OneAd App से पैसे कैसे कमाए?

0
onead se paise kaise kamaye
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

दोस्तों आज हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं जिसके इस्तेमाल से आप घर बैठे ही हजारों- लाखों रुपए कमा सकते हैं। आजकल गूगल पर ढेर सारे एप्लीकेशन उपलब्ध है पैसे कमाने के,जिसे आप पार्ट टाइम मे उपयोग करके अच्छी कमाई कर सकते है।

उनमे से ही एक बेस्ट एप्लीकेशन है- OneAd Application। “OneAd ऐप क्या है”और “OneAd एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए ” के बारे मे विस्तार से जानेंगे। इसके लिए आपको इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ना है। आइए जानते हैं ऐसे ही एक एप्लीकेशन के बारे में।

OneAd एप्लीकेशन क्या है:

OneAd एक आनलाईन तरीके से पैसे कमानेवाला एक नेटवर्किंग ऐप है।इस ऐप मे आपको खुद का नेटवर्क बनाना है और एक चेन(chain)बनाकर पैसे कमाने के एक नए तरीके का प्लेटफार्म है।इस ऐप मे आपको बिना काम किये सिर्फ अपने दोस्तों को अपने अंदर ज्वाइन(join) करवाने से भी आपको पैसा मिलता है।

OneAd एप्लीकेशन के संस्थापक का नाम मि.मुदित अग्रवाल है और इस एप्लीकेशन का वर्ष 2016 मे लांच हुआ।और आज के समय मे OneAd एप्लीकेशन का रेवेन्यू (Revenue) 1 मिलियन डॉलर से ज्यादा का है,इससे ही आप इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है।OneAD प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में भारत में पंजीकृत हैं।

OneAd एक लाकस्क्रीन (Lockscreen)ऐप है।जो आपको दो तरह से फायदा देती है-पैसे कमाने का और पैसे बचाने का। इस ऐप के जरिए आप आनलाईन पैसे कमा सकते है और दूसरे तरीके मे आप आनलाईन शापिंग करके पैसे बचा सकते है।

OneAd एप्लीकेशन पर बहुत सारे आफर्स आते रहते है जिसके इस्तेमाल से पैसे कम खर्च होते है यानि एक तरह से कमाई ही है।यह एक फ्री एप्लीकेशन है और इसमे ज्वाइनिंग(joining)की कोई फीस नही होती है।इस ऐप के माध्यम से आप खुद का नेटवर्क बनाकर हर महीने लाखो रूपए कमा सकते है।OneAd ऐप से शापिंग, मोबाइल रिचार्ज के साथ न्यूज पेपर पढना और गेम भी खेल सकते है।

OneAd App पर अकाउंट कैसे बनाए:

हमने जाना OneAd ऐप क्या है और अब जानते है इससे पैसे कैसे कमाए। सबसे पहले तो आपको इस एप्लीकेशन को install करके अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद इसे refer करना होगा जिसके आपको पैसे मिलेंगे, तो चलिए जानते है स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस की OneAd app पर account बनाकर पैसे कैसे कमाए।

Step 1- सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से OneAd App डाउनलोड करे।
Step 2- अपना मोबाइल नंबर एंटर करे।
Step 3- अगर आप ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालते है तो अपने आप Refferal Code आ जाता हैं।
Step 4- अब अपना पासवर्ड और Terms & Condition पर टिक करने के बाद Next करें और OneAd Account बनाये।

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप गूगल प्ले स्टोर से OneAd एप्लीकेशन पर अकाउंट बना सकते हैं।लेकिन OneAd App को वेबसाइट से डाउनलोड करना हो तो निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो करे।

Step1- सबसे पहले आप OneAd App को गूगल पर सर्च करें।
Step 2- अब आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जायेगी वहाँ से डाउनलोड कर सकते है।
Step 3- अब आप इस OneAd App को इनस्टॉल करें।
Step 4- अब आपकों अपना मोबाइल नंबर डालना है।
Step 5 -अगर आप ऊपर डाउनलोड बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल नंबर डालते है तो अपने आप Refferal Code आ जाता हैं।
Step 6- अब अपना पासवर्ड और Terms & Condition पर टिक करने के बाद Next करें और OneAd Account बनाये।

OneAd एप्लीकेशन से पैसे कैसे कमाए:

