7000 रूपये से कम कीमत पर लॉन्‍च होने वाला है Infinix का Infinix Smart 8 HD स्‍मार्टफोन, जाने क्‍या है फीचर्स 

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

अगर आप एक नया और बजट फ्रेन्‍डली स्‍मार्टफोन लेना चाहते है तो ये खबर खास आपके लिए है। स्‍मार्टफोन बनाने वाली एक बड़ी कम्‍पनी Infinix एक बेहतरीन नया Smart Phone भारत में लॉन्‍च करने वाला है। Infinix के इस नये स्‍मार्टफोन का नाम है Infinix Smart 8 HD।  ये एक बेहद ही सस्‍ता स्‍मार्टफोन है जो आप 7000 रूपये से भी कम में खरीद सकते है। इस लेख में हम आपको इस Infinix Smart 8 HD स्‍मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताने वाले है

Infinix Smart 8 HD के फीचर्स

  • इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी स्मार्टफोन में UniSOC T606 प्रोसेसर है।
  •  फोन में 6.6 इंच बड़ा स्क्रीन है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है।
  •  स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
  • फोन के साथ Magic Ring फीचर भी आता है।
  • इसे 5000mAh की बैटरी दी गई है और यह Android 13 Go Edition पर आधारित है।
  •  कनेक्टिविटी के लिए 4G, 3G, GPS, GPRS, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और यूसबी जैसी विशेषताएं हैं।
  •  फिंगरप्रिंट अनलॉक फीचर भी शामिल हैं, और फोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, गायरोस्कोप, ई-कंपास और G-सेंसर भी हैं।

Read Also: Asus का जबरदस्त गेमिंग फोन होने जा रहा है लॉन्च, वो भी 6000 mAh बैटरी और

infinix Smart 8 HD की बैटरी

अगर इस स्‍मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इस स्‍मार्टफोन में  5000mAh की एक बेहद ही पॉवर फुल बैटरी लगी है। इसका बैटरी पैकअप भी काफी शानदार है। Infinix Smart 8 HD की कम समय में फुल चार्ज हो जाती है।

FeatureSpecification
ProcessorUniSOC T606
Display6.6-inch with a 90Hz refresh rate
RAM3GB
Storage64GB, expandable up to 2TB via microSD card
Rear Camera13MP primary camera with AI lens
Front Camera8MP for selfies and video calling
Additional Camera FeaturesMagic Ring feature
Battery Capacity5000mAh
Operating SystemAndroid 13 Go Edition
Connectivity4G, 3G, GPS, GPRS, Bluetooth 5.0, Wi-Fi, USB
Security FeaturesFingerprint unlock
SensorsLight sensor, Proximity sensor, Gyroscope, E-compass, G-sensor
Color OptionsCrystal Green, Shiny Gold, Timber Black
Launch DateJan 13, 2023
Price₹6,299

Infinix Smart 8 HD स्‍मार्टफोन की कीमत

  • इस स्मार्टफोन की 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,299 रुपये है।
  • फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीद करने पर इसे लॉन्च ऑफर के तहत 5,669 रुपये में खरीदा जा सकता है।
  • इसे Crystal Green, Shiny Gold, और Timber Black कलर ऑप्शन्स मार्केट में लाया जायेगा।
  • एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी पर 10% तक की छूट मिलेगी।
  • फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के साथ 5% कैशबैक भी होगा।

Read Also: OnePlus के इस नये 5G Smartphone की कैमरा क्‍वालिटी DSLR को भी फेल कर देगी,

इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको Infinix Smart 8 HD के बारे में डिटेल में बता चल गया होगा। अगर आपके पास बजट कम है और आप कम पैसे में एक अच्‍छा स्‍मार्टफोन खरीदना चाहते हो। तो आप इस स्‍मार्टफोन को खरीद सकते हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here