सोशल मीडिया अब आपकी जिन्दगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। लोगो से कनेक्ट रहने से लेकर पैसो के लेन देन तक, आजकल सारे काम सोशल मीडिया पर मैनेज किये जा रहे है। ऐसे में कई धोखाधड़ी के केस भी लगातार सामने आ रहे है। WhatsApp पर तो आजकल काफी स्कैमिंग हो रही है। ऐसे में आपको ये जरूर पता होना चाहिए है कि आपको खुद को सेफ कैसे रखना है। लोगो की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए WhatsApp की मदर कंपनी meta ने WhatsApp में काफी बदलाव भी किये है जिससे आप इस एप पर खुद को एकदम सेफ रख सकते है। इस लेख में हम आपको WhatsApp के इन्ही सिक्यूरिटी टिप्स के बारे में डिटेल से बताने वाले है।
WhatsApp के ये तीन सेफ्टी टिप्स आपके काफी काम आयेंगे
1.अपना 6-अंकों का ओटीपी कोड किसी के साथ शेयर न करें
जब भी आप अपने व्हाट्सएप आईडी को किसी नये मोबाइल में लॉगइन करते है। तो आपको आपके नम्बर पर एक 6 अंको का ओटीपी कोड सेंट किया जाता है। ये नम्बर आपको एसएमएस या वॉयस कॉल के माध्यम से मिलता है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आपने किसी मोबाइल पर खुद वाट्सअप लॉगइन नही किया है। और आपके पास ये कोड आ रहा है। तो आपको इस कोड को किसी के साथ शेयर नही करना है। अगर आप ऐसा करते है तो कोई आपकी पूरी डिटेल हासिल कर सकता है। आजकल इस तरह की स्कैम काफी हो रहा है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे कि अपना 6 नम्बर का ओटीपी कोड किसी के साथ भी शेयर ना करे।
Read Also: अब whatsapp इस्तेमाल करने के लिए देने होगे पैसे, जाने नये नियम
2.अपने WhatsApp को किसी दूसरे के स्मार्टफोन में लॉगइन ना करे
जब भी आप अपनी वाट्सअप आईडी का इस्तेमाल करे तो हमेशा अपने मोबाइल में ही करे। अगर आपको किसी वजह से अपनी वाट्सअप आईडी को किसी दूसरे के मोबाइल में लॉगइन करने की जरूरत पड़े। तो हमेशा इस बात का ध्यान रखे कि अपने सामने ही अपनी वाट्सअप आईडी को लॉग आउट करवा दे। ऐसा करने से आप खुद को काफी हद तक सेफ कर सकते है।
- अपना 6 अंको का ओटीपी कोड किसी के साथ शेयर ना करे
- किसी दूसरे के मोबाइल में अपने वाट्सअप अकाउंड को लॉगइन ना करे
- अपने मोबाइल में वाट्सअप को हमेशा अपडेट करते रहे
3. अपने स्मार्टफोन में WhatsApp को हमेशा अपडेट करते रहे
वाट्सअप पर समय समय पर अपडेट आते रहते है। आपको इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी वाट्सअप की तरफ से कोई अपडेट आये तो तुरन्त ही खुद के मोबाइल में इस ऐप को अपडेट कर ले। WhatsApp में इस तरह के अपडेट आपकी सेफ्टी को ध्यान में रखकर लाये जाते है। इसलिए अपने वाट्सअप को हमेशा अपडेट रखे।
Read Also: Whatsapp Policy का उल्लंघन करने पर देश भर में 71 लाख Accounts बैन
इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि आपको खुद को वाट्सअप पर होने वाले स्कैम से कैसे रहे। आज के तौर पर आपकी सर्तकता और सावधानी ही आपको ऑनलाइन स्कैमिंग से बचा सकती है।