आज के समय में OneAd एप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके उपलब्ध हैं।

रेफर एंड अर्न (Refer and Earn):

इस ऐप से ज्यादा पैसे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है रेफर एंड अर्न, जिससे आप हर महीने लाखो-हजारो रूपए कमा सकते है। वन एड ऐप पर जब आपका अकाउंट बन जाता है तो आपको एक रेफर कोड(Refer code) मिलता है|

उस रेफर कोड को ज्यादा से ज्यादा आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया साइट्स (whatsapp, Facebook, Twitter etc)पर शेयर कर सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को ऐप रजिस्टर करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। हर एक मेंबर को ज्वाइन करवाने के लिए आपको 4 रूपए मिलते हैं और जिसे आप ज्वाइन करते है उसे भी रुपए मिलते है।

जितने ज्यादा मेंबर होंगे उतने ज्यादा रुपए आप कमा पाएंगे और यह रुपए हर महीने आपको मिलते रहते हैं।अगर आप इसमें 10 Level पार कर लेते है तो आप महीने का 2.50 लाख रुपये तक कमा सकते है।

मान लो अगर आप 1000 मेंबर को इसमें जोड़ते है तो आप हर महीने 5-10 हजार की कमाई कर सकतें है औऱ अगर और ज्यादा मेंबर को जोड़ते है और आपके मेंबर भी किसी को जॉइन करवाते है तो भी आपको पैसे मिलते है। इस तरह एक बार मेंबर ज्वाइन करने के बाद आप लंबे समय तक पैसे कमा सकते है।

गेम खेलकर कमाए:

OneAd एप्लीकेशन पर बहुत सारे गेम उपलब्ध है। अपने पसंदीदा गेम को चुने, खेले और ढेरों प्राइज जीते।

कूपन (coupon) या आफर्स(offers) से कमाए:

OneAd एप्लीकेशन अपने ग्राहकों को शॉपिंग के कूपन और ढेर सारे ऑफर्स उपलब्ध करवाता है। अगर आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो आपके पैसो की बहुत सारी बचत होती है और बचत भी एक तरह की कमाई ही है।मार्केट के सबसे बेस्ट कूपन और आफर्स का फायदा उठा सकते है।

OneAd App से पैसे कैसे ट्रांसफर करे:

OneAd App से पैसों को आप आसानी से अपने बैंक खाते मे या फिर digital wallet में जमा कर सकते है।इसके लिए आपको इसमें दो प्रकार के ऑप्शन दिए जाते है।

पेटीएम (Paytm):
अगर आप Paytm का इस्तेमाल करते है तो आप OneAd App में जीते गये पैसों को Paytm में ट्रांसफर कर सकते है और फिर उन पैसों का इस्तेमाल कर सकते है।

बैंक ट्रांसफर:
यह दूसरा तरीका है जो बेहद आसान हैं। इसके लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स डालनी है और पैसे सीधे आपके bank account में आ जायेंगे। पैसे बैंक में भेजने के लिए आपके पास किसी भी भारतीय बैंक का अकाउंट होना चाहिए और साथ मे IFSC CODE भी अनिवार्य है।पैसे भेजने के 3-4 दिन बाद पैसे अकाउंट मे आते है।

यदि आपको लगता है की आप अपने OneAD ऐप से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं तो आप Support Section में जाकर अपनी परेशानी लिख सकते हैं।और OneAD टीम इसकी जाँच करके जल्द से जल्द समस्या का समाधान करेगी।

निष्कर्ष (Conclusion):

दोस्तों, अगर आप इस ऐप के द्वारा हर महीने बहुत सारा रुपया कमाना चाहते हैं तो आपको अपने रेफरल कोड को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाना है। जितने ज्यादा लोग आपकी रेफरल कोड से रजिस्टर करेंगे उतना ज्यादा मुनाफा आपको होगा और वह लोग जब दूसरे और लोगों को अकाउंट खुलवाने के लिए बोलेंगे तब भी आपको उसका मुनाफा प्राप्त होगा।
हमे उम्मीद है आपको पूर्णतया समझ आ गया होगा कि OneAd App Kya Hai और OneAd App Se Paise Kaise Kamaye।आज ही OneAd App को डाउनलोड करे,रेफर कोड को शेयर करे और पैसे कमाए। धन्यवाद!!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here