Animation क्या है? और इसे कैसे बनाएं?

0
animation kya hai
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

नमस्कार दोस्तों! क्या आपने कभी एनिमेशन के बारे में सुनाएं मुझे पूरी उम्मीद है कि आपने कभी ना कभी एनिमेशन के बारे में जरूर सुना होगा और आपको पता होगा कि एनिमेशन क्या होता है जिन लोगों को यह पता है बहुत अच्छी बात है जिन्हें नहीं पता है की Animation क्या है और कैसे बनाएं? तो चिंता की कोई बात नहीं है आज आप इस आर्टिकल में एनिमेशन के बारे में सारी जानकारी जाने वाले हैं।

आज मैं आपको इस आर्टिकल के माध्यम से एनिमेशन क्या होता है एनिमेशन कैसे बनता है और एनिमेशन को कैसे हम अपने मोबाइल फोन की मदद से बना सकते हैं यह सब आज मैं आपको बताऊंगा अगर आप भी एनिमेशन के बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि एनिमेशन बनाना बहुत ही आसान बात है तब जब आपके पास उसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी।

और पूरी जानकारी जानने के लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा अंत तक जरूर पढ़ना होगा मैं आज कुछ Steps आपके साथ Share करूंगा ताकि आप एनिमेशन को मिनटों में बना सके और आप इसे कहीं भी अपलोड कर सके। चुकी एनिमेशन का दौर बहुत तेजी से बढ़ रहा है जितने भी बच्चे हैं वह सब कार्टूंस और एनिमेशन को देखना पसंद कर रहे हैं और उन सब के बारे में जानते हैं।

एनिमेशन इतना तेजी से आगे इसलिए बढ़ रहा है क्योंकि यह बच्चों को बहुत ज्यादा मनोरंजन भरा लगता है जैसे कि अगर किसी बच्चे को आप पर और पेपर के मदद से कुछ समझाने की कोशिश करेंगे तो शायद वह बच्चा समझने में समय लगा लेकिन अगर बात करें मैं एनिमेशन की तो आप एनिमेशन की मदद से उस बच्चों को कुछ ही मिनट में बड़े-बड़े Diagram बड़े आसानी से समझा पाएंगे। इसलिए एनिमेशन अभी के समय में बहुत जरूरी हो गया तो आइए हम एक ही करके सारी जानकारी को जानते हैं।

एनिमेशन क्या है? What is Animation in Hindi

सबसे पहला सवाल की एनिमेशन क्या होता है दोस्तों एनिमेशन एक ऐसा प्रोसेस होता है जिसमें की Designing, Drawing, Layouts और भी कई तरह की चीजों को बनाकर उसे मल्टीमीडिया या फिर किसी भी Gaming Products में Integrate किया जाता है। जिसके बाद हम एनिमेशन को वीडियो के माध्यम से देख पाते हैं।

अगर हम इस के प्रिंसिपल की बात करें तो इसमें कुछ तस्वीरों को इस प्रकार से Exploit और Manage किया जाता है जिसमें उसके Movement होने का एक अलग सा illusion पैदा करता है होता। आखिरकार वह कुछ तस्वीरें होते हैं लेकिन वह तस्वीरें खेलते हैं बातें करते हैं कुछ ना कुछ मोमेंट करते हैं और देखने वाले को ऐसा लगता है कि वह सच में Move कर रहा है।

जिसकी वजह से एनिमेशन पूरी तरह से हकीकत जैसे दिखाई देती है मैं आपको बता दूं एनिमेशन में जो भी तस्वीरों का इस्तेमाल किया जाता है वह दूसरे से काफी ज्यादा Similar होते हैं और जब हम लगातार उस तस्वीरों को एक ही Sequence में देखते हैं तो हमें ऐसा लगता है कि वह हिल रहा है वह मुंह कर रहा है और तब हमें एक वीडियो एनिमेशन की तरह वह दिखाई देता है जिसमें Character या Objects Movement कर रहे होते हैं।

एनिमेशन का इस्तेमाल अब हर क्षेत्र में होना शुरू हो गया है और ज्यादातर इंटरटेनमेंट के क्षेत्र में एनिमेशन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होता है क्योंकि फिल्म और टेलीविजन में हम एनिमेशन को ज्यादा देखते हैं और यह समय के साथ और भी एडवांस बनता जा रहा है जैसे उदाहरण के तौर पर Cartoon Serials हो गए कार्टून की फिल्में हो गई उन सभी में एनिमेशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है।

एनिमेशन के प्रकार – Types of Animation in Hindi

Animation क्या है इसके बारे में तो मैंने आपको बता दिया चलिए अब मैं आपको इसके प्रकार के बारे में बताता हूं एनिमेशन के भी कई तरह के प्रकार होते हैं जिसे हम अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग चीजों में इस्तेमाल करते हैं और हर एनिमेशन का अपना-अपना एक अलग Features होता है जो कि उसे एकदम अलग बनाता है।

Traditional Animation क्या है?

