Zip File क्या है? Zip File कैसे बनाएं?

0
zip file kya hai
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

हेलो दोस्तों! आज मैं आपको इस आर्टिकल में Zip File क्या है और कैसे बनाएं इसके बारे में बताने वाला हूं। बहुत सारे लोग इंटरनेट पर रोजाना एक ही सवाल बार-बार पूछ रहे हैं तो मैंने सोचा क्यों ना किस पर एक अच्छा सा आर्टिकल तैयार किया जाए ताकि मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से इस सवाल का जवाब दे पाऊं।

इसलिए आज मैं याद कल आप लोगों के लिए बना रहा हूं मुझे उम्मीद है कि आपको मेरा ही आर्टिकल पसंद आएगा। आज हम Zip File के बारे में सारी जानकारी इस आर्टिकल में जानेंगे यह क्या होता है इसका इस्तेमाल कैसे होता है इसका इस्तेमाल क्यों होता है सारी जानकारी एक-एक करके हम आज इस आर्टिकल में जानेंगे।

अब इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पर है क्योंकि सभी जानकारी जानने आपके लिए बहुत जरूरी है जिप फाइल एक तरीके का फाइल होता है जिसमें हम बड़े से बड़े इंफॉर्मेशन को छोटे साइज में Store कर सकते हैं। यह बहुत ही सामान्य जानकारी है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है और सभी लोग बड़े बड़े साइज के सॉफ्टवेयर या फिर फिल्में को डाउनलोड करते रहते हैं लेकिन इसे कम साइज में भी डाउनलोड करने का ऑप्शन है और वह है Zip File जिसके बारे में आज हम बात करेंगे।

आज के समय जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे हमारे काम और भी ज्यादा आसान होते जा रहे हैं जब से हमारे देश में 4G नेटवर्क आया है तब से बड़े-बड़े Size की फिल्में लो ऑनलाइन देखना ज्यादा पसंद करते हैं और ज्यादातर लोग सॉफ्टवेयर को और गेम्स को डाउनलोड करते हैं लेकिन कभी-कभी क्या होता है हमारे कंप्यूटर या फिर मोबाइल में स्पेस भर जाता है जिसकी वजह से हम बहुत परेशान होते हैं।

लेकिन अब वह परेशानी अब खत्म हो चुकी है क्योंकि अगर आपने जिप फाइल के बारे में सुना है तो यह आपकी कई सारी परेशानियों को जोकि Space से संबंधित होती है वह सारे परेशानी को यह खत्म कर सकता है और आप जिप फाइल से बड़े बड़े साइज के Movies और Games कम साइज में डाउनलोड कर सकते हैं

जिप फाइल क्या है – What is Zip File in Hindi

Zip File एक ऐसा सिस्टम होता है जो कि कंप्यूटर की एक जफर एक से ज्यादा फाइलों को एक ही File में या फिर एक Folder में Store करके रखता है और यह असली फाइल से काफी कम Size मैं भी होता है इसलिए Zip File का इस्तेमाल किया जाता है ताकि यह बहुत ही कम जगा सकता है और बड़े से बड़े साइज के फिल्मों को या फिर Games को यह एक ही फोल्डर में बनाकर उससे और करके रखता है। जिप फाइल को Achieve फाइल के नाम से भी जाना जाता है।

जिप फाइल का मुख्य काम यह होता है कि वह जितना हो सके उतना Space को कम कर सके जिससे कि आपको जगह की समस्या बिल्कुल भी ना हो इसका इस्तेमाल हम कंप्यूटर और फोन दोनों में कर सकते हैं और यह फाइल्स को भी काफी सुरक्षित तौर पर रख पाता है। भाइयों को जी फाइल में स्टोर करने के लिए फाइल को स्टोर करने और उसे ट्रांसफर करने से आसानी होती है यह फाइल को कंप्रेस किया जाता है इसलिए वह कम जगह लेती है।

जिप फाइल का इस्तेमाल आमतौर पर स्पेस को कम करना होता है लेकिन आपके मन में एक सवाल अवश्य आ रहा कि अगर हम अपने फाइल को Compress कर देंगे तो क्या उससे हमारी फाइल की क्वालिटी कम तो नहीं होगी दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है आपके फाइल की साइज को यह कम करता है लेकिन आपके फाइल की Quality में बिल्कुल भी यह छेड़छाड़ नहीं करता है इसीलिए Zip File इतना ज्यादा इस्तेमाल करने वाला Software बन चुका है।

और मैं आपको बता दूं जिप फाइल की सबसे बड़ी खासियत यह भी है कि आप इसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं जी हां अगर आपका कोई बहुत महत्वपूर्ण फाइल है जिसे आपने Zip Folder मैं Save करके रखा है और आप उसे किसी की भी हाथों में देना नहीं चाहते हैं तो आप उसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिससे कि आप की फाइल बिल्कुल सुरक्षित रहेगी और कम साइज होने की वजह से आप इसे इंटरनेट पर आसानी से शेयर भी कर सकते हैं।

Zip File का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?

