AMOLED Display की इन 4 कमियो के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

AMOLED Display: आज के दौर मे लगभग हर कोई स्‍मार्टफोन इस्‍तेमाल कर रहा है। लेकिन क्‍या आपको मालुम है कि आपके मोबाइल में कौन सा display है। वैसे तो अलग अलग स्‍मार्टफोन में अलग अलग display होती है। लेकिन इस लेख में हम आपको AMOLED Display के बारे में बताते वाले है।

AMOLED की फुल फार्म Active Matrix Organic Light Emitting Diode (AMOLED) है। यह OLED display technology  का एक advance version है।  वैसे तो AMOLED Display की बहुत खासियते है। लेकिन इस लेख में हम आगे हम आपको इसकी कुछ कमियो के बारे में बताने वाले है।

  • AMOLED Display से मोबाइल की बैटरी होती है जल्‍दी डाउन
  • धूप में काफी कम हो जाती है ब्राइटनेस
  • AMOLED Display के स्‍मार्टफोन होते है काफी महंगे
  • बार बार चार्ज करना पड़ता है स्‍मार्टफोन

AMOLED Display में होती  है ये 4 कमियां

  1. बैटरी की खपत

AMOLED Display का सबसे बड़ा नुकसान तो ये ही होता है ये डिस्‍प्‍ले मोबाइल की बैटरी पर बहुत ज्‍यादा असर डालता है। इसकी वजह से फोन की बैटरी जल्‍दी डाउन हो जाती है। अगर आपने फोन में ये डिस्‍प्‍ले है तो आपको एक दिन में कई बार अपना मोबाइल चार्ज करना पड़ सकता है। इसलिए अगर आप ऐसे किसी काम के लिए मोबाइल खरीदने की सोच रहे है जिसमे आपको काफी देर तक स्‍कीन पर बने रहना होता है। तो आप इस डिस्‍प्‍ले के मोबाइल को ना खरीदे।

  1. ब्राइटनेस में कमी

अगर आपके मोबाइल में AMOLED Display है तो आपके मोबाइल की डिस्‍प्‍ले की ब्राइटनेस भी कम हो सकती है। AMOLED पैनल वाले स्‍मार्टफोन्‍स के साथ इस तरह की कई दिक्‍कते आती है। अभी हाल ही में वन प्‍लस के साथ भी इस तरह की समस्‍या आई थी। डिस्‍प्‍ले में आने वाली इस तरह की परेशानियो की वजह से यूजर्स काफी Irritated हो जाते है।

3. अधिक लागत

AMOLED डिस्प्ले में आम डिस्‍प्‍ले के मुकाबले अधिक पैसे खर्च करने पड़ते है। इसलिए जिन स्‍मार्टफोन्‍स में ये डिस्‍प्‍ले होती है वो स्‍मार्टफोन काफी महगें होते है। अगर आपको कोई सस्‍ता स्‍मार्टफोन लेना है तो आपको उस स्‍मार्टफोन में ये डिस्‍प्‍ले कम ही दिखाई देगी।

4. धूप में रौशनी का कम होना

अगर आपके मोबाइल में AMOLED Display है तो आपने ये भी नोटिस किया होगा कि ये डिस्‍प्‍ले की रौशनी धूप में काफी कम हो जाती है। ये इस डिस्‍प्‍ले का सबसे बड़ा निगेटिव पॉइंट है। अगर आप कोई नया स्‍मार्टफोन लेने जा रहे हो और अपने मोबाइल से आउट डोर कोई काम करना है। तो आपको इस बात का ध्‍यान रखना है कि AMOLED Display की रौशनी धूप में कम हो जाती है।

ये है AMOLED डिस्प्ले की सबसे बड़ी खासियत

AMOLED डिस्प्ले में अगर disadvantage है। तो इस डिस्‍प्‍ले की खासियत भी बहुत है। इसकी सबसे बड़ी खासियत तो ये है कि इसकी क्‍वालिटी काफी बेहतरीन है। इसके अलावा इस डिस्‍प्‍ले का टच सिस्‍टम भी काफी अच्‍छा है।

लेकिन इन सबसे बावजूद AMOLED डिस्प्ले की सबसे बड़ी खासियत है कि इसकी क्वालिटी काफी अच्छी होती है। यानी आपको कलर्स काफी अलग देखने को मिलते हैं। साथ ही इसमें टच भी काफी अच्छा मिलता है।

इस लेख में आपको AMOLED डिस्प्ले के बारे में काफी जानकारी मिल गई होगी। हमे पूरी उम्‍मीद है कि ये जानकारी आपके काफी काम आने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here