नमस्कार दोस्तो,आज की जीवनशैली मे पैसा जरूरी ही नही,बल्कि बहुत जरूरी है।इसी सोच पर सभी को कम समय मे ज्यादा पैसा कमाना है।आजकल ऑनलाइन पैसा कमाना सभी को पसंद है।और हो भी क्यू नही, इतने सारे पैसे कमाने के साधन आनलाइन उपलब्ध है।उन्ही मे से एक विश्वसनीय ऐप है Groww app।
Groww App की मदद से आप ट्रेडिंग आदि मे इन्वेस्ट करके ढेर सारा रूपया कमा सकते है।आज इस आर्टिकल मे हम आपको बताएंगे
Groww App क्या है?
Groww App से कैसे पैसे कमा सकते है?
Groww App से ट्रेडिंग कैसे करे?
तो आइए विस्तार से जानते है।
Groww App क्या है?
हम अच्छी लाइफस्टाइल या फ्यूचर इनकम के लिए कही न कही निवेश करते है जिससे हमे एक बड़ा सा अमाउंट रिटर्न के तौर पर मिलता रहे।भविष्य मे बेस्ट इनकम के लिए Groww App एक बेहतरीन विकल्प है।
Groww App एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा आप शेयर्स और म्यूचुअल फंड के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते है।अर्थात म्यूचुअल फंड और शेयर्स खरीदे और जब दामो मे उछाल आ जाए तब बेचकर कमीशन प्राप्त करे।
आज के मार्केट मे हमे बहुत सारे इन्वेस्टमेंट ऐप्स देखने को मिल जाते है पर सभी से Groww App बेहतर है, क्योंकि इस ऐप के माध्यम से इन्वेस्ट करने के लिए आपको फ्री डिमैट अकाउंट बनवाना होता है जोकि मिनटों में बन जाता है और इसके लिए आपको एक भी रूपया देने की जरूरत नही होती।साथ ही Groww App मे निवेश करने का तरीका बहुत ही सरल और आसान है।
Groww App अमेरिका की कंपनी है जिसका मुख्य कार्यालय भारत के बंगलौर मे है।
बहुत सारे लोगो ने म्यूचुअल फंड और ट्रेडिंग के बारे मे सुना होगा।पर सभी को Groww App के प्लेटफार्म से कैसे ट्रेडिंग करे,निवेश करे आदि जानकारी के बारे मे मालूम नही होता है।पर सबसे पहले हम Groww App पर अपना डिमैट अकाउंट ओपन करते है।
Groww App पर Demat Account कैसे Open करे?
Groww App पर किसी भी प्रकार का इन्वेस्टमेंट करने के लिए आपका डिमैट अकाउंट होना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं डिमैट अकाउंट खोलने के लिए आसान स्टेप्स –
????सबसे पहले आपको Groww App को Install करना है, इसलिए आप Play Store में जाये और वहाँ Groww App Type करे। आपको App दिख जाएगा आप इसको Simply install कर ले।
अगर आप किसी अन्य के Referal Link से Groww App को Install करते है तो आपको 100₹ का कैशबैक आपको Account में मिलता है।आपकी इनकम स्टार्ट हो गई।
फिर आपने Registration Process को Complete कर लिया है, और Groww App install हो गया।
????Groww App इन्स्टाल होने पर आपको डिमैट अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित निर्देशो का पालन करना है।
- सर्वप्रथम Groww App को ओपन करे।
- Groww App को Open करने के बाद, Groww app में Registration करने के लिए आप Sign up के बटन पर click करे और Continue with Google से आप अपने G-mail के Account को Verify करे।
- अब आप अपना Mobile Number Fill up करे। जैसे ही Number Enter करेंगे, आपके पास एक OTP Code आएगा, आप उस Code को Groww app में Fill up करके Number Verify करे और आगे बढ़े।
फिर पैन कार्ड का नंबर डालने के बाद रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। - अब आपसे बैंक डिटेल्स जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, नाम,IFSC code आदि भरे।
- फिर अपना पासपोर्ट साइज वाला क्लियर फोटो अपलोड करे।
- फिर जरूरी दस्तावेज और सिग्नेचर को स्कैन करे।
- अब आपका Groww Account सफलता पूर्वक खुल जायेगा। जहाँ आप अब निवेश कर सकते हैं और Groww App से पैसे कमा सकते है।
Groww App से पैसे कैसे कमाए?
वैसे तो Groww App से पैसे कमाने के कई तरीके है जिसमें मुख्य रूप से
(1) Stock में निवेश करके पैसे कमाना
(2) Mutual Fund में निवेश करके पैसे कमाना
(3) Fixed Deposit में निवेश करके पैसे कमाना
(4) Refer And Earn करके पैसे कमाना
(5) Groww App Account बनाकर 100 रूपये कमाना शामिल है।
चलिए सभी तरीको को विस्तार से समझते है जिससे हमे आसानी से मुनाफा मिल सके।
Stock मे निवेश करके पैसे कमाए?
आपको शेयर मार्केट में अच्छी जानकारी एवं रुचि है तो आप आसानी से शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट मे तेजी आने पर आपके खरीदे हुए शेयर्स मे भी तेजी आएगी और आपकी कमाई होगी।
इसके लिए सबसे पहले आपको थोड़ी राशि शेयर्स में इन्वेस्ट करनी होती है। मार्केट के उतार-चढ़ाव पर आपको बारीकी से ध्यान रखना होता है।
जब भी किसी शेयर के भाव कम हो तो आप उस शेयर को खरीदें और जब भाव बढ़ने पर आप उस शेयर को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। शेयर के भाव(value) बढ़ने पर आपको मुनाफा और घटने पर नुकसान भी हो सकता है। अत: शेयर बाजार पर अच्छी पकड़ रखना अनिवार्य है।
वैसे तो स्टाॅक मार्केट जोखिमो के अधीन है। पर सही समय पर सोच-विचार कर किया हुआ इन्वेस्टमेंट अच्छा रिटर्न अवश्य देता है।
Mutual fund मे निवेश करके पैसे कमाए?