जिप फाइल का इस्तेमाल क्यों होता है जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Zip File क्या होता है उसी तरह जिप फाइल Data को कंप्रेस करता है जिससे कि उस फाइल या फिर फोल्डर का साइज काफी हद तक कम हो जाता है और यह इंटरनेट पर बहुत ही आसानी से अपलोड भी हो जाता है इसीलिए बहुत सारे लोग जिप फाइल का इस्तेमाल करते हैं अपने Content को इंटरनेट पर अपलोड करने के लिए और यहां तक कि इसे Email के साथ भी Attache कर सकते हैं।

ईमेल में और इंटरनेट में दोनों में ही आप जिप फाइल के स्पेस को कम कर सकते हैं जिसकी वजह से आपका समय और स्टोर दोनों बचता है और आप इसे जब चाहे तब Extract कर सकते हैं और अपने फाइल को इस्तेमाल कर सकते हैं। जिप फाइल का सबसे बड़ा फायदा तो यह भी है कि आप एक जीप फोल्डर को डाउनलोड करेंगे तो आपको सभी तरह के फाइल्स एक ही फोल्डर में मिल जाती है जैसे कि Games, Movies, Software इत्यादि।

इन सभी तरह के फाइल्स को आप डाउनलोड कर सकते हैं और इन सभी फाइल्स को आप जिप फाइल में बदलकर रख सकते हैं जिससे कि आपके कंप्यूटर में और आपके मोबाइल फोन में स्पेस की बचत होगी और आपसे जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकते हैं इसके अलावा अगर आपके पास बहुत बड़े बड़े साइज के फाइल हैं और उसका उपयोग आप कभी-कभी ही करते हैं तो आप उन्हें भी जिप फाइल में Compress करके रख सकते हैं जिससे कि आपके फोन या फिर कंप्यूटर के स्पेस में काफी बचत होगी।

Zip File कैसे बनाएं?

तो अब मैं आपको यह बताता हूं कि आप जी फाइल को कैसे बना सकते हैं अगर आपके पास कंप्यूटर है या फिर लैपटॉप है तो आप कुछ ही मिनटों में किसी भी फाइल का जिप फाइल पड़ी आसानी से बना सकते हैं मैं आपको यहां पर आज तो तरीका बताने वाला हूं इन 2 तरीकों से आप बड़ी आसानी से किसी भी फोल्डर को जिप फोल्डर में बदल सकते हैं तो आइए जानते हैं।

पहला तरीका यह है कि आपको किसी भी फाइल को जिप फाइल में बदलना है तो उसके लिए सबसे पहले आपको कंप्यूटर में पहले एक ऐसा सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा जो जी फाइल को सपोर्ट करता है। यदि आप ही कंप्यूटर में पहले से ही एक ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं है तो आप पहले उसे डाउनलोड करेंगे और उसे इंस्टॉल कर लेंगे जैसे कि Winrar एक तरीके का Zip File सॉफ्टवेयर होता है जो कि हर कंप्यूटर में पहले से ही उपलब्ध मिलता है अगर आपके कंप्यूटर में नहीं है तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  • जिप फाइल बनाने के लिए सबसे पहले उन सभी फाइल्स को सिलेक्ट कर ले जिनको आपकी फाइल में बदलना चाहते हैं।
  • इसके बाद अब इन फाइल्स पर राइट क्लिक करें उसके बाद आपके सामने ढेर सारे ऑप्शन आ जाएंगे यहां से आपको Add To Archive वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा उसमें आपको ढेर सारे ऑप्शन दिखाया जाएगा वहां पर आपको जीप का भी ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आपको क्लिक करके Okay कर देना है।
  • जैसे ही आप ओके वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे इसके बाद कंप्यूटर में आपका उन सभी फाइल का एक जीप फाइल बन जाएगा और आप इसे कहीं भी बड़े आसानी से शेयर कर सकते हैं।

