वर्तमान में पैसा सब की पहली जरूरत है। आजकल ऑनलाइन बहुत सारे तरीके उपलब्ध है पैसे कमाने के, उनमें से ही एक बेस्ट तरीका है जीरोधा। जीरोधा बहुत सारे लोगों को पता है, पर बहुत से लोग अनजान भी होंगे। आइए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे पहले हम जाने जीरोधा क्या है।
जीरोधा क्या है:
Zerodha एक भारतीय फाइनेंस सर्विस यानि स्टाॅक ब्रोकर कंपनी है जिसे Nitin Kamath ने 15 august 2010 मे खोला था।Zerodha का मुख्य कार्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है।
जो की शेअर मार्केट में शेअर, म्युचवल फंड आदि लेने-देन करने के लिये प्लॅटफाॅर्म प्रोवाईड करती हैं। यह एक वित्तीय सेवा कंपनी है जो की भारत देश में दलाली मुक्त खुदरा, मुद्रा, वस्तु व्यापार, संस्थागत ब्रोकिंग , म्युचुअल फंड और बाॅन्ड जैसी सेवाये देती हैं।
Zerodha एक सरकार मान्य ब्रोकर कंपनी है। यह कंपनी SEBI, BSE, MCX, CDSL ओर NSE के साथ रजिस्टर्ड है।
जीरोधा का मतलब ‘ज़ीरो’ और ‘रोधा’ है, जिसका अर्थ है जीरो बाधा। कंपनी के अनुसार आप इस आनलाईन प्लेटफार्म पर बिना बाधा के ट्रेडिंग कर सकते हैं।
अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेडिंग द्वारा कमाना चाहते हैं तो आपका एक डिमैट अकाउंट होना चाहिए। आप जीरोधा पर डिमैट अकाउंट खोल सकते हैं क्योंकि यह इस्तेमाल में बहुत ही आसान और सरल है।आज के समय मे जीरोधा के बहुत सारे यूजर्स है।जीरोधा पर होनेवाली हर ट्रेडिंग पर सबसे कम ब्रोकरेज ली जाती है अत: मुनाफा ज्यादा प्राप्त होता है।अपने फोन या लैपटॉप की मदद से बड़ी आसानी से जीरोधा पर ट्रेडिंग कर सकते है।सबसे अच्छी बात है जीरोधा पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको किसी ब्रोकर की जरूरत नही पडती,आप खुद ही सब काम कर सकते है।यहा पर डिमैट अकाउंट बिना किसी ब्रोकर की मदद से खोल सकते है।
जीरोधा पर short time इन्वेस्टमेंट हो या long time इन्वेस्टमेंट या IPO और SIP मे इन्वेस्ट करना,सभी तरह के निवेश आसानी से कर सकते है। इसके साथ ही जीरोधा में अकाउंट खोलने के बहुत सारे फायदे हैं आइए जानते हैं
- सबसे ज्यादा सुरक्षित और विश्वसनीय ब्रोकर कंपनी है।
- भारत में सबसे ज्यादा ग्राहक या यूजर्स ज़ीरोधा के पास है।
- जीरोधा की सबसे ज्यादा अच्छी ऐप और website है।
- अन्य ब्रोकरेज प्लेटफार्म की तुलना में सस्ती हैं। यहाँ पर आपको बस 20 रुपए प्रति ट्रेड देना होता है।
- अन्य किसी को भी कमिशन देने की जरूरत नहीं होती।
- अपने ग्राहको की शिकायतों को सबसे जल्दी सुलझाती है।कोई भी hidden features नही है।
- ज़ीरोधा भारत में सबसे तकनीकी रूप से उन्नत स्टॉक ब्रोकर है। ज़ीरोधा ने अपना खुद का ट्रेडिंग सॉफ्टवेयर ज़ीरोधा काइट (वेब और मोबाइल ट्रेडिंग ऐप), कॉइन (म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म), वर्सिटी (निवेशक शिक्षा कार्यक्रम), ट्रेडिंग क्यू एंड ए और कई अन्य टूल बनाए हैं।
- जीरोधा पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म उपलब्ध है-
