New Year Offer Honda Activa 6G: भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर हौंडा एक्टिवा को अब आप भी बड़े कम कीमत में ला सकते हैं अपने घर। करें नए साल की शुरुआत नए स्कूटर के साथ। बता दें की अपनी बेहतरीन माइलेज और कीमत के लिए मशहूर स्कूटर पर मिल रही है भारी छूट, साथ ही साथ शानदार EMI प्लान और 5000 तक का कैशबैक। New Year Offer Activa 6G के मदद से नए साल पर अपनी बीवी, बहनों और भाइयों को हौंडा एक्टिवा गिफ्ट कर, दें सरप्राइज।
जाने माने जापानीज मैन्युफैक्चरर मोटरसाइकिल कंपनी हौंडा के नए EMI प्लान के साथ आप हौंडा एक्टिवा 6G को काफी कम कीमत में खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको New Year Offer Honda Activa 6G के विषय में पूरी जानकारी देते हैं। बता दें की मार्किट में 9 आकर्षक रंगों और कई नए फीचर्स के साथ उपलब्ध है हौंडा एक्टिवा 6G।
Also, Read Indian FTR 100: This amazing Bike going to launch Soon in India
क्या है New Year Offer Honda Activa 6G की भारत में on Road Price?
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया, हौंडा एक्टिवा 6G, 5 वेरिएंट में लगभग 9 रंग ( मैटी मैग्नीफिसेंट कॉपर मेटैलिक, मैटी एक्सेस ग्रे मेटैलिक,डीसेंट ब्लू, पर्ल प्रेशियस व्हाइट, रिबेल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू (3D ग्राफिक्स), मैटी स्टील ब्लैक मेटैलिक (3D ग्राफिक्स), पर्ल सायरन ब्लू (Smart Key),और ब्लैक) में उपलब्ध है।
बता दें की एक्टिवा के बेस वैरिएंट की on Road Price 89,843 रूपए है, जिसमें लगभग 6,698 रूपए RTO, व 5,986 इंश्योरेंस के साथ-साथ 675 रूपए एक्सटेंडेड वारंटी और 250 रूपए तक का अतिरिक्त खर्च भी शामिल हैं।
जानें बाकी चार मॉडल्स की On Road Price Price List:
हौंडा एक्टिवा 6G Model On-Road Price (INR)
- Activa 6G H-Smart 96,393
- Activa 6G Deluxe – Limited Edition 94,755
- Activa 6G Deluxe 92,573
- Activa 6G H-Smart – Limited Edition 96,939
क्या है New Year Offer Honda Activa 6G EMI प्लान?
होंडा एक्टिवा 6G खरीदने के लिए आपको एक साथ पूरे पैसे देने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि, आप हर महीने EMI का भुगतान करके घर ला सकते हैं होंडा एक्टिवा 6G। New Year Offer Activa 6G के अंतर्गत आपको शुरुआती पेमेंट के रूप में 18,000 रुपए देने होंगे, और तीन साल तक12% Interest के साथ हर महीने 2,746 रूपए देने होंगे। हालांकि, यह योजना शहर के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है।
Also, Read Triumph Daytona 660: This Bike is going to be launched in January 2024
New Year Offer Activa 6G पर 5000 तक का कैशबैक, छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस, नकद व कॉर्पोरेट छूट और लॉयल्टी बोनस भी शामिल हैं। इतना ही नहीं, आपको बता दें कि होंडा एक्टिवा 6G पर 3 साल व 30000 किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड वारंटी भी मिल रही है, जिसे बढ़ाया भी जा सकता है।
New Year Offer Activa 6G वैरीएंट प्राइस
- होंडा एक्टिवा 6G स्टैंडर्ड: 77,713 रुपए
- होंडा एक्टिवा 6G डीलक्स: 80,813 रुपए
- होंडा एक्टिवा 6G डीलक्स-Limited Edition: 82,211 रुपए
- हौंडा एक्टिवा 6G H-Smart: 73,700 रुपए
- होंडा एक्टिवा 6G H-Smart-Limited Edition: 84,211 रुपए
जानें Honda Activa 6G के फीचर्स
भारत में अपनी किफायती दाम, आरामदायक सीट और बेहतरीन माइलेज के लिए प्रसिद्ध हौंडा एक्टिवा 6G अब कई नए फीचर्स और New Year Offer के साथ आ रहा है। चलिए जानते हैं इसके अन्य फीचर्स और खूबियां। बता दें की काफी बढ़िया और आधुनिक फीचर्स के साथ यह कम दाम में उपलब्ध हैं। इसमें स्पीडोमीटर अलार्म स्टैंड, ऑडोमीटर, टोक-मी-ट्रिप मीटर के साथ ही साथ 18 लीटर तक की स्टोरेज क्षमता का टैंक भी है। इतना ही नहीं इसमें आकर्षक LED टेल लाइट और सेफ्टी के लिए एंटी-थेफ़्ट फंक्शन भी मौजूद है।
बता दें की कंपनी द्वारा हौंडा एक्टिवा 6G में 109.51 का दमदार इंजन मौजूद है और इसे BS6 OBD2 के द्वारा ऑपरेट किया जा सकता है। New Year Offer Activa 6G में प्रीमियम क्वालिटी की मोटर और इंजन के अतिरिक्त यह अच्छी पावर भी जेनरेट करता है। बता दें कि इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है, और कंपनी द्वारा यह दावा भी किया जा रहा है की यह स्कूटर 1 लीटर में लगभग 47 किलोमीटर का माइलेज देगा।
Also, Read Royal Enfield Himalayan 450: This Bike is Cheaper till 31st December
New Year Offer Honda Activa 6G में क्या है ख़ास?
ख़बरों की मानें तो, इसके इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी भी है और पुराने मॉडल के मुताबिक इसका इंजन ज्यादा साइलेंट है और यह ज़्यादा माइलेज भी देने वाला है। इसमें खासतौर पर न्यू ESP टेक्नोलॉजी और साथ में डुअल फंक्शन सिस्टम स्विच भी दिया गया है। इसकी सबसे ख़ास बात है कि इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप भी मौजूद है, इसका मतलब है की पेट्रोल डलवाने के लिए आपको सीट नहीं उठानी पड़ेगी।
New Year Offer Activa 6G में कई नए बदलाव किये गए हैं, जिसमे साइड-स्टैंड इंडिकेटर और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल भी शामिल है। बाकि स्कूटर्स से तुलना की जाए तो इसकी सीट उनसे लंबी है और इसका व्हीलबेस भी पहले से बड़ा है। रिमोट हैच ओपनिंग, और मल्टी फंक्शन-की के अतिरिक्त भी इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसका फ्रंट व्हील 12 इंच और बैक व्हील 10 इंच का है। नए फ्रंट एप्रेन है और एलईडी हेडलैंप के साथ इसके बैक लुक पर भी नया काम किया गया है।