Screen Lock – Time Password app का इस्तिमाल कैसे करे | How to Use Screen Lock Time Password App 

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

Screen Lock Time Password app : सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल हर कोई अपना अधिकतर टाइम अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को देखते हुए ही गुजार रहा है। अब स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक बेहद ही अहम हिस्सा बन गया है। आजकल स्मार्टफोन के जरिए कॉलिंग और चैटिंग से लेकर वित्तीय लेनदेन भी होने लगे है। अब हर दुकान पर UPI लग गया है जिसके जरिये आप खरीदे हुए सामान का पेमेंट ऑनलाइन ही कर रहे है। इसी वजह से आनलाइॅन  स्‍कैम होने के कई केस सामने आने लगे है। ऑनलाइन स्‍कैम के इस गेम से बचने के लिए लोग अपने मोबाइल में पासवर्ड लगा कर रखते हैं।

लेकिन फिर भी यह डर बना रहता है कि कहीं कोई उनके पासवर्ड को जान ना ले। इसीलिए लोग बार-बार अपने पासवर्ड को बदलते भी रहते हैं। इस वजह से लोग कभी-कभी अपने खुद का ही पासवर्ड भूल जाते हैं। अगर आपके साथ भी यह समस्या हो रही है कि आप अपने खुद का पासवर्ड भूल जा रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन की बारे में बताने वाले हैं जिससे आपकी ये  समस्या दूर हो जाएगी। यहां हम जिस अप की बात कर रहे हैं उसका नाम है Screen Lock – Time Password। इस लेख में हम आपको इस ऐप के बारे में डिटेल में बताने वाले है।

Screen Lock – Time Password app kya hai | what is Screen Lock – Time Password

How to Use Screen Lock Time Password App 
How to Use Screen Lock Time Password App

Screen Lock – Time Password app एक ऐसी ऐप है जिसके जरिए आप अपनी प्राइवेसी को protect कर सकते हैं।  यह एक ऐसी ऐप है जो समय के हिसाब से आपके मोबाइल का पासवर्ड खुद ही बदल सकती है। उदाहरण के लिए अगर 2:00 बजे हैं तो आपका पासवर्ड 2 होगा लेकिन अगर 2 बजकर 5 मिनट हो गये तो आपका पासवर्ड खुद ही बदलकर 205 हो जायेगा।

इस ऐप की खास बात ये है कि ये ऐप आपको फ्री मिलती है। आप इस ऐप को गूगल ऐप से फ्री में डाउनलोड कर सकते है। गूगल प्‍ले स्‍टोर पर इस एप को काफी अच्‍छे रिव्‍यू भी मिल गये है। ये एप बेहद ही सेफ और सिक्‍योर ऐप है जिसके जरिये आप खुद को किसी भी तरह के होने वाले आनलाइन स्‍कैम से बचा सकते हो।

APP NameScreen Lock – Time Password app
Screen LockTime Password
  TypeSecurity / Productivity App
PlatformAndroid, iOS
Costfree
Security Enhancementadds an extra layer of security with dynamic password
Password RecoveryProvides options for recovering forgotten passwords
Battery EfficiencyDesigned to have minimal impact on device battery
Customization OptionsAllows users to personalize settings and preferences
Community RatingPositive reviews and high user ratings

Screen Lock – Time Password app का इस्तिमाल कैसे करे | how to use screen lock time password app

इस लेख को यहा तक पढ़ने के बाद आपको Screen Lock – Time Password app के बारे में काफी कुछ पता चल गया होगा। अगर आप इस ऐप का इस्‍तेमाल अपने मोबाइल में करना चाहते हो। तो अब हम जो आपको जानकारी देने वाले है। उसको बहुत ध्‍यान से पढ़ना। अब हम आपको बताते है कि आप इस ऐप का कैसे इस्‍तेमाल कर कर सकते है।

  • इस ऐप का इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो आपको इस ऐप को गूगल प्‍ले स्‍टोर से install करना है।
  • जब आप इस ऐप को install कर लेगे और जब इस ऐप को ओपन करेंगे तो आपको दो option दिखाई देंगे।
  • आपको Enable lock पर क्लिक करना है जिसके बाद ये option ऑन हो जायेगा।
  • इसके बाद आपको Screen Lock का option मिलेगा। आपको यहा ऑलवेज लिखा हुआ मिलेगा। इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपको यहा पासवर्ड रिकवरी के बहुत सारे विकल्‍प मिलेगे। आपको इनमे से किसी एक विकल्‍प पर क्लिक कर देना है
  • अब फोन लॉक करने का आपका प्रोसेस पूरा हो चुका है। अब अपने फोन को खोलने के लिए आपको कंरट टाइम को डालना होगा।

