नए साल के अवसर पर भारत में लांच होने जा रही है कई ऐसी बाइक और गाड़ियां जो बाइक लवर्स के लिए एक जैकपोट से कम नहीं। यदि आप भी बाइक के शौक़ीन हैं तो समझ लीजिये आने वाला साल कई नए और आधुनिक बाइक के साथ आने वाला है, उसमे से एक है Indian FTR 1200 Bike, जिसका इंतज़ार बड़ी हीं बेसब्री से किया जा रहा है। सभी को इसकी झलक इटली के EICMA शो में देखने को मिली थी। यह राइडिंग बाइक स्पोर्ट्स बाइक को भी पछाड़ने वाली है।
इटली के EICMA में इसे देखने के बाद लोगों को इसके भारत में लॉन्च होने का बेसब्री से इंतज़ार था और ख़बरों के मुताबिक ये इंतज़ार अब ख़त्म होने वाला है। 31 दिसंबर 2023 यानी की इस साल के अंत और 2024 के बीच में Indian FTR 1200 के लॉन्च होने की संभावना है। साथ ही साथ खबर यह भी है कि इसे 1203 CC क्लास में पेश किया जाने वाला है। तो चलिए जानते हैं इसमें क्या है खास।
Also, Read New Year Offer Honda Activa 6G: Buy the Activa 6G on New Year
क्या हो सकती है Indian FTR 1200 Bike की कीमत?
हालांकि, कंपनी द्वारा Indian FTR 1200 की कीमत के विषय में अबतक कोई नई जानकारी नहीं दी गयी है, लेकिन एक्सपर्ट्स की मानें तो इसकी कीमत 16,30,000 से 16,50,000 रुपए तक हो सकती है।
Indian FTR 1200 Bike Design
Indian FTR 1200 की स्पाई इमेज के अनुसार यह बाइक टेस्टिंग के दौरान बेहद धमाकेदार और शानदार लुक में देखी गई है। बता दें की बाइक में छोटी फ्लाई स्क्रीन और टैन लेदर सीट भी देखने को मिल सकती है और इसमें टाइटेनियम स्मोक पेंट का भी इस्तेमाल किया गया है।
जानें Indian FTR 1200 के फीचर्स
ख़बरों के मुताबिक, Indian FTR 1200 में एलसीडी ग्लोब टच स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डैशबोर्ड, यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, नेविगेशन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ ही साथ कई अन्य सुविधाएं मौजूद होंगी। इसके अतिरिक्त स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल, एलईडी हेडलाइट और राइडिंग मोड्स के साथ ही साथ एलईडी टेल लाइट भी मिलेगी।
Also, Read Triumph Daytona 660: This Bike is going to be launched in January 2024
दमदार इंजन के साथ आने वाला है Indian FTR 1200
बता दें की भारत की सबसे दमदार बाइकों में से एक होने वाला है Indian FTR 1200, जिसमे 1,203 cc BS6 फेज़ 2 इंजन मौजूद है और साथ ही साथ इसमें 6-स्पीड गीयर बॉक्स भी है, जो बाइक की प्रदर्शन क्षमता बढाती है। यह इंजन बहुत ही पावरफुल है और यह 124.7 PS व 120 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क जेनेरेट करेगा। एक्सपर्ट्स के अनुसार इसकी टॉप स्पीड 150 kmph होने वाली है।
सुरक्षा से भरपूर है Indian FTR 1200 का सस्पेंशन व ब्रेक
बता दें कि इस बाइक में आगे की ओर 120mm का फूली एडजेस्टेबल इनवर्टेड टेलीस्कोपिक सस्पेंशन मौजूद है और पीछे की ओर Ohlins फुली एडजेस्टेबल पिग्गीबैक सस्पेंशन भी है। इसके हार्डवेयर में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक हैं, जो की सुरक्षा के लिए बेहद आवश्यक है।