सबसे पहले हम ट्रेडिशनल एनिमेशन के बारे में जानेंगे एनिमेशन का यह प्रकार काफी ज्यादा पुराना है जब एनिमेशन की शुरुआत हुई थी तब ट्रेडिशनल एनिमेशन से ही शुरुआत किया गया था। इस एनिमेशन में पेपर में पेंसिल से कुछ Drawing की जाती थी और उसे तेजी से Move करवाया जाता था जैसा मानो कि वह तस्वीरें जो पेपर पर बनाई गई है वह हिल रही है।

20th Century मैं इस तरीके के एनिमेशन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाता था उस समय टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे नहीं थी इसलिए इसे इस्तेमाल किया जाता था और अगर मैं आपको इसका कोई उदाहरण बताओ तो आप Disney के कोई भी Old Cartoons को देख सकते हैं वह सब ट्रेडिशनल एनिमेशन की मदद से ही बनाया जाता था।

2D Animation क्या है?

इसके बाद बारी आई 2D एनिमेशन की इसमें ट्रेडिशनल एनिमेशन की तरह ही काम किया जाता था लेकिन इसमें टेक्नोलॉजी थोड़ी High किया गया था इस इस में डिजिटल तकनीक से एनिमेशन बना जाता था जो कि कंप्यूटर प्रोग्राम के माध्यम से बनाया जाता है वह सिर्फ कंप्यूटर के माध्यम से ही बना सकते हैं।

2D एनीमेशन आमतौर पर Artistic Technique और Media Design का एक कॉमिनेशन है जोकि Two Dimensional Environment में Movement का illusion बनाता है वह दिखने में तस्वीर ही होती हैं लेकिन उसमें अलग-अलग तरीके से Animation को Create किया जाता है जैसे मानो वह हकीकत में हो रहा है उदाहरण के तौर पर एनीमेटेड मूवी, टेलीविजन शो, वीडियो गेम्स, वेबसाइट इत्यादि।

3D Animation क्या है?

इसके बाद टेक्नोलॉजी ने बहुत ही ज्यादा तरक्की हासिल कर ली और फिर तब जाकर 3D एनीमेशन को बनाया गया 3D एनीमेशन के बारे में आपने कभी ना कभी जरूर सुना होगा यह कैसा एनिमेशन होता है जिसका उपयोग आज के जमाने में किया जाता है आपने कभी ना कभी 3डी फिल्में सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखा होगा।

3D एनीमेशन के लिए अलग तरीके का Technical Skills की जरूरत पड़ती है इसमें सभी Objects या Character Three Dimensional Space  मैं दिखा जाता है इसमें जो भी ऑब्जेक्ट होते हैं वह इस तरह से घूमते हैं जैसे मानो वह कोई हकीकत में घूम रहा है। 3D एनीमेशन Virtual Reality में बहुत ज्यादा मदद करता है लेकिन आज के समय 3D एनीमेशन को बहुत ही ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

एनिमेशन कैसे बनाएं – How to Make Animation in Hindi

दोस्तों अब चलिए मैं आपको बताता हूं कि एनिमेशन को कैसे बनाया जाता है एनिमेशन को बनाने के लिए आप कुछ एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप एनिमेशन को कंप्यूटर के द्वारा भी बना सकते हैं और अपने मोबाइल के द्वारा भी बना सकते हैं।

