Amazon से पैसे कैसे कमाए?

0
amazon se paise kaise kamaye
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड है।भारत में बहुत सारी वेबसाइट है जहां से हम अपना मनपसंद सामान घर बैठे ऑर्डर देकर खरीद सकते हैं। इसमें सबसे प्रसिद्ध व नामचीन ई-कॉमर्स साइट्स है ऐमेज़ॉन(Amazon)। इसकी स्थापना 1994 में संयुक्त राज्य अमेरिका में जेफ बेजोस ने की थी। यह एक मल्टीनेशनल कंपनी है जहा पर दुनियाभर के लाखो seller और buyer एक जगह पर आते है।

शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसने ऐमेज़ान का नाम अभी तक नहीं सुना हो। हम मे से सभी लोगों ने एक या उससे अधिक बार ऐमेज़न पर शॉपिंग अवश्य की होगी। Amazon पर बहुत सारे वेरायटी के प्रोडक्ट उपलब्ध है, वह भी डिस्काउंट रेट में और ऐमेज़ान अपने प्रोडक्ट की होम डिलीवरी करता है।है ना,कितना सुविधाजनक। समय और पैसे दोनो की बचत।

हम Amazon पर शापिंग के अलावा पैसे भी कमा सकते है।जी हाँ, यह बिल्कुल सच है।Amazon पर बहुत सारे तरीके उपलब्ध है जिससे आप ढेर सारे रुपए कमा सकते है।यकीन नही हो रहा है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

Amazon से पैसे कैसे कमाए:

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नही होती है।एक विद्यार्थी, गृहिणी, बेरोजगार कोई भी एक्स्ट्रा(extra) पैसे कमाने का इच्छुक आसानी से Amazon पर कमाई कर सकता है।बिना देर किए आइए जानते है Amazon Se Paise कमाने के तरीके।

Affiliate Marketing से पैसे कमाए:

Amazon से पैसे कमाने का सबसे बेस्ट और सुरक्षित आप्शन है एफिलिएट मार्केटिंग। एफिलिएट मार्केटिंग मतलब किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचना। एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए हमे कोई उत्पाद बनाने की आवश्यकता नही होती।Amazon पर उपलब्ध प्रोडक्ट्स की लिंक को अपने सोशल साइट्स या सोशल मीडिया पेज पर शेयर करना होता है।जब कोई दोस्त या ग्राहक आपके द्वारा शेयर की गई लिंक पर क्लिक करके खरीददारी करता है तो ऐमेज़ान कंपनी कमीशन के तौर पर कुछ रुपए देती है।हर प्रोडक्ट पर एक जैसा कमीशन नही होता है।

ऐसे ही कोई भी व्यक्ति एफिलिएट मार्केटिंग नही कर सकता है।इसके लिए आपको ऐमेज़ान के Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है। इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने की कोई फीस नही होती है,यह फ्री है,हर कोई इसका लाभ उठा सकता है। जब आप इस affiliate program को ज्वाइन करते है तो Amazon आपको एक फ्री डैशबोर्ड देता है जिसमें आप बढिया advertisements एवं लिंक अपने सोशल मीडिया, ब्लॉग आदि में लगाने के लिए बना सकते है।

Amazon Merch से पैसे कमाए:

ऐमेज़ान का एक प्लेटफार्म है ‘Merch by Amazon’ जहा पर आप आपकी कला,कौशल को एक नई ऊंचाई दे सकते है।इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपने अंदर के हुनर को विश्व स्तरीय बाजार तक पहुंचा सकते है।हमारे अंदर मौजूद टेलेन्ट(talent) जैसे कढाई(embroidery), सिलाई(stitching), पेटिंग(painting),रेजिन आर्ट(resin art), पौटरी(pottery)आदि को इस प्लेटफार्म के तहत लोगो के सामने लाकर पैसे कमा सकते है।इसमे आपको एक अकाउंट बनाना होता है और फिर आपके artwork को फ्री मे अपलोड करना होता है।आर्टवर्क पंसद आने पर ग्राहक खरीदता है और आपको पैसे मिलते है।

Handmade उत्पाद की दुनियाभर मे मांग बनी रहती है।आपको अकाउंट बनाना और आर्टवर्क के फोटो अपलोड करने होते है और आर्टवर्क की पैकिंग(packing), शिपिंग(shipping)और डिलीवरी(delivery) की पूरी जिम्मेदारी Amazon की होती है।अपने कौशल को विश्व स्तर तक पहुंचाने और पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है।

Sell A Service:

