OnePlus के इस नये 5G Smartphone की कैमरा क्‍वालिटी DSLR को भी फेल कर देगी, जाने फीचर्स 

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

अगर आप ऐसा मोबाइल लेने की सोच रहे है जिसके कैमरे की क्‍वालिटी DSLR जैसी हो। तो आपके लिए एक अच्‍छी खबर है। स्‍मार्ट फोन बनाने वाली कम्‍पनी ONE PLUS एक ऐसे स्‍मार्टफोन को मार्केट में लॉन्‍च करने की तैयारी में है जो आपको एकदम DSLR वाली कैमरा क्‍वालिटी देगा। इसके अलावा भी इस स्‍मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर मौजूद है। इस लेख में हम आपको इस स्‍मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताने वाले है।

OnePlus 12 5G Smartphone के फीचर्स

 

FeaturesSpecification
ModelOnePlus 12 5G
Display6.82 inch OLED Display
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Refresh Rate120Hz
OSAndroid 14 (Color OS 14)
Camera50MP Sony LYT-808, 48MP Sony IMX581, 64MP Omni Vision OV64B
Battery5400mAh
Charger100W Fast Charger

OnePlus 12 5G Smartphone में आपको कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले है। इस एडवांस स्‍मार्टफोन में 6.82 इंच का क्वॉड-एचडी+ (1,440 x 3,168 पिक्सल) एलटीपीओ ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसमें 20 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। इस फोन की खास बात ये भी है कि आप इस फोन को  एंड्रॉइड आईटी के साथ भी इस्‍तेमाल कर सकते हो।

OnePlus 12 5G Smartphone की कैमरा क्‍वालिटी है बेहद जबरदस्‍त

ये स्‍मार्टफोन खासतौर पर उन लोगो को बहुत पसन्‍द आने वाले है जो फोटोग्राफी का शौक रखते है। OnePlus 12 5G Smartphone  की सबसे खास बात यही है कि इस मोबाइल की कैमरा क्‍वालिटी बेहद जबरदस्‍त है। इसका कैमरा एकदम DSLR वाली क्‍वालिटी देता है।

Read Also: Realme 9i 5G Review: Know About this Phone with Multiple Features in Budget

फोटोग्राफी के लिए इस स्‍मार्टफोन में  Sony LYT-808 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी इस स्‍मार्टफोन में मौजूद है।

  • OnePlus 12 5G की कैमरा क्‍वालिटी के सामने DSLR भी होगा फेल
  • OnePlus 12 5G  में 6.82 इंच का क्वाड-एचडी+ ओएलईडी डिस्प्ले
  • इस स्‍मार्टफोन में होगी 5,400mAh की बैटरी
  • OnePlus 12 5G की कीमत होगी तकरीबन 80,990 रूपये
  •  फोटोग्राफी और वीडियो बनाने के शौकीनों के लिए, OnePlus 12 5G स्मार्टफोन है एक बेहद ही बेहतरीन विकल्‍प

OnePlus 12 5G Smartphone की बैटरी

अगर इस स्‍मार्टफोन की बैटरी की बात की जाये तो इस स्‍मार्टफोन में 5,400mAh की दमदार बैटरी है जो 100W Super VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसके अलावा आपको इस स्‍मार्टफोन में  50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने वाला है।

OnePlus 12 5G Smartphone की कीमत

 

OnePlus 12 5G Smartphone कीमत को लेकर अभी तक कोई खास जानकारी मौजूद नही है। लेकिन मीडिया में इस स्‍मार्टफोन की कीमत को लेकर जो जानकारी आ रही है। उसके अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 80,990 रूपये हो सकती है। ये स्‍मार्टफोन आपको जो वैल्‍यू देता है उसके हिसाब से इसकी कीमत को ठीक ठाक कहा जा सकता है।

Read Also: Honor का जबरदस्त 5G फोन आया मार्केट में, वो भी 108MP कैमेरा और 5800mAh

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको OnePlus 12 5G Smartphone के बारे में डिटेल में बता चल गया होगा। अब फैसला आपका है कि आपको इस स्‍मार्टफोन को खरीदना है या नही। हमारी राय में अगर आपके पास बजट है और आप फोटो लेने  या वीडियो बनाने के लिए स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हो। तो आपको इस स्‍मार्टफोन को जरूर खरीदना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here