  • एनिमेशन को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन को अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना होगा जिसका नाम Tellagami App है इसे आप गूगल स्टोर से बड़े आसानी से डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
  • जैसे ही आपका एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगा इसके बाद आपको इस ऐप को ओपन कर लेना है और Create पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने कई सारे दोष नजर आएंगे जिसका इस्तेमाल आप अपने एनिमेशन को बनाने के लिए कर सकते हैं अगर आपको समझ में ना आए तो आप एक-एक करके सभी उसको इस्तेमाल करके देख सकते हैं कि वह किस काम में आता है आप एक बार करेंगे तो आसानी से समझ जाएंगे।
  • सबसे पहले आपको अभी Reset ऑप्शन को चुनना है जिस पर क्लिक करने पर आपके द्वारा बनाया गया एनिमेशन रिसेट हो जाएगा।
  • उसके बाद आप Character पर क्लिक करेंगे इसके बाद आपको यहां पर Gender को Select करना है कैसे मानो अगर आपको महिला के लिए एनिमेशन बनाना है तो आप महिला चुन सकते हैं अगर आपको पुरुष के लिए बनाना है तो आप पुरुष छू सकते हैं इसके बाद आप उस कैरेक्टर की आंखों की बनावट चेहरे का रंग बाल तथा कपड़े इन सब चीजों को बनाएंगे।
  • अब इसके बाद आपको Bottom वाले ऑप्शन की मदद से अपने कैरेक्टर का Mood को चुन सकते हैं जैसे कि Happy, Sad, Angry इत्यादि।
  • इतना करने के बाद अब आप अपने कैरेक्टर के बैकग्राउंड को बदल सकते हैं यदि आपको लाइव कैमरा से फोटो क्लिक करना है तो आप वह भी कर सकते हैं नहीं तो आप अपने गैलरी से किसी भी फोटो को सिलेक्ट करके उस पर बैकग्राउंड बदल सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे बैकग्राउंड देखने को मिलेंगे इनमें से आप कोई भी एक चुन सकते हैं।
  • इसके बाद आपका एनिमेशन बनकर तैयार हो जाएगा अंत में आपको Share वाले Button पर क्लिक करना है और आप यहां एनिमेशन को Save करने से पहले Preview करके भी देख सकते हैं कि आपका एनिमेशन कैसा बना है।

Animation में Career क्या है?

एनिमेशन में करियर है या नहीं दोस्तों अगर आप एनिमेशन को सीख लेते हैं और आप इस में माहिर हो जाते हैं तो आप एनिमेशन की मदद से अपना भविष्य भी बना सकते हैं इसमें कैरियर है क्योंकि एनिमेशन स्किल्स बहुत ही जरूरी स्किल्स हो जाती है और आने वाले समय में बहुत सारी चीजों को एनिमेशन में बदला जाएगा जिससे कि आप यह समझ सकते हैं कि एनिमेशन में करियर बनाना अच्छा विकल्प हो सकता है।

आज के समय में एनिमेशन की मदद से ऑनलाइन जानकारी प्राप्त की जा रही है और इसी के साथ-साथ बहुत अच्छे-अच्छे इंस्टिट्यूट में एनिमेशन कोर्स भी दिया जा रहा है जिसकी मदद से आप अपने पढ़ाई के साथ-साथ एनिमेशन को सीख सकते हैं और इसके बाद अगर आप इस में माहिर हो जाते हैं तो इसमें आपको काम भी बहुत अच्छा मिल सकता है और जिसकी मदद से आप एनिमेशन में अपना करियर भी बना सकते हैं।

FAQs

एनिमेशन क्या है इसे समझाएं?

दोस्तों एनिमेशन एक ऐसा टेक्नोलॉजी होता है जिसमें कार्टून के कुछ तस्वीरों को लेकर एनिमेशन के तकनीक से उसे इस तरीके से Design किया जाता है जैसे मानो वह Real Movement कर रहे हो उदाहरण के तौर पर आप किसी भी कार्टून सीरियल को देख सकते हैं।

एनिमेशन कैसे बनाया जाता है?

एनिमेशन बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जिसके लिए मैंने ऊपर इस आर्टिकल में बड़े ही आसान शब्दों में समझाया है आप एक बार जरूर इन सभी स्टेप्स को देखे।

एनिमेशन के कितने प्रकार होते हैं?

एनिमेशन के तीन प्रकार होते हैं Traditional Animation, 2D Animation और 3D Animation और आज के जमाने में 3डी एनिमेशन का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है क्योंकि आजकल सभी चीजें 3D में आना शुरू हो गया है इसलिए सभी लोग 3D एनीमेशन को ही इस्तेमाल करते हैं।

Conclusion

तो दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में Animation क्या है और कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी हासिल की मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको मेरा यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से जरूर कुछ नया सीखा होगा। इस तरह के और आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए अब हमारे वेबसाइट पर आ सकते हैं धन्यवाद।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here