Read Also: किसी भी एंड्रॉइड पर जेस्चर लॉक स्क्रीन का उपयोग कैसे करें | How to use Gesture Lock Screen On any Android

ऐसे करे अपने मोबाइल में Screen Lock – Time Password app को Hide

इस ऐप के बारे में जानने के बाद आपके दिमाग मे ये सवाल जरूर आता होगा कि अगर किसी को पता चल गया कि आपके मोबाइल में ये ऐप काम कर रही है। तो वो बहुत ही आसानी से कंरट टाइम का इस्‍तेमाल करके आपके फोन का लॉक खोल देगा। अगर आप ऐसा सोचते है तो हम आपको बता दे कि आप इस ऐप को अपने मोबाइल में हाइड करके रख सकते है।

इस ऐप को अपने मोबाइल में हाइड करने के लिए आपको अपने स्‍मार्टफोन की सेटिंग में जाना होगा। आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर स्‍क्रीन लॉक टाइम पासवर्ड पर क्लिक करना है। यहा पर आपको इस ऐप को हाइड और uninstall करने का ऑप्‍शन मिल जायेगा। आप यहा पर आकर इस ऐप को हाइड कर सकते है।

Screen Lock – Time Password app  के लाभ | benefits of Screen Lock – Time Password app

  •  Screen Lock – Time Password app काफी हद तक आपके स्मार्टफोन को सेफ और सिक्‍योर बनाये रखता है
  • इस app का इस्‍तेमाल करके आप अपने फोन को समय के हिसाब से बार-बार लॉक कर सकते हैं, जिससे अत्यधिक सुरक्षा मिलती है।
  • अगर आप अपने मोबाइल फोन को अनचाहे access से बचाना चाहते हो तो ये ऐप आपके लिए काफी कारगार साबित हो सकती है क्योंकि इस ऐप में  पासवर्ड दिनांक और समय पर आधारित होता है।
  •  इस ऐप के जरिये आप अपने बदलते हुए पासवर्ड को आसानी से याद रख सकते हो।
  •  ये ऐप आपके मोबाइल को डाटा को काफी अच्‍छी security देता है।

Read Also: Bing AI Image Creator 3D for Instagram : आप भी बना सकते हो  Bing Image Creator Instagram 3D इमेज,  बस इन आसान Steps को करें फॉलो 

Screen Lock – Time Password app की हानि | loss of Screen Lock – Time Password app

  • ये ऐप हर मोबाइल में लगभग सेम काम करती है। इसलिए अगर कोई ये जानता है कि आपके अपने मोबाइल के पासवर्ड में इस ऐप का इस्‍तेमाल किया है। तो वो आसानी से आपके मोबाइल को अनलॉक कर सकता है।
  • आपको अपने मोबाइल को अनलॉक करने के लिए बार बार टाइम देखना पड़ता है जो कि हर जगह सभंव नही है।
  • अगर आपके इस ऐप को अपने मोबाइल में हाइड ना किया तो आपके मोबाइल की सेफ्टी काफी खतरे में पड़ सकती है।

Screen Lock – Time Password app  (FAQ)

  1. Screen Lock – Time Password app  क्या है?

Screen Lock – Time Password app एक सुरक्षित स्क्रीन लॉक एप्लिकेशन है जो समय के हिसाब से पासवर्ड बदल देती है है और स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने में मदद करती है।

  1. Screen Lock – Time Password app को install  कैसे करें?

आप गूगल प्ले स्टोर   Screen Lock – Time Password app एप्लिकेशन  install कर सकते हैं।

  1. क्या यह एप्लिकेशन मुफ्त है?

हाँ, यह एप्लिकेशन मुफ्त है आप इस गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री में install कर सकते है।

  1. Screen Lock – Time Password app के जरिये फोन का पासवर्ड कैसे बदलता है?

अगर आपके फोन में ये ऐप है तो आपका फोन का पासवर्ड समय के अनुसार बदलता रहता है।

  1. क्या यह ऐप स्मार्टफोन की बैटरी पर भी इफेक्‍ट डालता है?

नहीं, इसके आपके स्‍मार्ट फोन की बैटरी पर कोई असर नही पड़ता।

Conclusion

इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आपको Screen Lock – Time Password app  के बारे में डिटेल में पता चल गया होगा। यहा हमने आपको वो सारी जानकारी दे दी है जो आपको इस ऐप को अपने मोबाइल में install करने के लिए चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपको अपने मोबाइल में इस ऐप को रखना चाहिए है। तो आप अभी गूगल प्‍ले स्‍टोर से इस ऐप को अपने मोबाइल में install कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here