इस कार की बुकिंग खोल दी गई है।
क्या है Hyundai Creta Facelift का बुकिंग अमाउंट ?
कंपनी द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार आप इस कार की बुकिंग 25000 रुपए की शुरुआती कीमत में करा सकते हैं। आप इसे Hyundai की किसी डिलरशिप या किसी भी शोरूम से बुक कर सकते हैं। आपको बता दें कि बीते 8 सालों से मिड साइज SUV सेगमेंट में Hyundai Creta सबसे बेस्ट सेलिंग कार बनी हुई है।
Hyundai Creta Facelift में क्या है नया?
खबरों की माने तो नई Creta के फ्रंट लुक में काफी हद तक बदलाव किए गए हैं। नई क्रेटा में Radiato Grill मिलने वाला है। इसके साथ हीं इसमें LED DRLs और Quad beam LED हेडलैम्प्स भी मिलेंगे।कंपनी की ओर से जारी किए गए खबर की माने तो इसके इंटीरियर में आपको एडवांस हाई टेक फीचर्स मिलने वाले हैं।
इस कार में 1.5 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल, और 1.5 लीटर का MPi Petrol के साथ ही साथ 1.5 लीटर का डीजल इंजन ऑप्शन मौजूद है। नई क्रेटा में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ कई तरह के नए सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे।