Google फोटोज से Delete हुई 12 साल पुरानी फोटो ऐसे लाये वापस

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

आजकल के दौर में सेल्‍फी लेने का शौक लगभग हर किसी को है। लोग सेल्‍फी या फोटो तो क्लिक कर लेते है। लेकिन कभी कोई बहुत ही जरूरी फोटो आपके फोन में गलती से डिलीट हो जाती है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि आप अपने गूगल फोटोज में डिलीट किये गये फोटो को दोबारा कैसे रिकवर कर सकते है।

सभी एंड्रॉयड फोन में होता है गूगल एप

 

आपको बता दे कि लगभग सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटोज एप पहले से ही मौजूद होता है। गूगल फोटोज गूगल का एल्बम है जिसमें आपको बैकअप और रिस्टोर के दोनों ऑप्शन होते हैं।

अगर आपके गूगल फोटोज की जानकारी है तो आपको पता होगा कि गूगल फोटोज में आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते हो। यहा आपको कुछ एक्‍ट्रा फीचर भी मिलते है जिसके लिए आपको कुछ पैसे भी पे करने होते है। चलिये अब आपको बताते है कि आप गूगल फोटोज में अपने डिलीज हुए फोटो को दोबारा से कैसे रिकवर कर सकते है।

डिलीट हुई फोटो को ऐसे करे रिकवर

 

अगर आपने या आपके घर में किसी बच्‍चे ने आपकी कोई बहुत ही यादगार फोटो गूगल फोटोज से डिलीज कर दी है। तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। इसके लिए बस आपको गूगल फोटो की एप्‍लीकेशन को खोलना है। जब आप इस ऐप को ओपन करोगे तो आपके सामने trash या bin का एक आप्‍शन दिखाई देगा।

Read Also: AMOLED Display की इन 4 कमियो के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए

  • गूगल फोटोज एप का उपयोग सभी एंड्रॉयड फोन में आसानी से किया जा सकता है, जिसमें बैकअप और रिस्टोर के ऑप्शन शामिल हैं।
  • डिलीट हुई फोटोज को वापस लाने के लिए गूगल फोटोज एप के “Trash” या “Bin” ऑप्शन का उपयोग करें।
  • फोटोज को रिकवर करने के लिए आपको ट्रैश में जाकर डिलीट हुई फोटोज को सिलेक्ट करना होगा।
  • गूगल फोटोज की एक्‍टिव डाटा बैकअप एक्टिव रखें, जिससे आप अपनी डिलीट हुई फोटोज को हमेशा रिकवर कर सकें।
  • आपको गूगल फोटोज के फीचर का सही तरीके से उपयोग करने से आपको अपनी फोटोज को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।

जब आप इस ऑप्‍शन पर क्लिक करोगे तो आपको वो सभी फोटो मिल जायेगी जो डिलीज हो चुकी है। अब आप इनमे से जिस भी फोटो या वीडियो को रिकवर करना चाहते हो उसके सिलेक्‍ट कर लेना है। इस तरह कुछ ही मिनटो में आपकी डिलीट हुई फोटो आपके मोबाइल में वापस आ जायेगी।

अगर आपको गूगल फोटो के फीचर के जरिेये अपनी डिलीट हुई फोटो को दोबारा वापस लाना है। तो आपको अपन मोबाइल में डाटा बैकअप को हमेशा से एक्टिव रखना होगा। ये फीचर आपको लगभग हर स्‍मार्टफोन में मिल जायेगा।

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि आपको अपने मोबाइल की डिलीट की हुई फोटो को कैसे रिकवर करना होगा। हमे पूरी उम्‍मीद है कि इस लेख में हमने जो जानकारी आपके साथ साझा की है। वो आपके काफी काम आने वाली है। हमारे इस लेख को पूरा पढने के लिए आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here