वर्तमान युग मे शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने इंस्ट्राग्राम(Instagram)का नाम नही सुना होगा।लगभग सभी के मोबाइल पर इंस्ट्राग्राम ऐप डाउनलोड ही होगा।
इंस्ट्राग्राम एक फ्री सोश्यल मिडिया ऐप है।जहा पर आप फोटो और वीडियो को अपने दोस्तो के साथ शेयर कर सकते है।
शुरुआत में इंस्टा का नाम बर्बन हुआ करता था।लेकिन जब इसको लांच किया गया तब इसका नाम इंस्टाग्राम रख दिया गया था। इंस्टाग्राम नाम इंस्टेंट और टेलीग्राम को मिलाकर बनाया गया है। इंस्ट्राग्राम एक दिन मे करीब 50 मिलीयन अमेरिकी डॉलर कमाती है।इंटरनेट की दुनिया मे इंस्टाग्राम छठे नंबर का कमाऊ ऐप है।
इंस्ट्राग्राम का उपयोग दोस्त बनाने के लिए या मनोरंजन करने के अलावा पैसे कमाने के लिए भी कर सकते है।
जी हां दोस्तों आज के इस आर्टिकल में “इंस्टाग्राम से कैसे पैसे कमाए” में आपको इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के पूरी जानकारी विस्तार में दूंगी।इस आर्टिकल को आप शुरू से अंत तक अवश्य पढ़िएगा।
इंस्ट्राग्राम को ग्रो(Grow) करे:
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना पड़ता है इसकी सही जानकारी हमें नहीं मालूम। फोटो और वीडियो शेयर करके हम पैसे नहीं कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप है क्यूंकि इसमें पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं जिनसे हम कमाई कर सकते हैं।इसके लिए सबसे पहले हमें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना होता है,followers बढाने होते है।
वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प है लेकिन जब तक आपके पास instagram में फॉलोअर्स नही होते है तो आप पैसे नही कमा सकते। Instagram से यदि आपके पास फॉलोवर है तो आप कई तरह से पैसे कमा सकते है जैसे – स्पोंसर्ड वीडियो आदि।इसलिए इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करना बहुत जरूरी है।
इंस्टाग्राम अकाउंट को ग्रो करने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होता है।
सबसे पहले हमे इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना होता है।
इंस्टाग्राम पर फिलहाल Personal Account में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं। एक Public Account और दूसरा Private Account है। ठीक ऐसे ही प्रोफेशनल अकाउंट में भी दो प्रकार के अकाउंट होते हैं एक Creator Account और दूसरा Bussiness Account होता है। यानी कि एक प्रकार से हम कह सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर हम चार प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते हैं।
इस प्रकार एक बार अकाउंट बनाने के बाद भी हम अकाउंट के टाइप को बदल सकते हैं इंस्टाग्राम हमें यह सुविधा प्रदान करता है।
Instagram पर एक Niche(विषय) को चुने:
Instagram पर अकाउंट ओपन करने के बाद आपको एक Niche यानी एक विषय चुनना होगा और जिस पर आधारित फोटो या वीडियो ही शेयर करने होंगे।
जैसे-आपको खाना बनाने का शौक है तो आपने चुना फूड(Food)। फिर आपको फूड यानि खाने से संबंधित फोटोज, रेसिपी, वीडियोज आदि शेयर करने होंगे।
आप अपनी पसंदानुसार किसी भी विषय का चयन कर सकते है जैसे- फिटनेस, एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजीस,डिजिटल मार्केटिंग आदि। बस टॉपिक आपके पसंद का होना चाहिए और उसके ही फोटो अपलोड करने हैं।
इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से कंटेंट पब्लिश करे:
अकाउंट बनने के बाद जब हम नियमित रूप से अपने कंटेंट के फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो इससे हमारा अकाउंट धीरे-धीरे ग्रो होता जाता है। यदि आप रोज दो रेसिपी के फोटो और दो वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो आपको यह प्रक्रिया नियमित रूप से करनी है। अकाउंट ग्रो होने के बाद आप सुविधानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर हैशटैग(Hashtag) का इस्तेमाल करे:
जब भी आप कोई कंटेंट इंस्टाग्राम पर पब्लिश करते हैं तो उसमें हेशटैग जरूर ऐड करें। इससे आपके फॉलोवर्स की संख्या जल्द बढ़ जाएगी और हेशटैग कभी भी टॉपिक से रिलेटेड ही होना चाहिए ताकि आपके Niche के इच्छुक व्यक्ति को आसानी से पोस्ट मिल जाए।
ऊपर बताई गई तीन बातों को ध्यान में रखकर आप इंस्टाग्राम पर अपना एक Professional Account बना सकते हैं और Follower भी प्राप्त कर सकते हैं। जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट Grow हो जायेगा तो आपके पास पैसे कमाने के बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होंगें।
Instagram से पैसे कैसे कमाए:
