True balance se paise kaise Kamaye – ट्रू बैलेंस से पैसे कैसे कमाए

0
True balance se paise kaise Kamaye

आज के युग मे सबको एक्स्ट्रा इनकम चाहिए होती है।इसके लिए वह तरह-तरह के स्टार्टअप बिजनेस के बारे में सोचता है। कोई भी स्टार्टअप बिजनेस शुरू करने से पहले सबसे पहला पॉइंट हमारे दिमाग में आता है पैसों का कि हम पैसे कहां से लाएंगे,कैसे इन्वेस्ट करेंगे आदि। तब ऐसा लगता है काश कोई ऐसा बिजनेस हो जिसे हम घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से करें और पैसा भी कमाए।

इंटरनेट पर आजकल बहुत सारे ऑनलाइन ऐप है जिससे हम कमाई कर सकते हैं। पर वास्तव में कौन सा विश्वसनीय है इसकी हमें जानकारी नहीं होती है।

आइए आज इस आर्टिकल में, मैं आपको “ट्रू बैलेंस एप क्या है” व “इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं” के बारे में संपूर्ण जानकारी दूंगी। आप इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़िएगा।

ट्रू बैलेंस ऐप क्या है (True balance App kya hai):

ट्रू बैलेंस ऐप एक ई-कॉमर्स मोबाइल एप्लीकेशन है।ट्रू बैलेंस ऐप पर आप बहुत सारी सुविधाओ का लाभ उठा सकते है जैसे-मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, शापिंग के साथ पर्सनल लोन के लिए भी आवेदन कर सकते है।मोबाइल रिचार्ज अपना और दूसरो का भी कर सकते है। रिचार्ज और शॉपिंग करने पर कुछ अमाउंट कैशबैक भी मिलता है, रेफर करने पर भी आपको कैशबैक के रूप में इनकम होती है।ट्रू बैलेंस ऐप मे अभी नए-नए फीचर्स ऐड हुए है जिससे आप गैस सिलेंडर बुकिंग और टिकट बुकिंग भी कर सकते है।

ट्रू बैलेंस एक भारतीय एप्लीकेशन है। 17 अक्टूबर 2014 को True Balance App को गूगल प्ले स्टोर में लांच हुआ। ट्रू बैलेंस ऐप में 10 मिलियन (million) से अधिक यूजर है।ट्रू बैलेंस ऐप का फायदा उठाने के लिए सबसे पहले गूगल से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। आइए जानते हैं ट्रू बैलेंस ऐप को कैसे डाउनलोड करें।

ट्रू बैलेंस ऐप को कैसे डाउनलोड करे?

ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर पर जाकर ट्रू बैलेंस ऐप लिखना है और सर्च करना है। गूगल प्ले स्टोर पर यह ऐप आसानी से मिल जाता है और इसे डाउनलोड कर दें। ट्रू बैलेंस एप्लीकेशन की रेटिंग 3.8 है जो काफी अच्छी है।

ट्रू बैलेंस ऐप पर अकाउंट कैसे बनाए?

True balance app को डाउनलोड करने के बाद इस पर अपना अकाउंट खोलना है। अकाउंट खोलने की प्रोसेस बहुत ही सरल और आसान है। नीचे दिए हुए निर्देशों का पालन करके आप आसानी से ट्रू बैलेंस ऐप पर अपना अकाउंट खोल सकते हैं।

  • आपने मोबाइल में प्ले स्टोर से ट्रू बैलेंस ऐप को डाउनलोड कर दिया है।
  • ट्रू बैलेंस ऐप को अपने मोबाइल में ओपन करें।
  • आपको अब टर्म्स एंड कंडीशन (Terms and condition) पर एक्सेप्ट (Accept) क्लिक करना है।
  • उसके बाद आप अपनी पसंद से किसी भी भाषा का चयन कर लीजिए जो आपको सुविधाजनक लगे।
  • आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, जिस पर ओटीपी (OTP) आएगा।
  • उसके बाद आपको अपने हिसाब से एक स्ट्रांग पासवर्ड सेट (set strong password) कर लेना है।
  • इस तरह इतना करते ही आप ट्रू बैलेंस ऐप में कैशबैक के ऑप्शन तक पहुंच जाएंगे
  • इसके बाद आपको ट्रू बैलेंस ऐप में अपना केवाईसी (KYC) सबमिट करना है।

ट्रू बैलेंस ऐप से पैसे कमाए?

