WhatsApp का नया जबरदस्त फीचर, जिससे आपका चैटिंग करने का तरीका बदल जाएगा

3
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

WhatsApp New feature :व्हाट्सएप द्वारा बताया गया है कि उसके ऐप में जल्द ही एक काफी नया और अच्छा फीचर आने वाला है। यह एक ऐसा फीचर होगा जिसके आने के बाद लोगों का चैटिंग करने का तरीका काफी बदल जाएगा। चैटिंग के दौरान काफ़ी सारे नए ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल तो इस फीचर को अभी केवल बीटा वर्जन में ही देखा गया है। लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि जल्द ही इसे स्टेबल वर्जन में भी देखा जा सकता है।

WhatsApp New feature

व्हाट्सएप का एक नया फीचर है जो की सेटिंग से जुड़ा हुआ है। इस नई फीचर के आने के बाद से चैटिंग करने का तरीका पूरा बदल जाएगा। साल 2009 में व्हाट्सएप लॉन्च हुआ था। जिसके बाद से उसके icon के कलर में किसी भी तरह का बदलाव देखने को मिला है। शुरू से लेकर अभी तक व्हाट्सएप के थीम का कलर हरा ही है। लेकिन अब आप अपनी मर्जी से व्हाट्सएप का थीम और अपीरियंस बदल सकते हैं। और आपको किसी थर्ड पार्टी की भी मदद लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

अब व्हाट्सएप ऐप में नए नए इमोजी के अपडेटेड और इंट्रेस्टिंग ऑप्शन देखने को मिलेंगे। व्हाट्सएप कंपनी द्वारा पहले से मौजूद इमोजी से एकदम अलग और अच्छे नए कलेक्शन बनाए हैं। जिसमें आपको पेंटर, किसान और शेफ जैसे इमोजी भी देखने को मिलेंगे। इसके साथ-साथ आपको अलग-अलग स्किन टोन और कपड़ों से जुड़े काफी सारे इमोजी भी देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा आपको बता दें कि व्हाट्सएप द्वारा आप कुछ लिमिट्स स्टिकर को शेयर करने के लिए बनाई गई है। जिसमें आप अनलिमिटेड स्टिकर को गलत तरीके से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Read Also: WhatsApp के इस नये अपडेट से बना सकेंगे खुद का स्टिकर, जाने कैसे करेगा वर्क 

कलर सेट करें ऐप पर Chat Window का

व्हाट्सएप के जितने भी नए फीचर्स हैं वह अभी फिलहाल iOS के बीटा वर्जन में ही देखने को मिले हैं। लेकिन आपको बता दें कि WABetaInfo की रिपोर्ट के हिसाब से इस नए फीचर के आने के बाद। अब यूजर्स अपने चैट विंडो के थीम का रंग अपने हिसाब से बदल सकते हैं। व्हाट्सएप पर आपको एक अपीरियंस फीचर का ऑप्शन देखने को मिलेगा। इस ऑप्शन में आप अपने चैट विंडो का कलर ग्रीन, ब्लू, व्हाइट, पिंक और पर्पल में से किसी भी एक कलर स्कीम को चुन सकते हैं।

यूजर इंटरफेस में आएगा बदलाव

अब व्हाट्सएप ऐप पर चैटिंग के यूजर इंटरफेस में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। लेकिन व्हाट्सएप ऐप के अपीयरेंस में किसी भी तरीके का बदलाव नहीं आया है। इसके साथ ही व्हाट्सएप पर काफी सारे नए कस्टमाइजेशन फीचर्स पर भी विचार किया जा रहा है। अब यूजर्स अपने मन के हिसाब से इन फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। फिलहाल तो फीचर को केवल ioS के बीटा वर्जन में ही देखने को मिला है। लेकिन जल्द ही इन फीचर्स को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन में टेस्ट करने का सोचा जा रहा है।

Read Also: अब whatsapp इस्‍तेमाल करने के लिए देने होगे पैसे, जाने नये नियम 

Username Feature in WhatsApp

व्हाट्सएप का एक और नया फीचर जो की यूजर नेम फीचर है उस पर काम किया जा रहा है। इस फीचर के आने के बाद से यूजर्स अपने मोबाइल नंबर को प्राइवेट रख सकेंगे। जिसकी मदद से नंबर द्वारा फ्रॉड होने की संभावना काफी कम हो जाएगी। यह एक ऐसा फीचर होगा जिसमें व्हाट्सएप को क्रिएट करने के लिए अपने मोबाइल नंबर की जगह अपना व्हाट्सएप यूजर नेम क्रिएट करना होगा।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here