Discount on Hyundai car: अगर आप इस नये साल कार लेने की सोच रहे है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। कार निर्माता कम्पनी Hyundai ने अपनी कुछ चुनिंदा कारो पर भारी discount की घोषणा कर दी हे। ये discount इस महीने की 31 तारीख तक मिलने वाला है।
Hyundai की कार पे पाए 50,000 तक की छुट
Hyundai ने अपनी जिन कारो पर भारी ऑफर्स का ऐलान किया है। उन कारो i20 एन लाइन, अल्काजार, वरना सहित कई अन्य बेहतरीन नई मॉडल की कारे भी है।
यदि आप इनमे से किसी भी कार को इस महीने खरीदते हो तो आपको इन कारो की खरीद पर 50,000 रूपये तक की छूट मिल सकती है। इन कारो के अलावा कई ऐसी electric cars भी है। जिनपर Hyundai ने भारी छूट का ऐलान कर दिया है।
हम आपको Hyundai की उन सभी कारो की लिस्ट देने वाले है। जिनको खरीदने पर आपको भारी discount मिल सकता है।
Discount on Hyundai car
Hyundai किस कार पर मिलगा कितना discount
Hyundai car | Discount |
Hyundai i20, i20 N Line | 48 हजार |
Hyundai Kona | 2 लाख |
Hyundai Venue और Creta | 55 हजार |
Hyundai Alcazar | 45 हजार |
Hyundai Verna | 20 हजार |
Hyundai Aura | 20 हजार |
Hyundai Grand i10 Nios | 48 हजार |
Hyundai की इन कारो पर मिलेगी भारी छूट
- Hyundai i20, i20 N Line
- इस कार को Hyundai ने पिछले साल के दिसंबर महीने में ही लॉन्च किया था।
- कम्पनी अपनी इस कार के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रूपये तक की छूट दे रही है।
- ये Hyundai की एक बेहतरीन कार है। इस कार में 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
- ये इंजन तकरीबन 120 HP पावर और 172 Nm टॉर्क का है। इसके अलावा इस कार में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है।
- इस कार की कीमत 9.99 लाख से शुरू होती है।
- Hyundai Grand i10 Nios
- हुंडई की हैचबैक कार Grand i10 Nios 48,000 रुपये तक के discount के साथ खरीदी जा सकती है
- अगर आप इस कार को नकद खरीदते हो तो आपको 35,000 रूपये तक की छूट मिल सकती है।
- इसके अलावा एक्सचेंज बोनस पर 10 हजार और कॉर्पोरेट बोनस पर 3 हजार रूपये तक की छूट मिल सकती है।
- इस तरह आपको इस कार की खरीद पर तकरीबन 48 हजार रूपये तक की छूट मिल सकती है।
- Hyundai Aura
- हुंडई ने अपनी Aura (ऑरा) सेडान कार को अगस्त महीने में 33,000 रुपये तक के बेनिफिट्स के साथ प्रदान किए जा रहे हैं।
- इस कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, पुश बटन स्मार्ट की, कीलेस एंट्री, और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं।
- Hyundai Aura CNGL variant
- Hyundai Aura CNGL variant पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट उपलब्ध है।
- Petrol variant पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इसके अलावा, एक्सचेंज बोनस में 10,000 रुपये और कॉर्पोरेट डिस्काउंट में 3,000 रुपये शामिल हैं।
- Hyundai Verna
- Hyundai Verna पर 20,000 रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है।
- इस कार पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है।
- Hyundai Alcazar
- Hyundai Alcazar SUV पर 20,000 रुपये का कस्टमर डिस्काउंट मिल जाएगा।
- इसके साथ ही, Alcazar पर 25,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का भी लाभ है।
- इस तरह आपको इस कार की खरीद पर तकरीबन 45 हजार रूपये तक का discount मिल सकता है।
- Hyundai Venue और Creta
- Hyundai Venue और Creta SUVs पर डिस्काउंट उपलब्ध है, जिसकी छूट वेरिएंट के हिसाब से हो सकती है।
- इन कारो की खरीद पर आपको तकरीबन 55 हजार रूपये तक का डिस्काउंट मिल सकता सकता है।
- Hyundai Kona
- Hyundai Kona इलेक्ट्रिक कार पर सबसे अधिक बचत का मौका है।
- बैटरी वाली कार की खरीद पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
इस लेख को पूरा पढने के बाद आपको ये जानकारी मिल गई होगी कि आपको hyundai की कौन सी कार पर क्या discount मिल रहा है। अगर आप कार लेने की सोच रहे है तो आपके पास बेहतरीन मौका है अपने बजट के हिसाब से कार खरीदने का। हमे उम्मीद है कि ये जानकारी आपको आपकी कार लेने में मदद कर पायेगी।