This Year’s Influential Car Award Goes to Hyundai Exter & IONIQ 5

0
Car Award Hyundai Exter
Car Award Hyundai Exter
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

Maruti Suzuki Jimmy, Toyota Innova Hycross, और Honda Elevate से आगे निकली Hyundai Exter और वहीं IONIQ 5 ने BMW i7 और कई अन्य कारों को पछाड़ा। यह साल मानों तो Hyundai Motors Co. का रहा है, इस कंपनी की गाड़ियों को ग्राहकों द्वारा बेहद पसंद किया गया है और सराहा भी गया है। Hyundai ने इस बार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए है। खबर यह आई है की इससे Hyundai, लीडिंग साउथ कोरियन ऑटोमेकर इंडस्ट्री को दुनिया के तीसरे बड़े कार मार्केट में विस्तार और बढ़ाने के लिए मदद करेगी।

इस साल Hyundai Exter ने “Car of the Year 2024” का खिताब (Award) अपने नाम किया, वहीं Hyundai IONIQ 5 ने “ग्रीन कार ऑफ द ईयर 2024” अवार्ड जीता। Hyundai के ऑफिशियल की मानें तो, इन अवॉर्ड्स से लोगों का कंपनी के प्रति भरोसा और विश्वास में इजाफा होता है और उन्हें खरीदने के लिए भी प्रभावित करता है।

2008 से बन रही है विजेता Hyundai

आपको बता दें कि वर्ना और एक्सेंट बनाने वाली कंपनी Hyundai ने 2008 से लगभग 8 बार ICOTY के टॉप लिस्ट में अपना नाम शामिल किया है। और यह भारत में बिकने वाली टॉप आटोमोबाइल्स में से एक है। इस अवॉर्ड का विजेता 18 भारतीय ऑटोमोटिव जर्नलिस्ट की ज्यूरी द्वारा चुना जाता है। हर साल गाड़ियों के इन-डेप्थ इवेल्यूएशन परफॉर्मेंस, फ्यूल एफिशिएंसी, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और वैल्यू फॉर मनी और कई अन्य फैक्टर्स देख कर चुनाव किया जाता है।

Exter और IONIQ 5 ने कंपनी के गाड़ियों को दी मात

बता दें कि मारुति सुजुकी जिम्मी, थे होंडा एलिवेटर, और टोयोटा हाइक्रॉस जैसे राइवल्स को पछाड़ कर Hyundai Exter car ने यह खिताब (Award) हासिल किया। IONIQ 5, इको फ्रेंडली कार ऑफ द ईयर का खिताब अपने नाम कर BMW i7 व MG Comet EV से भी आगे निकल गई है ।

Exter की प्रोडक्शन में हुआ इजाफा

हुंडई के सेल्स फिगर की मानें तो भारत में Exter की 39000 से भी अधिक यूनिट्स बिक चुकी है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी इंडियन मार्केट में जुलाई में अपने लॉन्च के कुछ ही दिनो बाद काफी पॉपुलर हो गई है। बता दें कि, भारत के no.2 ऑटोमेकर कंपनी ने Kia Corp. के संग मिलकर Exter के प्रोडक्शन को एक तिहाई से बढ़ाकर 8000 यूनिट प्रति महीने के हिसाब से शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक हुंडई ने इस साल के पहले 11 महीनों के दौरान भारत में 559,000 से भी ज्यादा वाहन बेचे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here