Keywords क्या हैं ? और Keyword Research क्यों जरूरी है SEO के लिए

0
Keyword Research for SEO
Keyword Research for SEO
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

आज के इस महंगाई के दौर में बहुत कम ऐसी कंपनियां और टूल्स हैं जो हमें फ्री में अपनी सर्विस Keyword Research SEO के लिए प्रोवाइड करवाते हैं लेकिन दोस्तों आप चिंता मत कीजिए आज के इस आर्टिकल में आपको मैं एक ऐसे टूर के बारे में बात करने वाला हूं।

जो फ्री में नहीं है लेकिन फिर भी आप काफी हद तक इस को फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं आप तो जानते ही हैं कि केवल कितना ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है हमारे ब्लॉक को गूगल में रैंक करने के लिए और keyword के बारे में ही आज के इस आर्टिकल में मैं आपको संपूर्ण जानकारी देने वाला हूं। 

Keywords क्या हैं?

Keywords दो शब्दों से मिलकर के बना हुआ है key और words जिसमें  key का अर्थ होता है  चाबी और वर्ड का मतलब होता है शब्द यानी कि इसका पूर्ण अर्थ होगा कि शब्द की चाबी, इसकी मदद से ही दोस्तों हम अपने ब्लॉग को गूगल में आसानी से रैंक करवा सकते हैं जिससे दोस्तों हमारे ब्लॉग पर बहुत सारी ट्रैफिक आएंगे और दोस्तों हमारा ब्लॉग जो है आगे की तरफ बढ़ सकता है।

अगर हमारे ब्लॉग मेंअच्छे keyword  इस्तेमाल नहीं हुए तो हमारा ब्लॉक जो है रैंक नहीं करेगा और हमारे ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आएगा इससे दोस्तों जायज बात है कि हमें अपने ब्लॉग को रैंक करने के लिए कीवर्ड की जरूरत होती है।

Keyword Research क्यों जरूरी है SEO के लिए ?

दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि गूगल में बहुत सारे कीवर्ड्स यानी किस शब्द  पूर्ण रूप से भरे हुए हैं और इतने शब्दों में हमारे ब्लॉग को गूगल को खोजने में कैसे आसानी हो और गूगल को कैसे पता चले कि हमारे ब्लॉग में  यही keyword  इस्तेमाल किया गया है इसके लिए ही दोस्तों हमें कीवर्ड रिसर्च की जरूरत होती है।

साथ ही हमें यह जानना भी जरूरी होता है कि किस Keyword को लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं और किस Keyword  पर हमें ज्यादा पैसा मिलेगा साथ ही दोस्तों किस Keyword से हमारा ब्लॉग  ऊपर जाएगा रैंक करने लगेगा इन सभी डिटेल्स को जानने के लिए हमें Keyword रिसर्च की जरूरत होती है वैसे दोस्तों इन सभी डिटेल्स को जानने के लिए अगर हम मैनुअली प्रयास करें तो बहुत मुश्किल है।

इसलिए दोस्तों हमें कीवर्ड रिसर्च करने के लिए किसी ना किसी tool  की जरूरत पड़ती है तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको वैसे ही एक tool  के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से दोस्तों आप आसानी से अपने कीवर्ड रिसर्च कर सकते हैं और अपने ब्लॉग को गूगल में आसानी से रैंक भी करवा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here