ट्रू बैलेंस ऐप में केवाईसी (KYC)की प्रोसेस पूरी करने के बाद आप यहां से ई-कॉमर्स के साथ रिचार्ज सर्विस भी यूज (use) कर सकते हैं।

ट्रू बैलेंस एप से पैसे कमाने के कई सारे तरीके निम्नलिखित है।

रेफर एंड अर्न (Refer And Earn):

आपके रेफरल कोड से अगर कोई भी ट्रू बैलेंस एप डाउनलोड करता है तो आपको ₹10 कैशबैक मिलेंगे और जो डाउनलोड कर रहा है उसे भी ₹10 कैशबैक मिलेंगे। आप बहुत सारे लोगों को रेफरल कोड डाउनलोड करने के लिए कह सकते हैं,इसकी कोई लिमिट नही है।इस तरह आपकी कमाई भी कई गुना बढ़ सकती है।

बिल भुगतान (Bill payment):

यदि आप ट्रू बैलेंस एप के द्वारा बिजली के बिल का भुगतान या शापिंग के बिल का पेमेंट या मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो उस कंपनी की तरफ से आपको अच्छी अमाउंट कैशबैक के रुप मे मिलता है।अर्थात 100₹ के रिचार्ज पर 3% से 4% तक कैशबैक मिलता है।अन्य पर भी इसी रूप मे कैशबैक मिलता है।जब आप दूसरो के मोबाइल रिचार्ज करते है तो भी आप कैशबैक कमा सकते है।

पर्सनल लोन (Personal loan):

जब आप पर्सनल लोन लेते हैं तो उस पर भी आपको कैशबैक मिलता है। है ना कितना सुविधाजनक!!
????लोन के लिए भारतीय नागरिकता होनी चाहिए, अगर आप भारतीय नहीं है तो आपको इसमें लोन नहीं मिलेगा।
????आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
????आपकी monthly income (मासिक आय) कम से कम 15 हजार रूपए होनी चाहिए।
अगर आपमें ऊपर बताई हुए योग्यताएं है तब आप आसानी से ट्रू बैलेंस एप से लोन ले सकते है।
ट्रू बैलेंस ऐप के माध्यम से आप 5% की ब्याज दर से 5000 से 50000 तक की लोन राशि प्राप्त कर सकते हैं।
ट्रू बैलेंस ऐप (True बैलेंस App) के माध्यम से आप दो तरीके से लोन ले सकते हैं जो निम्न है :
????कैश लोन (Cash Loan):
ट्रू बैलेंस ऐप में इसके माध्यम से कोई भी बड़ी अमाउंट का लोन आप ले सकते हैं।
????लेवल ऑफ लोन (Level up loan):
ट्रू बैलेंस ऐप में आपको लेवल के अनुसार लोन दिया जाता है और साथ ही में इस लोन के लिए आपको किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती है। केवल आपको अपने पैन कार्ड आधार कार्ड की जरूरत होती है, जो आप केवाईसी के टाइम पूरा कर लिए होते हैं।

यह ट्रू बैलेंस ऐप से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है।वर्तमान में सभी को लोन की जरूरत होती है।आप अपने एप्लीकेशन को अपने दोस्त या जिसे जरूरत है उसके साथ रेफर करें और उसे लोन दिलाने में मदद करें। आपका दोस्त जितनी भी राशि का लोन लेगा उसका 4% आपको कमीशन के रूप में मिलेगा और जब वह EMI के रूप में भुगतान करेगा तो दो पर्सेंट कमीशन के रूप में आपको मिलेगा।इस तरह से आप बहुत से पैसे कमा सकते है।

????ध्यान दे:
True Balance App से कमाये हुए पैसो से आप सिर्फ अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, आप ना तो उन पैसो को अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है और ना ही किसी अन्य व्यक्ति को भेज सकते है।

????ट्रू बैलेंस ऐप सेफ एंड सिक्योर (Safe and secure)है।ट्रू बैलेंस ऐप एप्लीकेशन को सरकार द्वारा मान्यता मिली हुई है साथ में RBI (रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया) के एनबीएफसी (NBFC) लाइसेंस के द्वारा लोन प्रोवाइड करवाते हैं तो इस तरह से सेफ और सिक्योर (safe and secure) है।

ट्रू बैलेंस ऐप का Customer Care Number:

कभी-कभार server problem या technical issue के चलते हम रिचार्ज वगैरह कर रहे होते है जो नहीं होता और आधे बीच में ही अटक जाता है। तब ऐसी स्थिति में हमे Customer Care Number मालूम होना चाहिए, जो की बहुत काम आयेगा।

True Balance Costomer Care Number – 0120-4001028
आप ऊपर दिए गए नंबर पर call करके उनसे मदत ले सकते हैं। साथ ही यदि आपको True balance App के बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो भी आप इसी नंबर पर call कर सकते हैं।

निष्कर्ष:

दोस्तों आपने इस लेख में पड़ा “ट्रू बैलेंस एप क्या है” इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं व “ट्रू बैलेंस एप से कैसे पैसे कमा सकते हैं”। उम्मीद है आपको पैसे कमाने वाला यह आर्टिकल काफी पसंद आया होगा।इस कमाई के माध्यम वाले आर्टिकल को आप अपने दोस्तो और सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करेंगे। हमे कमेंट के द्वारा जरूर बताए यह आर्टिकल आपको कैसा लगा।आप भी ऑनलाइन तरीके से पैसे कमाए व औरो को भी प्रेरित करे। धन्यवाद!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here