Redmi के इस स्‍मार्टफोन पर चल रही है बम्‍बर छूट, आज ही ऑडर करे

0
WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

अगर आप Redmi का कोई बजट फ्रेन्‍डली स्‍मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हो तो इस खबर को बहुत ध्‍यान से पढ़ना। Redmi के एक स्‍मार्टफोन पर इस वक्‍त भारी छूट चल रही है। आप इस मोबाइल फोन को लगभग आधी कीमत पर खरीद सकते है। हम Redmi के जिस मोबाइल की बात कर रहे है उसका नाम है Redmi 12C। Redmi 12C इस वक्‍त अमेजन और फ्लिपकार्ड पर लगभग आधी कीमत में मिल रहा है। इसके अलावा आपको इस मोबाइल को खरीदने पर काफी ऑफर मिल रहे है। जिसके बारे में हम आपको इस पोस्‍ट में डिटेल में बताने वाले है।

सिर्फ 6,999 में खरीद सकते है Redmi 12C

Redmi 12C एक ऐसा स्‍मार्टफोन है जिसपर पर इस वक्‍त भारी सेल चल रही है। इस स्‍मार्टफोन को 9,999 रूपये में लॉन्‍च किया गया है। इस वक्‍त इस मोबाइल की कीमत तकरीबन 13,999 रूपये है।

लेकिन इस वक्‍त इस मोबाइल पर बम्‍बर डिस्‍काउंड चल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 6,999 रूपये हो जाती है। अगर आप इस स्‍मार्टफोन को अभी खरीदते हो तो आपको ये तकरीबन आधी कीमत में मिल जायेगा। आपको बता दे कि अगर आप अमेजन या फ्लिपकार्ड से इस मोबाइल को खरीदोगे। तो ही आपको इस ऑफर का लाभ मिलेगा

इन फीचर्स के साथ आता है Redmi 12C Smartphone

अगर इस मोबाइल के फीचर की बात करे तो आपको इसमे 6.71 Inch HD+ Display दी जा रही है। इसके अलावा इस स्‍मार्टफोन में 50MP Rear Camera भी मिल रहा है। वही अगर बैटरी की बात करे तो इसके 5000 mAh Battery है। जिसकी वजह से इसका बैटरी बैकअप भी काफी अच्‍छा है।

Redmi 12C Smartphone main features

Camera (Rear)Triple Camera Setup: 64MP (main), 8MP (ultrawide), 2MP (depth)
Camera (Front)20MP selfie camera
Battery5000mAh, non-removable
Charging18W fast charging
Connectivity4G LTE, Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac, Bluetooth 5.0, USB Type-C
BiometricsSide-mounted fingerprint sensor
Dimensions162.3 x 77.3 x 9.1 mm
Weight200 grams
BuildGlass front, plastic back, plastic frame
ColorsVarious color options
Other FeaturesDual SIM, FM Radio, 3.5mm audio jack

एक्‍सचेंज ऑफर के तहत मिल रहा है ये भारी डिस्‍काउंट

अगर आपको पास कोई पुराना मोबाइल है तो आप उस मोबाइल को Redmi 12C से एक्‍सचेंज करके इस ऑफर का लाभ उठा सकते हो। इस एक्‍सचेंज आफर के तहत आपको 5,650 तक की भारी छूट मिल सकती है। याद रहे आपको ये ऑफर तभी मिलेगा जब आपको पुरानी मोबाइल की हालत ठीक होगी। ये आपके पुराने मोबाइल की कंडीशन पर भी निर्भर करता है कि आपको कितना डिस्काउंट दिया जायेगा।

इस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5% का कैशबैक भी मिलेगा

अगर आप Redmi 12C खरीदना चाहते है और आपके पास Axis Bank का  Card भी है। तो आपको इस स्‍मार्टफोन को खरीदने पर 5% का कैश बैक भी मिलेगा जिसकी वजह से इस स्‍मार्टफोन की कीमत और भी ज्‍यादा कम हो जायेगा।

इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको Redmi 12C के ऊपर मिल रहे डिस्‍काउंड के बारे में जानकारी मिल गई होगी। तो देर किस बात की आज इस मोबाइल को अमेजन या फ्लिपकार्ड पर आर्डर करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here