Apple ने हाल ही में 5 जून को अपने सालाना इवेंट WWDC 2023 में लॉन्च किया MacBook Air 15-inch लैपटॉप। 15-inch के डिसप्ले के साथ इसे बताया जा रहा है अबतक का सबसे पतला लैपटॉप। इसके शानदार खूबियों को सुनकर आप भी खुद को नहीं रोक पाएंगे, और इसे जरूर खरीद लाएंगे। बता दें कि यह अपने पुराने वर्जन से लगभग तीन गुना तेज तैयार किया गया है। और इसमें M2 अल्ट्रा चिप भी मौजूद है।
यह हैं इसके कमाल के फीचर्स
15 इंच के डिस्पले साथ साथ बता दें कि यह 11.5mm पतला है और इसका वजन मात्र 1.49 किलो है। इसमें 8GB रैम और 256gb स्टोरेज मौजूद है। इतना ही नहीं इसमें M2 प्रोसेसर भी मिलेगा। आपको बता इन की MacBook Air 15, 8 Core तक CPU और 2TB तक SSD स्टोरेज के साथ 24 GB यूनिफाइड मेमोरी देगा। वहीं इसमें 1080 पिक्सेल फेसटाइम वेब-कैमरा भी मिलेगा
Also, Read Apple Vision Pro: Apple launched the future of the technology world
भारत में यह होगी Apple MacBook Air 15-inch की कीमत
बता दें कि इसकी शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये तय की गई है। और छात्रों व टीचर्स के लिए कंपनी एक खास ऑफर भी देगी। खबरों के मुताबिक छात्रों को ये लैपटॉप 1,24,900 रुपये का मिलेगा। इसके अतिरिक्त Apple ने इस बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में Mac Studio का एक नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत लगभग 1999 होगी।