Blogging क्या है और कैसे शुरू करे जानिए सब हिंदी में

0
Blogging
Blogging क्या है

क्या आपको पता है Blogging क्या है और कैसे शुरू करे, दोस्तों जब हमे कोई स्पेशल बातें पता चलती हैं तो उसे हम अपनी नोटबुक में नोट कर लेते हैं, और जब भी कोई  फ्रेंड्स  को उसकी जरूरत होती हैं उसे भी कुछ देर के लिए दे देते हैं लेकिन उससे वो जानकारी कुछ सीमित लोगों तक ही होती हैं या 

हम कोई नया दुकान खोलते हैं तो उससे हमारे आसपास के लोग ही सामान खरीदने आते हैं जिससे वो चीजें कुछ सीमित लोगों तक ही रहती हैं, इसलिए जब हम कुछ अच्छी  जानकारी या फिर और कुछ हम इंटरनेट पर रखकर उसकी लिंक को शेयर कर देते हैं

तो उस जानकारी को हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर  कर सकते हैं जिसे हम Blogging कहते हैं लेकिन उसके लिये एक ब्लॉग  बनाने की जरूरत होती हैं ताकि आप अपने हिसाब से अच्छा लिखकर या बनाकर वो जानकारी दुनिभर के लोगो को शेयर कर सके |

यही नही जब आप अच्छे और पॉपुलर ब्लॉगर बन जाएंगे तब आपके उन ब्लॉग पर आप किसी भी कंपनी का  Ad लगाकर earning भी कर पायेंगे |

फिलहाल आज सबसे अच्छी पोजीशन पर हैं गूगल का google adsense , ये हमे हमारी पोस्ट के साथ अपने द्वारा बनाये गए Ad  को भी आमलोगों तक पहुचाते हैं और जब लोग उनके Ad पर क्लिक करते हैं तो गूगल जिसकी Ad लगाती हैं 

उनसे जो पैसे मिलते हैं उनमे से कुछ कमिसन हमे भी दे देते हैं जिससे हमारी भी कुछ कमाई हो जाती हैं | इसके बारे में ज्यादा जानने से पहले चलिये हम जान लेते हैं की ब्लॉगिंग क्या हैं ( What is Blog ? 

Blogging क्या हैं ? 

इसे हम इंटरनेट पर बनाई गई एक Diary भी कह सकते हैं  जिसमे हम अपनी जानकारियां  लिखकर इसे पूरी दुनियां के सामने रख सकते हैं और जिस किसी को भी उसमे लिखी गई जानकारियां अच्छी लगती है वे उसे खोलकर पढ़ सकते है और अपने दोस्तो को भी शेयर कर सकते हैं | आमतौर पर हम इसे website/blog भी कहते हैं |

एक ब्लॉग या वेबसाइट क्रिएट करने के लिए बहोत सारे प्लेटफार्म मौजूद हैं लेकिन मैं आपको दो most popular  प्लेटफार्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जिस पर अपनी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग क्रिएट कर सकते हैं जो की हैं – Wordpress, Blogger ये दोनों प्लेटफार्म आज के दौर में Blogging करने के लिए मशहूर हैं और आज मैं एक एक करके इसके बारे में बताने जा रहा हूँ  क्योंकि आपको ये जानना बहुत  जरूरी हैं की आपको कौन-सा प्लेटफार्म सेलेक्ट करना चाहिए |

Wordpress क्या हैं ? 

दोस्तों वर्डप्रेस आज के दौर के सबदे बेहतरीन ब्लॉगिंग प्लेटफार्म बन चुका हैं क्योंकि इसकी परफॉरमेंस बाकी सारे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म से लाखों गुना अच्छी हैं | वर्डप्रेस एक  CMS (content management system) को फॉलो करता हैं जिसे MySQL और  Php की मदद से बनाया गया हैं

content management system यानी की कौनसे वर्ड को कहा रखना हैं , उसका कलर कैसा होगा,  उसकी साइज कैसी होगी उसे कौनसे फॉरमेट में रखना हैं। इसे कंप्यूटर में इनस्टॉल करने के लिए आपको एक वेब सर्वर की जरूरत पड़ेगी, जिसे हमलोग वेब होस्टिंग भी कहते हैं जैसे की hostinger, godaddy etc

ये सारी कंपनियां हमे वर्डप्रेस प्रोवाइड कराती हैं | वर्डप्रेस में Blogging करने के लिए आपको होस्टिंग डोमेन आदि पर पैसा खर्च करना पड़ता है अगर आपके पास स्टार्ट में पैसा नहीं है तो फिर आपको वर्डप्रेस छोड़कर कोई और प्लेटफार्म सेलेक्ट कर लेनी चाहिए जैसे की  Blogger. Com, ये वर्डप्रेस के  बाद सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म हैं , तो चलिये इसके बारे में जानते हैं

Blogger क्या हैं 

दोस्तों ब्लॉगर वर्डप्रेस के बाद सबसे ज्यादा पॉपुलर और अछि प्लेटफार्म हैं जहां पर आप Without Coading के अच्छी तरह से ब्लॉगिंग कर सकते हैं | ब्लॉगर Google के द्वारा बनाया गया एक फ्री ब्लॉगिंग सर्विस हैं जिसकी मदद से आप फ्री में ब्लॉगिंग कर सकते हैं साथ में आप फ्री में earning  भी कर सकते हैं, आज में बताऊंगा की आप ब्लