इन स्टेप्स को फॉलो करके Instagram पर डिलीट हुये फोटो, रील्स और स्टोरीज को 1 मिनट में रिकवर कर सकते है 

0

अगर आप Instagram पर reels बनाते है तो ये जानकारी खास आपके लिए है। कई बार Instagram पर आप जो reels अपलोड करते है तो वो गलती से डिलीट हो जाती है। इसके बाद आप अफसोस करने लगते है।

लेकिन अब आपको instagram पर अपनी डिलीट हुई फोटो या रील का अफसोस करने की कोई जरूरत नही है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि आप Instagram पर डिलीट हुई अपनी स्‍टोरी, फोटो या रील को दोबारा कैसे रिकवर कर सकते हो।

Instagram पर मौजूद है ये फीचर

आपको बता दे कि Instagram पर एक ऐसा फीचर मौजूद है जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट की हुई स्‍टोरी या रील को दोबारा से रिकवर कर सकते है। Instagram इस फीचर के जरिये हटाई गई फोटो, वीडियो, रील, IGTV वीडियो और स्टोरीज को तुरंत तुरन्‍त डिलीट तो कर देता है। लेकिन उस डाटा को हाल ही में हटाए गए सेक्शन में सेव कर लेता है। आका वो डाटा जो डिलीट हो गया है और आपके आर्काइव में नहीं हैं, वे रिसेंटली डिलीटेड सेक्शन में 24 घंटे तक रहता हैं, जबकि बाकी सभी डेटा 30 दिनों के बाद डिलीट हो जाता है।

Read Also: ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो तुरंत जान ले WhatsApp के ये तीन सेफ्टी टिप्‍स 

इन 30 दिनों के दौरान, आप डिलीट किए गए कंटेंट को एक्सेस करने के लिए सेटिंग्स में जाना होगा। आप या तो उन्हें रिस्‍टोर कर सकते हैं या उन्हें पूरी तरह से हटा सकते हैं।

अपने Instagram app पर डिलीट हुए डाटा को दोबारा रिकवर करने के लिए इन steps को फालो करे

Step 1. Google Play या App Store से Instagram को पूरी तरह से अपडेट कर ले।

Step 2. एप्लिकेशन को अपडेट करने के बाद अपनी प्रोफाइल पर जाये।

Step3. सेटिंग्स में जाने के लिए टॉप राइट कॉर्नर में हैमबर्गर मेन्यू पर टैप करें।

Step 4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से अकाउंट चुनें और Recently Deleted विकल्प को चुनें।

Step 5. हाल ही में हटाए गए कंटेंट को स्क्रीन पर देखें।

Step 6. इसके बाद, स्क्रीन के टॉप पर, तीन डॉट्स आइकन पर टैप करें।

Step 7. फिर उस पोस्ट को टैप करें जिसे आप वापस रिकवर करना चाहते हैं।

Step 8. अब आप पोस्ट को रिस्टोर करना चुन सकते हैं।

Step 9. अपने हटाए गए पोस्ट को वापस पाने के लिए, रिस्टोर पर टैप करें।

Step 10. आपको पहले ऑथेंटिकेट करना होगा कि आप वही हैं जो पोस्ट को रिस्टोर कर रहे हैं।

Step 11. इसके लिए आपके फोन नंबर या इमेल पर एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त होगा।

Step 12. फिर बॉक्स में कोड दर्ज करें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

Step 13. इसके बाद, आप अपने हटाए गए Instagram पोस्ट या स्टोरीज को आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं।

Step 14. इसे स्टोरीज आर्काइव फोल्डर में ढूंढ़ सकते हैं।

Read Also: Google फोटोज से Delete हुई 12 साल पुरानी फोटो ऐसे लाये वापस

इस पोस्‍ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको ये जानकारी मिल गई होगी कि आप अपने Instagram पर डिलीट हुई तस्‍वीरो, स्‍टोरीज, और रील्‍स को दोबारा से कैसे रिकवर कर सकते है। हम उम्‍मीद करते है कि इस लेख में दी गई जानकारी आपके काफी आने वाली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here