दूसरा तरीका यह है कि किसी भी फाइल को अगर आपको जिप फाइल में बदलना है तो यह बहुत ही ज्यादा आसान है इसके लिए आपको थोड़ा दिमाग लगाने की जरूरत है और आप कुछ ही मिनटों में किसी भी फाइल को बड़ी आसानी से जी फाइल में बदल सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए कुछ Steps को आपको Follow करना होगा।

  • सबसे पहले आप उन सभी फाइल्स को एक बार में सिलेक्ट कर ले जिन फाइल को आपको जी फाइल बनाना है।
  • उसके बाद अब आप फाइल्स पर राइट क्लिक करेंगे यहां पर आपको ढेर सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां से Send To वाले ऑप्शन पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इस वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Compressed (Zipped) Folder का ऑप्शन दिखाया जाएगा उस पर आप क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे इसके बाद आपकी कंप्यूटर में जिप फाइल बनकर तैयार हो जाएगा और आप उस फाइल को कभी भी कहीं भी पड़ी आसानी से अपलोड कर सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं और अगर आपको लगता है कि आप अपने जीप फाइल को सुरक्षित कर रखना चाहते हैं तो आप उसमें पासवर्ड भी लगा सकते हैं जिससे कि आपके अलावा और कोई उस फाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।

Zip File को Unzip कैसे करें?

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें Files को Zip करना आता है लेकिन उन्हें Unzip करके उन फाइल का इस्तेमाल करना नहीं आता है इसलिए यह भी जाना बहुत जरूरी है कि आप अपने फाइल्स को Unzip कैसे करें इसके लिए आज मैं आपको यह भी बताऊंगा कि आप अपने फाइल को Unzip कैसे कर सकते हैं।

Files को Unzip करने के लिए सबसे पहले आपके पास सॉफ्टवेयर होना चाहिए। Unzip करने के लिए भी सॉफ्टवेयर की जरूरत होती है वह आपके कंप्यूटर में होनी चाहिए जैसे कि WinZip, Winrar, 7-ZIP इत्यादि यह सारे Unzip करने वाले शॉप से होते हैं जिसे आपको अपने कंप्यूटर में या फिर लैपटॉप में सबसे पहले डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना होगा।

अगर पहले से आपके कंप्यूटर में इन सभी सॉफ्टवेयर में से कोई भी एक सॉफ्टवेयर है तो आप किसी भी जिप फाइल को बड़े आसानी से Unzip कर सकते हैं और वह कैसे होगा मैं बताता हूं। जिप फाइल को बनाने और उसे ओपन करने के लिए इनमें से किसी भी एक सॉफ्टवेयर का होना आपके लिए बहुत जरूरी है अगर आपके पास इनमें से कोई भी एक सॉफ्टवेयर है तो उसे आप इंस्टॉल कर ले अपने कंप्यूटर में और किसी भी जिप फाइल को Unzip मैं बदलना है तो आप उस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बड़े ही आसानी से बदल सकते हैं।

FAQs

जिप फाइल कैसे तैयार की जाती है?

जिप फाइल तैयार करने के लिए आपको कुछ तरीकों का इस्तेमाल करना होगा जिसके बारे में मैंने आपको ऊपर आर्टिकल में बड़े ही आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है आप एक बार इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें आप समझ जाएंगे कि किसी भी जिप फाइल को कैसे तैयार किया जाता है और उसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है।

जिप फोल्डर क्या है?

जैसे जिप फाइल होता है वैसे ही जिप फोल्डर भी होता है आप किसी भी फाइल्स को जिप फोल्डर में बड़े आसानी से बदल सकते हैं और जैसे ही आप उन सभी फाइल्स को फोल्डर में बदलते हैं वह काफी कम Space लेकर आपके लिए एक अच्छा सा जिप फोल्डर तैयार कर देता है जिसे आप कहीं भी कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

मोबाइल में जिप फाइल कैसे खोलें?

दोस्तों मोबाइल में जिप फाइल को खोलने के लिए आपके पास कोई ना कोई एक ऐसा सॉफ्टवेयर होना चाहिए जो कि जिप फाइल को Open करने के लिए स्माल किया जाता है आप कोई सा भी एक Unzip सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Zip File क्या है और कैसे बनाएं इसके बारे में ढेर सारी जानकारी उपलब्ध की जिप फाइल से संबंधित जितनी जानकारी थी जो आपके लिए बहुत काम की थी वह सारी जानकारी मैंने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से समझाने की पूरी कोशिश की है मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल से जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए आप हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here