मेहंदी में ये चीजें मिलाकर लगाना शुरू करें, पाएं नैचुरल काले और लंबे बाल

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

अगर आपको बालों में नेचुरल काला रंग पसंद है तो हिना यानी की मेहंदी आपके लिए बेस्ट है। मेहंदी न सिर्फ बालों को कलर करता है बल्कि कंडीशनिंग के साथ डेंड्रफ भी हटता है जिससे बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है और आप लंबे बालों की चाहत को पूरा कर पाते हैं। जब हम मेहंदी को अपने हाथों पर लगाते हैं तो उसका रंग अलग होता है और बालों पर अलग ही कलर नजर आता है लेकिन अगर आपको नैचुरल ब्लैक कलर चाहिए तो क्या करें? ऐसी कौन सी चीजें है जिसे मेहंदी में मिलाकर लगाएं? तो चलिए आपको बताते हैं।

बालों को काला करने के लिये महेंदी ये चीज मिलाकर लगाए

ऐसे कई लोग है जिन्हे मेहंदी लगाने के बाद कुछ खास फर्क नहीं दिखता है अगर आप भी उन्ही में से एक तो आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि बालों में मेहंदी लगाने के बहुत सारे ट्रिक है अगर आप इन ट्रिक को समझ लेते है, तो ये आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

मेहंदी को लोहे के बर्तन में भिगाएं

मेहंदी को लोहे के बर्तन में भीगने या फुलाने के फायदे ही गजब के हैं। आयरन और मेहंदी एक साथ मिलकर सफेद बालों को नैचुरल तरीके से काला कर देता है। इसलिए जब भी मेहंदी लगाएं हमेशा लोहे की कढ़ाई का इस्तेमाल करें या फिर अगर आप नॉर्मल बाउल में मेहंदी भीगा रहे हैं, तो उसमें लोहे की कील डाल सकते हैं यह ट्रिक भी काफी कारगर है।

Read Also: जुर्रीयों को कहो बाय बाय रात को सोने से पहले चेहरे पर बस ये एक चीज लगा लें

चाय पत्ती का पानी है कारगर

अगर आप मेहंदी में चाय पत्ती का पानी डाल देते हैं तो इससे बालों को काले होने में मदद मिलती हैं। इसके लिए आपको दो चम्मच चाय पत्ती को एक गिलास पानी में तक पकाना है जब तक पानी आधा न रह जाए इसके बाद चाय पत्ती के पानी को छानकर मेहंदी में मिलाएं और लगा ले रिजल्ट देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे।

मेहंदी और तेल का मिश्रण बालों को करेगा काला

मेहंदी नैचुरल और ऑर्गैनिक होती है, जो स्कैल्प और बालों को फायदा ही पहुंचाती है। अगर आप बालों को जल्दी से जल्दी काला करने के लिए रेमेडी ढूंढ रहे है तो ये आपके काफी कम आ सकता है। इसके लिए अपनी पसंद का कोई भी वर्जिन ऑयल लेकर उसमे 2,3 चमच मेहंदी पाउडर डालें और काला होने तक पकाएं। तेल ठंडा कर ओवर नाइट बालों पर लगा रहने दें। अगले दिन शैंपू से बालों को वॉश कर लें।

अंडा और आमला चढ़ाएगा गहरा रंग

बालों की लेंथ के अनुसार यहां पर अंडा लेना होगा अगर आपके बालों की लेंथ कमर तक है तब आप दो अंडे का पीला हिस्सा लेंगे और मीडियम लेंथ है तो एक अंडा लेंगे। अंडे के पीले भाग को अलग कर इसमें दो से तीन चम्मच आंवला पाउडर और आधा नींबू का रस डालकर मिलाएं और इसे मेहंदी के पेस्ट में मिलाकर लगा लें। इससे बालों पर गहरा काला रंग चढ़ने में काफी मदद मिलती है।

काले बालों के लिए हिना में मिलाकर लगाएं काफी पाउडर

सफेद बालों को काला करना हो या जिनके बाल नैचुरल भूरे हैं उन्हें अपने बालों को काला रंग देना हो, दोनों के लिए ही यह होम रिमेडी कारगर है। इसके लिए करना क्या होगा चलिए देखते है। मेहंदी के पल्प में तीन चम्मच कॉफी पाउडर और नींबू का रस मिलाकर इसे ओवरनाइट छोड़ दे। फिर सुबह इस मिश्रण को बालों पर लगाएं। मेहंदी और कॉफी का ये पैक बालों को नैचुरली काला बनाने में मददगार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here