Triumph Daytona 660: This Bike is going to be launched in January 2024, Know its price and Features

0
Triumph Daytona 660 Bike
Triumph Daytona 660 Bike
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

ब्रिटिश टू-व्हीलर निर्माता ट्रायंफ जल्द ही लॉन्च करने जा रहा है अपनी नई बीस्ट, Triumph Daytona 660 Bike, हाल ही में रिलीज़ किये गए टीज़र में दिखी है इस बाइक की झलक जिसने बाइक लवर्स के मन में तहलका मचा दिया है। जनवरी में लांच की जा रही इस बाइक में हैं कई यूनीक फीचर्स और इसकी कीमत सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश। बता दें की अपनी कीमत पर खड़ी उतरने वाली इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान भी देखा जा चूका है।

ड्यूल टोन कलर ऑप्शंस के साथ यह लॉन्ग रूट पर हाई परफॉरमेंस देने वाली है। 660 cc के ज़बरदस्त इंजन के साथ चंद मिनटों में पकड़ लेगी 100 kmph की स्पीड। तो चलिए जानते हैं इसके लॉन्च की तारिख और फीचर्स।

Also, Read Indian FTR 1200: This amazing Bike going to launch soon in India

कब लॉन्च होगी Triumph Daytona 660?

यह फ्यूचरिस्टिक बाइक कंपनी द्वारा 9 जनवरी 2024 को लॉन्च की जा रही है। ग्लोबल लॉन्च से पहले कंपनी ने इसकी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

कैसी होगी Triumph Daytona 660 Bike

लुक्स की बात करें तो यह बाइक कंपनी के मौजूदा मॉडल Trident, Daytona Moto2 765और Tiger से मिलती जुलती होने वाली है।हालांकि, कहा यह भी जा रहा है कि इसके डिज़ाइन व फीचर्स में कुछ बदलाव किये गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार इसमें सेमी-सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मौजूद है और यह मसक्यूलर फ्यूल टैंक के साथ आने वाली है। इसके फ्रंट फेशिया में स्प्लीट टाइप वाइड एलईडी हेडलैंप भी है।

Also, Read New Year Offer Honda Activa 6G: Buy Honda Activa 6G on New Year

Triumph Daytona 660 फीचर्स

बता दें कि ट्राइडेन्ट और टाइगर के जैसे हीं यह सुपर स्पोर्ट्स बाइक भी 660cc से लैस है और इसमें इन लाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन भी है। इसका इंजन 80hp पावर व 64Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है। फीचर्स के विषय में बात करें तो इसमें 17 इंच की अलॉय व्हील्स, USD फोर्क और साथ ही साथ मोनोशॉक सस्पेंशन भी मिलेगा। इसमें मल्टीपल राइडिंग मोड, क्विक शिफ्टर और ट्रैक्शन कंट्रोल भी होगा।

Also, Read Royale Enfield Himalayan 450: This Bike is Cheaper till 31st December

इसके अतिरिक्त पिछले हिस्से में सिंगल रोटर और इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलेंगे। Triumph Daytona 660 का फ्रंट लुक बड़ा है जो इसे रेसिंग बाइक का लुक देता है। यह उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चल सकती है। बड़ी हेडलाइट के साथ इस बाइक में सिंपल हैंडलबार भी दिया गया है।

क्या होगी Triumph Daytona 660 की कीमत

मार्केट में इसका मुकाबला Kawasaki Ninja 650, Yamaha R7 और Honda CBR650R से होने वाला है। ख़बरों की मानें तो इसकी कीमत लगभग 10 लाख हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here