Jio, Airtel और vi का मोबाइल नंबर निकालने का सीक्रेट कोड क्या है (2024), जाने 7 आसान तरीके

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Sim Number Kaise Nikale: जब भी आप कोई नया स्‍मार्टफोन लेते है तो आपको एक सिम की जरूरत पड़ती है। लोग अक्सर मोबाइल में अपने नये सिम को डाल तो देते है लेकिन उसके बाद उन्हें  ये जानने में काफी दिक्कत होती है कि उनके मोबाइल का नंबर क्या है। आज के तौर पर जब हर काम आप अपने मोबाइल नंबर से कर रहे हो तों ऐसे में आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है कि आपके मोबाइल का नंबर  क्या है। अगर आप भी इस तरह की समस्या से जूझ रहे हो और आपको नही मालुम कि आपके मोबाइल का नंबर क्या है तो ये लेख खास आपके लिए है। इस लेख में हम आपको अपने खुद का मोबाइल नंबर जानने के बारे में डिटेल से बताने वाले है। इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको इस बात की जानकारी मिल जायेगी कि आप अपने मोबाइल का नंबर कैसे जान सकते है। आज की हम आपको अपने मोबाइल का नंबर जानने के 7 आसान तरीके बताने वाले है इसलिए पोस्ट को अंत तक ज़रूर पढ़े

अपने मोबाइल का नंबर जानने के 7 आसान तरीके – Sim Number Kaise Nikale

  • USSD Codes के जरिये मोबाइल नंबर कैसे निकले

USSD codes के जरिये अपना मोबाइल नंबर जानना काफी सरल है और आसान है। इस कोड के जरिये मोबाइल नंबर जानने के लिए आपको बस अपने सिम के सर्विस प्रोवाइडर के बारे में पता होना चाहिए। उदाहरण के तौर पर आपको ये पता होना चाहिए कि आप jio का sim इस्तिमाल कर रहे हो या airtel का। हर सर्विस प्रोवाइडर का अपना अलग  USSD codes  होता है। अगर आपको नही मालुम कि आपके सिम का USSD codes क्या है?  तो परेशान ना हो। हम आपको सिम आपरेटर्स के USSD codes यहा पर दे रहे है। आप बस अपने सिम के हिसाब  से USSD codes को चुनकर अपना सिम नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको बस अपने फोन से इस USSD codes को डायल करना है। इसके बाद आपका आपका customer care आपको खुद आपके मोबाइल का नंबर बता देगा। का यदि आपके फ़ोन में आपका सिम कार्ड है, तो यह अपना मोबाइल नंबर ढूंढने का सबसे आसान और सुविधाजनक तरीका है। चलिये अब हम आपको अलग अलग सिम के USSD codes के बारे में बताते है।

Jio, airtel, vi का मोबाइल नम्‍बर निकालने का Secret Code

 

Read Also: 2024 में Google adsense और admob के ये अपडेट जान लो, वरना account होगा suspend

Airtel का नम्‍बर निकालने का secret code

अगर आपके पास एयरटेल का सिम है तो आपको  *282# code को डायल करना है। जब आप इस कोड को डायल करते हो तो आपको पास एक मैसेज आता है जिसमे आपका नम्‍बर होता है।

Jio का नम्‍बर निकालने का secret cod

अगर आपके पास जियो का सिम चलाते हो।  तो आपको  *1# code को डायल करना है। इस कोड पर कॉल करके आपको अपना नम्‍बर मिल जायेगा।

????# 1. Vi का नम्‍बर निकालने का secret code

अगर आपके पास vi का सिम है तो अपना मोबाइल नम्‍बर जानने के लिए आपको *199# code को डायल करना होगा। जब आप इस कोड पर कॉल करते हो तो आपको आपका नम्‍बर मिल जाता है।

इन USSD codes को अपने मोबाइल में सेव कर ले। ताकि भविष्‍य में आपको कभी अपना सिम का नम्‍बर याद ना आये तो आप इन USSD codes पर कॉल करके अपना mobile number जान पाये।

????# 2.एसएमएस के जरिये अपना नंबर जानने का तरीका

USSD codes के अलावा अपने खुद के सिम का नंबर जानने का एक तरीका SMS के जरिये अपना मोबाइल नंबर जानना भी है। इस तरह SMS के जरिये मोबाइल नंबर जानने की सुविधा सिर्फ जियो और बीएसएनएल के यूजर्स को ही मिलती है। इसके लिए बस आपको एक नंबर पर मैसेज करना होता है। जिसके बाद आपको एक मैसेज आता है जिसमे आपको प्लान के साथ साथ आपका नंबर भी होता है। अगर आप sms के जरिये नंबर जानना चाहते है तो आपको बस ये काम करना है जो हम आपको यहा बताने वाले है।

Read Also: WhatsApp का नया जबरदस्त फीचर, जिससे आपका चैटिंग करने का तरीका बदल जाएगा

????Jio यूजर्स के लिए

 

अगर आप जियो का सिम इस्‍तेमाल करते है तो आपको अपना नम्‍बर जानने के लिए MYPLAN type करके 199 पर मैसेज करन है। जब आप इस नंबर पर MY PLAN लिखकर मैसेज करते हो तो तुरंत आपके पास एक मैसेज आता है जिसमे आपके प्लान के साथ साथ आपना नंबर भी होता है।