Groww App की मदद से आप म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट करके आसानी से पैसे कमा सकते है।बहुत सारी कंपनिया जैसे -PGIM India midcap,Kotak small cap fund,Axis,Nippon,ICICI आदि बैंको ने पिछले 3 साल में 28% से 34% प्लस का रिटर्न दिया है।
आप अपनी इन्वेस्टमेंट अमाउंट को Groww App के माध्यम से इन बैंको के म्यूचुअल फंड मे इन्वेस्ट करके अच्छा रिटर्न अर्जित कर सकते है।
स्टाॅक मार्केट और शेयर मार्केट दोनो मार्केट जोखिम के अधीन है।अत:सोच-विचार कर कोई भी निर्णय ले।भारत मे बहुत सारे लोग इस तरह से पैसे कमा रहे है,यह भी सच्चाई है।
▪️Fixed Deposit मे निवेश करके Groww App से पैसे कमाए:
स्टाॅक मार्केट और म्यूचुअल फंड की अपेक्षा सबसे सुरक्षित पैसे कमाने का तरीका है फिक्स्ड डिपॉजिट।यहा पर मार्केट के उतार-चढ़ाव से भी डरने की जरूरत नही है।यहा पर आप अपने पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट मतलब FD मे निवेश कर दे।
इस निवेश पर आपको 6% से 7% तक ब्याज मिलेगा।यह एकदम सरल और सुरक्षित तरीका है पैसे कमाने का। इस तरह आपको एक निश्चित राशि नियमित रूप से मिलती है। जब भी आप चाहे FD तुड़वा कर अपने पैसे ले सकते हैं।
इस Groww ऐप की मदद से आप मोबाइल के द्वारा ही किसी भी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर सकते हैं। इसके लिए आपको अलग से खाता खुलवाने की जरूरत नहीं पड़ती है। और यह प्रोसेस जल्दी पूरी भी हो जाती है।और आप सरलता से कमाई कर सकते है।
▪️Refer And Earn करके Groww App से पैसे कमाए:
यह सबसे आसान और बेस्ट तरीका है पैसे कमाने का। रेफर एंड अर्न में आपको Share and earn cash rewards पर क्लिक करने पर एक रेफरल लिंक मिलती है जिसे आप अपने दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ शेयर करें।
जो भी इस लिंक को क्लिक करके Groww App में अकाउंट बनाएगा उसे भी ₹100 रिवार्ड के तौर पर मिलेंगे और आपको भी ₹100 का कमीशन मिलेगा।
▪️Groww App पर अकाउंट बनाकर कमाए:
जब भी आप ग्रो ऐप मे sign up करते है तब आपको ₹100 मिलते हैं। आपको सारी डिटेल्स देनी होती है और जब वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है और आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है तब 24 घंटों के भीतर आपके अकाउंट में सौ रुपए आ जाते हैं।
इसे आप ट्रेडिंग में इस्तेमाल कर सकते हैं या अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
Groww App पर कमाए हुए पैसे को आप बैंक अकाउंट की मदद से निकाल सकते हैं। वहां पर दो तरह के ऑप्शन आते हैं ऐड मनी (Add money)और विड्रा मनी(withdraw money)पर क्लिक करके आप अपनी कमाई हुई रकम को आसानी से निकाल सकते हैं।
Groww App Customer Care Number (हेल्प सेंटर):
अगर आपको इस Groww App में इनवेस्ट करने और पैसे कमाने में किसी भी प्रकार की मुश्किल आये जैसे- Groww App Use करने की जानकारी लेनी हो या टैक्स से सम्बंधित कोई जानकारी लेनी हो या कोई भी परेशानी होती है तो आप Groww App Customer Care Number पर कॉल कर सकते हैं।
Groww App Customer Care की सपोर्ट टीम आपके लिए उपलब्ध है लेकिन इसका एक टाइम फिक्स है उस फिक्स टाइम पर आप इस नंबर +91-9108800604 पर काल कर सकते है।
इसका टाइम इस प्रकार है –
- सोमवार से शुक्रवार – सुबह 9:00 बजे से शाम 7:00 बजे के बीच
- शनिवार – सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कोई जानकारी ले सकते है।
निष्कर्ष:
Nextbillion Technology Groww App के मालिक हैं। इस कंपनी ने अप्रैल 2021 तक $1 बिलियन से अधिक के मूल्यांकन पर $140 मिलियन से अधिक जुटाए है जिसे भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है।
Groww App कोई फेक(fake) ऐप नही है ।इसपर आप पूरा विश्वास कर सकते है।
“Groww App से पैसे कैसे कमाए “इस आर्टिकल मे Groww App से संबंधित संपूर्ण जानकारी दी गई। यह एक भरोसेमंद ऐप है,इससे आप आसानी से पैसे कमा सकते है।इस रोचक एवं पैसे कमाने के तरीके को सभी के साथ साझा जरूर करे।क्या पता, कोई इससे लाखो रूपए कमा ले और आपको दिल से धन्यवाद दे।शुक्रिया!!!