Databuddy से पैसे कैसे कमाए – Databuddy Se Paise Kaise Kamaye

0
Databuddy Se Paise Kaise Kamaye
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

नमस्कार दोस्तो,आजकल पैसे कमाना सभी को बहुत पसंद है। महिलाएं,युवा बच्चे, वयस्क आदि सभी जन चाहते हैं अपने खाली समय में घर बैठे ही मोबाइल और इंटरनेट की मदद से आसानी से हजारों रुपए कमा सकें और इंटरनेट ने यह सुविधा घर-घर तक पहुंचा दी। बस अब जरूरत है हमारे जागरूक होने की।

आज मैं ऐसा ही एक आर्टिकल लेकर आई हूं आप सभी के सामने “Databuddy से पैसे कैसे कमाए” बहुत से लोगों ने यह नाम सुना होगा पर बहुत से लोग अनजान भी होंगे। सबसे पहले हम जानेंगे Databuddy एप क्या है और Databuddy एप से कैसे पैसे कमा सकते हैं।

Databuddy ऐप क्या है:

Databuddy एक साइड इनकम देने वाली earning ऐप है।इस ऐप पर हम कुछ समय देकर अच्छी कमाई कर सकते है।यहा पर कमाई के बहुत सारे तरीके उपलब्ध है।अपना मनपसंद चुने और कमाए। Databuddy एक Android ऐप है जिसे Cashbuddy के नाम से भी जाना जाता है।इस ऐप के कमाई के रोज नए-नए फीचर्स ऐड होते है जो काफी आसान है।आप इस ऐप में App Play Store करके, Refer करके और कुछ टास्क पुरे करके सरलता से पैसे कमा सकते हैं।इस ऐप पर हम रोजाना 300₹ से 400₹ आसानी से कमा सकते है।

इससे पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप को डाउनलोड करना है, उसमे रजिस्टर करना है और पैसे कमाना शुरू करना है। तो चलिए पहले जान लेते हैं इस ऐप को डाउनलोड करने के मुख्य निर्देश।

Databuddy ऐप डाउनलोड कैसे करे:

हम Databuddy ऐप का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले हमें Databuddy ऐप को डाउनलोड करना है। Databuddy ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में Play Store ओपन करे।
  • उसके बाद सर्च बार से Databuddy सर्च करके, Install कर ले।
  • जब यह ऐप आपके मोबाइल में इनस्टॉल हो जाये तो उसके बाद इसे ओपन करे।
  • अब आपको Sign Up का ऑप्शन मिलेगा।
  • Sign Up पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर एंटर करके Sign Up करले।
  • उसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट(create)हो जाएगा।

अब आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

Databuddy ऐप से पैसे कैसे कमाए:

Databuddy एप्लीकेशन को इंस्टॉल और डाउनलोड करने के बाद बारी आती है कि आप Databuddy एप से पैसे कैसे कमाए। इस ऐप में बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं पैसे कमाने के। आइए जानते हैं उन तरीकों के बारे में।Databuddy App पर थोड़े-थोड़े अंतराल में नए-नए तरीके जुड़ते जाते हैं।

Register करके पैसे कमाए:

Databuddy app पर रजिस्टर करते ही आपके Databuddy अकाउंट में 10 रुपये मिल जायँगे। सबसे पहली earning तो आपकी app पर रजिस्टर करते ही होगी। App पर रजिस्टर करते ही आपको 10 रुपये मिलेंगे। आप इस पर अपने दोस्तों को invite करके भी पैसे कमा सकते हैं।

इनवाइट एंड अर्न(Invite and Earn)से कमाए:

Databuddy ऐप को आप अपने दोस्तों और सोश्यल मीडिया साइट्स (whatsapp, Facebook, Twitter etc.) पर इसकी लिंक शेयर कर सकते हैं। अगर आपका कोई दोस्त उस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करता है तो आपको और उसे भी पांच रुपए आपके Databuddy अकाउंट में तुरंत मिल जाएंगे।जब आपका दोस्त Databuddy ऐप से पहला recharge करेगा तो आपके अकाउंट मे 10 रुपए आ जाएंगे।

इसके अलावा अगर आपका दोस्त लकी यूजर हुआ तो आपको ₹100 और मिलेंगे यानि कुल मिलाकर आप 115 रूपए तक Invite and Refer करके कमा सकते है।
यदि आप 100 लोगों को Invite कर लेते है तो आप 10 हजार रुपये भी कमा सकते है।

ऑफर सेक्शन(Offer section) से पैसे कमाए:

Databuddy ऐप पर बहुत सारे ऑफर, ऑफर सेक्शन में उपलब्ध होते हैं और यह थोड़े-थोडे समय मे बदलते रहते हैं। इसके लिए आपको ऑफर सेक्शन में जाना होगा और वहां पर उपलब्ध ऑफर और उसके टास्क को पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं।जैसे- वीडीयो देखकर, सर्वे करके,बताए हुए ऐप को डाउनलोड करना आदि। जब आप बताये गए App को डाउनलोड करके, रजिस्टर करते हैं तो आपको बताये गए पैसे आपके वॉलेट में जमा हो जाते हैं जिन्हे आप अपने PayTm में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Databuddy ऐप से पैसे कैसे निकाले:

Databuddy एप से कमाए हुए पैसे को हम बड़ी सरलता से अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते हैं।हमारे अकाउंट मे कम से कम 100 रूपए होने चाहिए। जब आपके account मे 100 रूपए हो जाएंगे, तो पैसे निकालने के लिए निम्न प्रकार के step को follow करे। 

● आप menu पर click करे।
● अब आपको wallet का option दिख रहा होगा, उस पर click करे। 
● अब आपके सामने patym का option दिख रहा होगा। उस पर click करे और Paytm no. डालकर पैसे निकाल ले।

इस तरह से आप पैसे निकाल सकते है या इन पैसो से मोबाइल रिचार्ज भी कर सकते है।

निष्कर्ष:

दोस्तों आपने अच्छे से समझ लिया होगा “Databuddy ऐप क्या है” इससे किन-किन तरीकों से पैसे कमा सकते हैं मतलब “Databuddy ऐप से पैसे कैसे कमाए “। मुझे आशा है आपको यह आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा और इस अर्निंग एप(earning app) के बारे में आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साइट पर सभी को अवश्य जानकारी देंगे।ताकि सभी इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसे कमा सके।धन्यवाद!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here