????BSNL यूजर्स के लिए

अगर आप BSNL का सिम इस्तिमाल करते हो तो आपको BAL लिखकर 123 पर मैसेज करना है। जिसमे बाद आपको एक मैसेज मिल जाता है। जिसमे आपके सिम के प्लान की डिटेल के साथ साथ आपका मोबाइल नंबर भी मौजूद होता है।

????# 3.अपने सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके

आप अपने मोबाइल का नंबर सीधे अपने सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करके भी जान सकते है। इसके लिए आपको अपनी सिम की कंपनी का customer care number  पता होना चाहिए। अगर आपको अपने सिम का customer care नंबर नही मालुम है तो कोई बात नही है। आप अपने सिम के हिसाब से इन नंबर पर कॉल करके अपना सिम का नंबर जान सकते हो।

  • Airtel: 121
  • BSNL: 1500
  • Jio: 199
  • Vi: 199

????# 4.अपने फोन की सेटिंग चेक करके

ये बात बहुत कम लोगो को मालुम होती है कि आपके smart phone में l एक सेटिंग ऐसी भी होती है जिसके जरिये आप अपने मोबाइल का नंबर जान सकते है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है। यहा आपको About Phone का एक Option दिखाई देगा। जब आप about phone में जाते हो तो आपको सिम स्टेटस का एक ऑप्शन दिखाई देता है। सिम स्टेटस  में जाकर आप अपने मोबाइल का नंबर जान सकते हो।

For Android Phone- Settings > About phone > SIM status.
For iPhone- Settings > Phone > My Number.

????# 5- अपनी Contact list को देखकर

आप अपने मोबाइल का नम्‍बर अपनी contact list में जाकर भी जान सकते हो। इसके लिए आपको अपनी  contact list में जाकर टॉप पर सर्च बार में जाना है। वहा जाकर आप my Number लिखना है। जिसके बाद आपके सामने आपका नंबर आ जायेगा। ये तरीका Android mobile और iPhone दोनों पर काम करता है।

????# 6. अपने किसी जानने वाले को  कॉल करके

जब आप अपने नये सिम से किसी को कॉल करते हो तो उसके पास आपना नंबर पहुंच जाता है तो अगर आपको अपने नये sim का number नही मालुम तो अपने सिम का नंबर जानने के लिए अपने किसी जानने वाले को कॉल कर सकते हो। जब आपके नंबर से किसी दूसरे नम्‍बर पर कॉल जायेगी तो उसके पास आपका नंबर आ जायेगा। इस तरह से आप अपने दोस्‍त या रिश्‍तेदार को फोन करके उससे अपना नंबर जान सकते हो।

????# 7. अपने सिम कार्ड के पैक को चेक करके

जब आप कोई नया सिम कार्ड लेकर आते हो तो वो सिम कार्ड एक पैकिंग में मिलता है। इस पैक के ऊपर आपके सिम का नम्‍बर मौजूद होता है। इसलिए अगर आपको नही पता कि आपके नये sim का Number क्या  है तो आप अपने सिम के पैक को चैक करके अपने सिम का नंबर जान सकते हो। फिर उसके बाद उस नंबर को कही Save करके आप अपने सिम के पैक को कूड़ेदान में डाल दे।

Read Also: 5G देने वाले सर्विस में हुआ BSNL ऐड जो कि करेगा अब Jio और Airtel की बराबरी, जानिए कब होगा लॉन्च

➡️ Call Forwarding का Secret Code क्‍या होता है?

आप अपने मोबाइल पर कोई काम रहे है और अचानक से कोई कॉल आ जाये तो काफी दिक्‍कत होती है। ऐसे में आपको अपने काम को फिर से शुरू करना होता है। ऐसी situation से बचने का एक ही तरीका है कि आप call forwarding कर दे। हम आपको एक ऐसा कोड बताते है जिसको डॉयल करते ही आपके फोन पर कोई कॉल नही आयेगी।

⚠️पहला कोड: **21*मोबाइल नंबर#

अपने मोबाइल पर किसी नंबर की कॉल को बन्‍द करने के लिए आपको **21*number# डायल करना है। ऐसा करने से इस नंबर की कॉल आपके नम्‍बर पर ना आकर डाइवर्ट हो जायेगी।

⚠️क्या करेगा दूसरा कोड: ##002#

अगर आप चाहते है कि उस नम्‍बर की कॉल दोबारा से आपके नंबर पर आने लगे तो आपको ##002# करना होगा होगा। ऐसा करने से आपके फोन की कॉल सर्विस एकदम ठीक हो जायेगी।

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये पता चल गया होगा कि आप अपने नये सिम का नंबर कैसे जान सकते हो। इस लेख में हमने आपको सिम का नंबर जानने के कई तरीके बता दिये है। आप अपने सिम का नंबर जानने के लिए इनमे से किसी भी तरीके का इस्तिमाल  कर सकते हो। हमे पूरी उम्‍मीद है कि इस लेख मे आपको अपने सवाल का पूरा जवाब मिल गया होगा। धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here