- ज़ीरोधा स्मॉलकेस (थीमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म), स्ट्रीक (एल्गो एंड स्ट्रैटेजी प्लेटफॉर्म), सेंसिबुल (ऑप्शंस ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म) और गोल्डनपी (बॉन्ड ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म) भी प्रदान करता है।
जीरोधा ट्रेडिंग और निवेश के लिए बहुत ही अच्छा आप्शन है।
Zerodha कैसे काम करता है:
Zerodha ब्रोकर आधारित कंपनी है। जीरोधा से आसानी से सभी अपने घर में बेठे म्यूचुअल फ़ंड या शेयर मार्केट में इनवेस्टमेंट कर सकते है। अगर सरल भाषा में समझा जाए तो zerodha कंपनी टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करते हुए लोगो को शेयर और म्यूचुअल फ़ंड बेचने और खरीदने में मदद करती है। जिससे लोग काफी हद तक अच्छे खासे पैसे भी कमा लेते है।
Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स:
Zerodha में आपको डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट बनाने के लिए कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है। अकाउंट बनाते समय आपको यह सब डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होगे।
॰ पैन कार्ड
॰ आधार कार्ड
॰ बैंक स्टेटमेंट
॰ सिग्नेचर
॰ फोटो
॰ इनकम प्रूफ
ये सभी डॉक्युमेंट्स आपको जीरोधा पर अकाउंट बनाते समय मांगे जाएगे। ये आपको अपलोड करने है। आपकी पर्सनल डिटेल्स और डॉक्युमेंट्स जीरोधा पर बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे।
Zerodha में अकाउंट कैसे खोले:
Zerodha में ऑनलाइन अकाउंट खोलना बहुत ही आसान है। तो चलिए में आपको इसके बारे में शुरू से अंत तक बताता हूँ।
- सबसे पहले आपके फोन या लैपटाप पर zerodha अकाउंट ओपेनिंग पेज पर जाए।
- फिर अपना मोबाइल नंबर वेरीफ़ाई करें और sing up पर क्लिक करे।
- आगे आपका नाम और ईमेल आईडी डाले।
- आगे पेज में आपको ईमेल पर एक मेल आएगा। ईमेल में आपको एक लिंक मिलेगा, लिंक पर क्लिक करके आपको अपना ईमेल आईडी वेरिफ़ाई कर लेनी है।
- बाद मे आपसे पैन कार्ड की डिटेल्स और बर्थ डेट माँगेगा वह डाल देनी है।
- अगले पेज में आपको अकाउंट के लिए पेमेंट करनी होगी।
- पेमेंट करने के बाद आपके पास congratulation का मैसेज आ जाएगा।
- ये सब करने के बाद आपको Digilocker के जरिये अपना आधार लिंक करना होगा।
- फिर आपके पास उस नंबर पर मैसेज या ओटीपी आएगा जो नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक है।
- ओटीपी डालने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स माँगेगा, वो दे देनी है जैसे- बैंक अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड, माता- पिता का नाम ये सब डिटेल्स भरने के बाद continue पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपसे आपके डॉकयुमेंट की फोटो अपलोड कर देनी है।
- आगे आपसे सिग्नेचर माँगेगा जो आपको वहा फोन में कर देने है।
- फिर आपको सेक्युर्टी कोड एंटर करना होगा जो आपके registerd नंबर पर आएगा।
- ये सब कुछ होने के बाद आपको Demet POA फोरम डाउनलोड करना है और उसे पुरा भर कर दिये गए एड्रैस पर भेज देना है।