दोस्तों हमने इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बना लिया और अकाउंट को ग्रो कैसे करते हैं इन बातों को भी जान लिया, तो अब बारी आती है इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए। ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिनकी मदद से हम इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं, आइए जानते हैं इन तरीकों के बारे में-
एफिलिएट(Affiliate) मार्केटिंग(marketing)के द्वारा:
इंस्टाग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा पैसे कमाना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। एफिलिएट मार्केटिंग मतलब आपको किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट या उत्पाद को प्रमोट करना है, बेचना है। इसके लिए कंपनी आपको एक लिंक देती है, जिसे आप इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं और उस लिंक का उपयोग करके प्रोडक्ट सेल होता है तो कंपनी आपको कुछ रुपए कमीशन के तौर पर देती है।
Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program (जैसे– Amazon, Clickbank, Warrior Plus Etc.) से जुडना होता है। उसके बाद अपनी Niche से Related Product Select करने होते हैं और Affiliate Link प्राप्त करनी होती है।
फिर अपनी Affiliate Link को इंस्टाग्राम Bio, स्टोरी में ऐड कर लीजिये, फिर जब भी आपका कोई फॉलोवर्स आपकी Affiliate Link से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा और कमाई होगी।
ब्रांड(Brand) को प्रमोट(Promote)करके पैसे कमाए:
जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट ग्रो हो जाता है औैर आपके फॉलोअर्स बढ़ जाते हैं तब बहुत सारे बिजनेस अपनी ब्रांड को प्रमोट करने के लिए आपको पैसे आफर करती है।
जैसे आपका अकाउंट फूड से संबंधित है तो मसाले,दूध कंपनी या फूड माल (Food mall) कोई भी अपनी ब्रांड प्रमोट करवाने के लिए आपसे संपर्क करता है तो आप अच्छे रूपए चार्जेस के रूप मे ले सकते है।
खुद के प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए:
आपने अपने शौक के अनुसार Niche चुना है, उसी विषय से संबंधित आप कोई भी प्रोडक्ट बनाकर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते है।मार्केटिंग के लिए आपको ज्यादा मेहनत नही करनी पडेगी।
जैसे- आप अलग-अलग तरह के होममेड(home made) मसाले बना सकते है और बेच सकते है। वैसे भी मार्केट में होममेड मसालो की डिमांड रहती है।मसालो के अलावा,प्रीमिक्स,फूड आइटम्स, बेकरी प्रोडक्ट्स आदि भी बेच सकते है।
दूसरो के अकाउंट को प्रमोट करके पैसे कमाए:
आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम पर बहुत सारे Popular Creator दुसरे के अकाउंट को Follow करने के लिए कहते हैं। वे यह सब फ्री में नहीं करते हैं इसके बदले में वे अच्छी राशि वसूलते है। यह तभी मुमकिन है जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हो।इसलिए इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाए और पैसे कमाए।
इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर पैसे कमाए:
जब आपके इंस्टाग्राम पर ज्यादा Followers और Engagement हो जाते है तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं। इसलिए आपका अकाउंट एक Niche पर होना चाहिए और Engagement अच्छी होनी चाहिए, तभी कोई व्यक्ति आपसे इंस्टाग्राम अकाउंट खरीदेगा। क्योकि कोई भी खरीददार अकाउंट खरीदने से पहले Instagram Insight की Screenshot को अवश्य देखता है।
फोटो बेचकर पैसे कमाए:
आप फोटो खींचने के शौकीन है और आपका कैमरा भी बहुत अच्छा है तो आप फोटो खींच कर अपने अकाउंट पर अपलोड कर सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति आप से डायरेक्ट संपर्क करके फोटो खरीदेगा और इससे आपको पैसे मिलेंगे। फोटो किसी भी विषय से रिलेटेड हो सकते हैं
जैसे- हमने फूड विषय चुना है तो फुड से रिलेटेड फोटोज आप अपलोड करें और बेचकर पैसे कमाए। इंस्टाग्राम पर फोटो को फिल्टर करके आकर्षक बना सकते है।
इन सारे तरीकों की मदद से आप इंस्टाग्राम पर बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज हमने आपको पैसे कमाने वाले ऐप “इंस्टाग्राम” सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म के बारे में विस्तार से बताया। आपने जाना “इंस्टाग्राम पर पैसे कैसे कमाए” और इसके लिए “इंस्टाग्राम को कैसे ग्रो करें”।
आशा ही नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है आपको यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा। इसके द्वारा आप घर बैठे ही ऑनलाइन तरीके से कमाई कर सकते हैं। इस जानकारी को आप दोस्तों एवं सोशल मीडिया साइट्स पर जरूर शेयर करें और दूसरों को भी इस जानकारी से जरूर अवगत कराएं। धन्यवाद!!!