अगर आप Royal Enfield Himalayan 450 खरीदने का सोच रहे हैं तो जल्दी कीजिए क्योंकि नए साल से बढ़ने वाली है इसकी कीमत। अगर कम कीमत में लेना चाहते हैं तो 31 दिसंबर है इसकी आखिरी तारिख। गोवा में रॉयल एनफील्ड द्वारा 2023 मोटोवर्स में Royal Enfield Himalayan 450 की कीमत जारी की थी, जिसके अनुसार बेस काज़ा ब्राउन की 2.69 लाख रूपए, व डबल स्लेट शेड्स की कीमत 2.74 लाख रूपए है जबकि कामेट व्हाइट वैरिएंट की 2.79 लाख रूपए की है।
इसके सबसे टॉप वैरिएंट जो की हैनले ब्लैक कलर स्कीम है उसकी कीमत 2.84 लाख रूपए तक रखी गई थी। हालांकि यह केवल 31 दिसंबर 2023 तक हीं मान्य हैं। क्योंकि नए साल से इस एडवेंचर बाइक की कीमत में इज़ाफ़ा होने वाला है।
Also, Read Triumph Daytona 660: This Bike is going to be launched in January 2024
मात्र 31 दिसंबर तक मान्य होगी इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस
पहाड़ी इलाकों में धमाल मचाने वाली इस बाइक को अगर आप खरीदने का सोच रहे हैं तो बता दें की 31 दिसंबर तक ही यह आपको इसके इंट्रोडक्टरी प्राइस में मिल सकती है। अगर आप इसे 31 दिसंबर 2023 के पहले इसके डीलरशिप या ऑनलाइन स्टोर से बुक करते हैं तो मिल सकते हैं कई फायदे।
Royal Enfield Himalayan 450 ने हाल ही में जीता है ‘बाइक ऑफ़ द ईयर’ का ख़िताब
हाल ही में लॉन्च हुई रॉयल एनफील्ड 450 को ‘इंडियन मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर 2024’ का खिताब भी दिया गया है। आपको बता दें कि Royal Enfield Himalayan 450 ने अपनी आधुनिक तकनीक, फीचर्स, परफॉरमेंस और खूबियों और अन्य कई मापदंड़ों पर अन्य सभी बाइकों को पछाड़ दिया है।
Also, Read Indian FTR 1200: This amazing Bike going to launch soon in India
इन फीचर्स से लैस है
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 ऑल-LED सेटअप, LED हेडलाइट्स, टर्न इंडीकेटर्स, इंटीग्रेटेड टेललाइट, 4 इंच टीएफटी डिस्प्ले, और 17-इंच के अलॉय व्हील के साथ ही साथ स्विचेबल ड्यूल चैनल ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल भी मौजूद है। इतना ही हैं इसमें आगे सस्पेंशन के लिए व्हील ट्रैवल के साथ ही साथ अपसाइड-डाउन फोर्क्स और बैक में मोनोशॉक यूनिट भी है , हालांकि दोनों सिरों पर ब्रेकिंग के लिए डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।
Royal Enfield Himalayan 450 में मौजूद है सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन
इंजन के पावर की बात करें तो यह बहुत हीं दमदार है, बता दें की Royal Enfield Himalayan 450 में मौजूद है 452cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन DOHC, जो की इसे पावर देती है। बता दें की 40 ps की पावर आउटपुट के साथ 40.02 nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इतना ही नहीं यह स्लिपर /असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जुड़ा है। तो जल्दी करें!