- इन सभी स्टेप्स को करने के बाद आपका डिमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खुल कर तैयार हो जाएगा। फिर आप ट्रेडिंग, म्यूचुअल फ़ंड सब में इनवेस्टमेंट करके पैसे कमा सकते है।
जीरोधा से पैसे कैसे कमाए:
हमने जाना जीरोधा क्या है और इसके बहुत सारे बेनिफिटस। आइए अब हम जानते हैं हम किस तरह से जीरोधा से पैसे कमा सकते हैं।
जीरोधा मे ट्रेडिंग करके पैसे कमाए:
जीरोधा में ट्रेडिंग करने के लिए आपका जीरोधा मे अकाउंट होना बहुत जरूरी है। आप यहां पर कम भाव में शेयर खरीद सकते हैं और भाव बढ़ने पर शेयर बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।
आप शेयर्स में निवेश (इन्वेस्ट) करके थोड़े या बहुत दिनों तक होल्ड कर सकते हैं और जब दाम बढ़ जाए तो आप उन्हें बेचकर अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको ट्रेडिंग की और शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए। जानकारी के अभाव में आपको लाभ के स्थान पर नुकसान भी हो सकता है। सही समय पर सही जगह निवेश करने की आवश्यकता होती है।
यदि आपको शेयर मार्केट की जानकारी कम भी है तो भी आप दूसरे तरीके से जीरोधा से पैसे कमा सकते हैं।
जीरोधा रेफर एंड अर्न करके पैसे कमाए:
Zerodha रेफर एंड अर्न से पैसे कमाने के लिए ना तो आपको निवेश करना होता है और ना ही ट्रेडिंग करने की जरूरत पड़ती है। यह पैसे कमाने का एकदम सही और सुरक्षित तरीका है।
इसके लिए आपको जीरोधा की ऐप पर रेफरल प्रोग्राम से जुड़ना होता है। इसके लिए
सबसे पहले Zerodha में अपना Demat account खोलें।
अकाउंट खोलने के बाद Zerodha की App जो KITE नाम से है उसको इंस्टॉल करे।
App खोलने के बाद अपने अकाउंट सेक्शन पर जाये।
फिर Invite Friends पर जाये।यहां पर आपको रेफरल लिंक मिलेगी।
फिर आपको Share का ऑप्शन दिखाई देगा।
इस लिंक को आप अपने दोस्तों और पारिवारिक सदस्यों के साथ शेयर करें और इस लिंक को आप अपने सोशल मीडिया साइट जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर आदि पर शेयर कर सकते हैं। इस लिंक पर क्लिक करके अगर कोई जीरोधा पर अकाउंट बनाएगा तो आपको उसकी ट्रेडिंग का 10%कमीशन मिलेगा।
Zerodha में अकाउंट खोलने के लिए कितना पैसा लगता है:
जीरोधा में ऑनलाइन अकाउंट खोलते हैं तो उसके लिए 200 रुपए देने होते है।
वहीँ अगर आप ऑफलाइन खाताखोलते हैं तो उसके लिए 400 रुपए देने होते है।
जीरोधा पर डिमैट अकाउंट की वार्षिक फीस (Annual Maintenance Charge) 300 रुपए प्रतिवर्ष है।
जीरोधा पर ब्रोकरेज चार्जेस:
वैसे तो जीरोधा पर होने वाले प्रत्येक ट्रेडिंग की ब्रोकरेज फीस फिक्स्ड होती है। यहाँ पर आपको 20 रुपये या 0.03% (जो भी कम हो) का शुल्क लिया जाता है।
निष्कर्ष:
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में “जीरोधा क्या है”व ” जीरोधा से पैसे कैसे कमाए” इसके बारे में विस्तार से जाना। इतनी फायदेमंद और लाभदायक जानकारी को आप अपने मित्रों और सोशल साइट्स पर जरूर शेयर करें ताकि दूसरे भी लाभान्वित हो सके। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट्स द्वारा जरूर बताएं। धन्यवाद!!!