Tesla Recalls More than 1.20 Lakhs Evs Vehicles over Door Safety issues; Know the full Details

0
Tesla Recalls Lakhs Vehicles
Tesla Recalls Lakhs Vehicles
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

Tesla द्वारा अमेरिका में उनके 1.20 Lakhs इलेक्ट्रिक Vehicles की Recalls जारी की गई है। बता दें की कैलिफोर्निया बेस्ड ईवी निर्माता टेस्ला ने सुरक्षा से सम्बंधित दिक्कतों और डर के कारन इन यूनिटों को वापस मंगवाया है। इस लेटेस्ट रिकॉल के अंतर्गत मॉडल एस और मॉडल एक्स के इलेक्ट्रिक कारों के लगभग 120,423 यूनिटों से भी ज़्यादा कार को प्रभावित किया है। इतना ही नहीं हाल हीं में कुछ दिनों पहले टेस्ला ने 20 लाख से भी ज्यादा ईवी को रिकॉल किया था, जिसकी वजह ऑटोपायलट मुद्दे को ठीक करना था। और यह लेटेस्ट रिकॉल क्रैश के समय केबिन के दरवाजे के अनलॉक होने के जोखिम के विषय में जारी किया गया है।

NHTSA द्वारा की गई है Tesla Recall की पुष्टि

Tesla Recall की पुष्टि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) ने की है। ख़बरों के मुताबिक, अमेरिका में सड़क सुरक्षा के लिए मौजूद नोडल एजेंसी के अनुसार, 2021 और इस वर्ष के बीच में निर्मित मॉडल एस और एक्स ईवी को इस रिकॉल से प्रभाव पड़ा है। एजेंसी की माने तो सुरक्षा मानकों द्वारा यह बात सामने आई है कि वापस बुलाए गए यूनिट्स साइड-इम्पैक्ट सुरक्षा का अनुपालन नहीं करते हैं। इसी खबर को मद्देनज़र रखते हुए टेस्ला द्वारा इस दिक्कत को ठीक करने के लिए निम्न प्रभावित मॉडलों के ग्राहकों के लिए एक OTA यानी ओवर-द-एयर अपडेट जारी किया गया है।

10 दिन पहले भी सामने आई है दिक्कत

आपको बता दें की करीब 10 दिन पहले, टेस्ला ने अपनी 20 लाख से भी अधिक इलेक्ट्रिक कारों को वापस बुलवाया था जिसमे सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी ऑटोपायलट को लेकर खराबी सामने आ रही थी। इस वक़्त एनएचटीएसए द्वारा इस तकनीक की जांच की जा रही है। यह Tesla Recall इस बात की पुष्टि के लिए किया गया था कि सेल्फ-ड्राइविंग मोड एक्टिव होने पर ड्राइवर सड़क और ट्रैफिक दोनों पर ध्यान दे सके।

Tesla के लिए बुरा साबित हुआ है दिसंबर का महीना

ऐसा कहा जा रहा है की साल 2023 का दिसंबर टेस्ला के लिए अच्छा महीना साबित नहीं हो रहा है। इस महीने जितने Vehicles को Tesla द्वारा Recalls किया गया है, उनमे अमेरिका में 2015 से अबतक बेचे गए करीब-करीब सभी ऑटोपायलट फीचर से लैस इलेक्ट्रिक वाहनों को कवर किया गया है। हालांकि टेस्ला के सीईओ एलन मस्क लगातार आने वाली इन दिक्कतों, आलोचनाओं और कानूनी लड़ाई के बावजूद भी अपनी टेक्नोलॉजी का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन ईवी निर्माता अपनी कंपनी को इन आरोपों से बचाने में नाकाम साबित हो रहे हैं, बता दें की अदालत में 30 से भी अधिक ऐसी दुर्घटनाएं दर्ज की गई हैं।

ऑटोपायलट मानवीय त्रुटियों के चान्सेस को टालता है-एलन मस्क

टेस्ला ऑटोपायलट ईवी कार में मौजूद कैमरों और सेंसर के मदद अपने आस-पास के ट्रैफिक का आकलन करता है। बता दें की वाहन में सड़कों पर लेन मार्करों की निगरानी रखने के लिए भी सुविधा दी गई है। हालांकि, कंपनी के इस पक्ष में तर्क दिए जाने के बाद भी इस सुविधा में आलोचकों द्वारा खराबी बताई गई है। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के अनुसार ऑटोपायलट मानवीय त्रुटियों के चान्सेस को टालता है और वास्तविक ड्राइवर से तुलना की जाए तो यह उससे ज्यादा सुरक्षित है। लेकिन इस बात से हर कोई आश्वस्त नहीं दिख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here