हमने जाना Amazon से हम एफिलिएट मार्केटिंग करके कमीशन और अपने कला-कौशल से पैसे कमा सकते है। इन सबके अलावा हम या कोई कंपनी ऐमेज़ान के माध्यम से अपनी प्रोफेशनल सर्विस सेल कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।जैसे- Housekeeping, Shifting, Repairing,Painting,हेल्थ एंड ब्यूटी आदि सभी प्रकार की टेक्निकल सर्विस के साथ consulting सर्विस जैसे – अकाउंटिंग,advisor, education आदि देकर भी पैसे कमा सकते है।

कुछ सर्विसेज कि देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अच्छी खासी मांग रहती है और जिसके लिए कंपनी को कुछ अतिरिक्त भार नहीं उठाना पड़ता है। फोन सोशल मीडिया और ईमेल के जरिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती हैं। ऐसी सर्विस घर बैठे प्रदान कीजिए और अतिरिक्त पैसा कमाने का सुनहरा लाभ उठाए। ऐमेज़ॉन के माध्यम से आपकी सर्विस को बड़े पैमाने पर ज्यादा लोगों तक पहुंचने का मौका मिलता है,मतलब ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।बिना वेबसाइट के भी मार्केटिंग हो जाती है।

Kindle Publishing से पैसे कमाए:

यदि आपको पढ़ने और लिखने का शौक है तो यह प्लेटफार्म आपके लिए ही है। यहां पर आप बहुत सारी पुस्तकें,नोवेल्(novels) ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

अगर आप में लिखने का हुनर है तो आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी बुक तक पब्लिश करवा सकते हैं और रॉयल्टी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

आपको अपनी रचना या किताब पब्लिश करवानी है तो Amazon के Self Publish Program को ज्वाइन करना होता है। आय का एक अच्छा स्रोत है।इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के निवेश की कोई जरूरत नहीं होती है। बस जरूरत है आपके टैलेंटेड, क्रिएटिव और इंटरेस्टिंग राइटिंग की जिसे पढ़कर लोगों में आपकी किताब या रचना की डिमांड बढ़ जाए। इससे आप कम समय में जल्दी से फेमस भी हो सकते हैं। बुक की सेल बढने पर आपकी कमाई भी बढती है।

आपके लिखे गए लेखन कौशल और बुक की सेल के आधार पर आपको 80% तक रॉयल्टी भी मिलती है।Amazon पर आडियो बुक बनाने की सुविधा भी उपलब्ध है।Amazon आपकी किताब की अच्छी मार्केटिंग करता है,उसके साथ आप भी थोडी मेहनत करेंगे तो ज्यादा कमाई होगी। ऐमेज़ॉन पर बहुत सारी किताबें उपलब्ध होती हैं पर उन्हें लोगों तक पहुंचाने के काम में हमें भी मदद करनी होती है। जितनी ज्यादा बुक की प्रति बिकेगी उतना ज्यादा मुनाफा प्राप्त होगा।ऐमेज़ॉन हार्ड कॉपी और प्रिंट कापी भी उपलब्ध कराता है। इस तरह से अपने लिखने के कौशल से ऐमेज़ॉन की मदद से घर बैठे लाखों रुपए कमाए।

Amazon Flex से पैसे कमाए:

Amazon Flex प्रोग्राम से ज्वाइन होकर पैसे कमाना एक बेहतरीन आइडिया है।ऐमेज़ॉन फ्लेक्स प्रोग्राम का मतलब ऐमेज़ॉन अपने ग्राहकों के सामान को डिलीवर करने के लिए आपको पैसे देता है। यह रकम घंटों पर आधारित होती है। ऐमेज़ॉन फ्लेक्स पर आप फुल टाइम या पार्ट टाइम भी काम कर सकते हैं। इसमें ऐमेज़ॉन द्वारा निर्देशित सामान या पार्सल को दिए गए पते पर डिलीवर या पहुंचाना होता है जो कि काफी आसान है।

यदि आपके पास खुद का वाहन और ड्राइविंग लाइसेंस हो तो यह काम और भी आसान हो जाता है।Amazon Flex से पैसे कमाने के लिए आपको अपने मोबाइल पर यह एप्लीकेशन इन्स्टाल करनी होती है,डिटेल्स भरकर अप्लाई करना होगा, फिर कंपनी वेरीफिकेशन करके आपको सिलेक्ट कर लेगी। उसके बाद आप डिलीवरी करने के लिए तैयार हो जाएगे। इस एप्लीकेशन को ज्वाइन करने के लिए किसी प्रकार की फीस नही होती,यह फ्री है।

Amazon Influencer बन कर से पैसे कमाए:

ऐमेजॉन इनफ्लुएंसर बनना यानी किसी प्रोडक्ट का रिव्यू देना और उस रिव्यू को लोगो तक पहुंचाना ताकि वह आकर्षित हो और उस प्रोडक्ट को खरीदें। यह रिव्यू(review) लिखने और वीडियो दोनों माध्यम से किया जा सकता है। जैसा आपने देखा होगा हम कितनी बार फेसबुक पर किसी प्रोडक्ट के रिव्यू को देखते और सुनते हैं तो हमें भी मन होता है कि हम उस प्रोडक्ट को खरीदें, ठीक वैसे ही ऐमेजॉन इनफ्लुएंसर अपना काम करता है।

ऐमेज़ॉन से पैसे कमाने का यह एक बहुत अच्छा तरीका है। बस जरूरत है सोशल मीडिया पर आपके अकाउंट और उनके फॉलोअर्स होना। इसमें आपको ऐमेज़ॉन के प्रोडक्ट को यूज करना है और उसके रिव्यू को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है ताकि मार्केट से इसकी डिमांड आए और आप अच्छे पैसे कमा सकते है।

इसके लिए आपको Amazon Influencer Program को क्वालिफाई करके Store front खोलना होता है, फिर अपने प्रोडक्ट को अकाउंट पर शेयर करें और उस पर क्लिक करके कोई भी खरीदता है तो आपको ऐमेज़ॉन से कमीशन मिलेगा। ऐमेजॉन इनफ्लुएंसर से पैसे कमाने के लिए आपके सोशल मीडिया अकाउंट मे बहुत सारे फॉलोअर्स होने चाहिए जिससे यह काम आसान और ज्यादा पैसे दिलाता है।

Amazon Data Entry करके पैसा कमाए:

सभी छोटी-बड़ी कंपनी अपने डाटा एंट्री के लिए लोगों को काम पर रखती है। उसी तरह ऐमेज़ॉन में भी डाटा एंट्री का काम करके आप पैसे कमा सकते हैं। आपको डाटा एंट्री करना अच्छा लगता है तो यह पैसे कमाने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है। यह काम आप फुल टाइम या पार्ट टाइम और ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं, आपकी सुविधानुसार। डाटा एंट्री के लिए आप भाषा का चयन भी कर सकते है।

Amazon Mechanical Turk वेबसाइट:

यह ऐमेजॉन वेबसाइट कि एक फ्रीलांसर वेबसाइट है। जहां पर आपको छोटे-छोटे टास्क कंप्लीट करने होते हैं और उसके आपको पैसे मिलते हैं। जैसे-पूछे गए सवालों के जवाब देना, बिल निकालना ,रिव्यु अपलोड करना,सर्वे करना आदि।

Amazon Mechanical Turk मे कमाई करने के लिए आपको किसी निवेश की आवश्यकता नही होती है।इस वेबसाइटसे पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रोडक्ट को बनाने या बेचने की जरूरत नही होती।छोटे-छोटे काम को करके अतिरिक्त कमाई कर सकते है और यह टास्क आसान और रोचक होते है।

Brand बनाकर पैसे कमाए:

Brand बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्रोडक्ट का चयन करना है फिर उसे विक्रेता से खरीदना है और उस प्रोडक्ट पर अपना नाम और लोगो(logo) बनाकर ऐमेज़ॉन पर सेल करना है। यह नाम ही आपकी पहचान है आपकी ब्रांड है और इस प्रोडक्ट के सारे नियम आपके ही हाथ मे है। वैसे तो ऐमेज़ॉन पर बहुत सारे प्रोडक्ट उपलब्ध है, अगर आपका प्रोडक्ट यूनिक (unique) है तो उसको मार्केट में अच्छा रिस्पांस (response)मिलेगा और आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

अपने ब्रांड की रजिस्ट्री के लिए ऐमेजॉन के साथ आवेदन अवश्य कराएं ताकि आपके उत्पाद को नकली प्रोडक्ट से बचाया जा सके। ऐमेजॉन पर लोगों को अपने प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित करने के लिए प्रोडक्ट की डिटेल प्रभावी ढंग से लिखे और प्रोडक्ट के आकर्षक फोटो लगाएं जिससे ग्राहक उस प्रोडक्ट की तरफ आकर्षित हो और उस प्रोडक्ट की मार्केट में ज्यादा डिमांड आए और आप अच्छा मुनाफा कमा सकें।

निष्कर्ष (Conclusion):

दोस्तों आज हमने ऐमेज़ॉन पर पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में”Amazon से पैसे कैसे कमाए ” के इस आर्टिकल मे जाना। आप इन सब तरीकों से आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं। आप अपने पसंदीदा तरीके का चुनाव करें और उससे पैसे कमाए।

पैसे कमाने की इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साइट पर अवश्य शेयर करें ताकि कोई भी इच्छुक या जरूरतमंद पैसे कमाने से वंचित ना रहे।आप भी Amazon से पैसे कमाए और दूसरो को भी पैसे कमाने के लिए प्रेरित करे। धन्यवाद!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here