Samsung Galaxy S24 Series Launching Today in India: Know Expected Price, Time and Live Stream Details

0
Samsung Galaxy S24 Series
Samsung Galaxy S24 Series
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

Samsung जल्द ही करने जा रहा है Galaxy S24 Series का ग्लोबल लॉन्च, सैमसंग यूज़र्स के लिए यह किसी जैकपोट से कम नहीं, हाल ही में  S23 की कीमत में भी गिरावट हुई है। धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इस नए लॉन्च ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सैमसंग की यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy S23 सीरीज को रिप्लेस करने वाली है जो पिछले साल लॉन्च की गई थी।

इस साल भी यह दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन ब्रांड इस सीरीज में तीन फोन- Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24+ और Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च करने वाली है। ख़बरों के अनुसार फोन के डिजाइन के विषय में अब तक कोई अपग्रेड नहीं किया गया है। लेकिन एक कदम आधुनिकता की ओर बढ़ाते हुए सैमसंग की यह पहली स्मार्टफोन सीरीज है जिसमे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI फीचर भी मौजूद होगा।

बता दें की, इस सीरीज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है, जो AI के फीचर को सपोर्ट करेगा।  वहीं, कुछ जगहों पर इसे Samsung Exynos के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ भी उतारा जा सकता है।

Also, Read Nokia’s Magic Max 5G to Bring Thunderstorm in the India Market

यहां देखें Samsung का Live Event

आज यानी 17 जनवरी को आप Galaxy Unpacked 2024 इवेंट देख सकते हैं। यह इवेंट अमेरिका के सेन जोस में होने वाला है जो की भारतीय समय के अनुसार रात 11:30 बजे होगा। सैमसंग द्वारा उनके सोशल मीडिया हैंडल पर इस लांच इवेंट का लाइव स्ट्रीम लिंक भी शेयर किया गया है। इसे आप सैमसंग के सोशल मीडिया हैंडल, वेबसाइट और YouTube चैनल पर लाइव देख सकते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series में क्या होने वाला है खास?

टेक्नोलॉजी और आधुनिकता से भरपूर होने वाली है सैमसंग की यह स्मार्टफोन सीरीज। कंपनी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन सीरीज के सभी डिवाइसेज में AI सपोर्ट करने वाले हार्डवेयर मौजूद होंगे। इतना ही नहीं Samsung Galaxy S24 सीरीज को प्री-बुक करने पर यूजर्स को 5,000 रुपये तक  की छूट भी मिल रही है। इस फोन की बुकिंग प्राइस मात्र 1,999 रुपये है।

Also, Read Realme 9i 5G Review: Know about this phone with multiple features in Budget

कितनी होगी Samsung Galaxy S24 Series  कीमत?

बताया जा रहा है की Samsung Galaxy S24 Series के स्मार्टफोन की कीमत लगभग 70,000 रुपये से शुरू होने की संभावना है। ख़बरों की माने तो Galaxy S24 और Galaxy S24+ में करीब-करीब एक जैसे हीं फीचर्स मिलेंगे। फोन के डिस्प्ले और बैटरी की साइज में अंतर देखने को मिल सकता है। दोनों फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप भी देखने को मिलने वाला है। Galaxy S24+ की शुरुआती कीमत लगभग 1,00,000 रुपये होने की संभावना है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज की सुविधा होने वाली है।

इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल Galaxy S24 Ultra होने वाला है।  बता दें की इसके बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 200MP का होगा। टाइटैनियम बॉडी के साथ आने वाले इस फ़ोन की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here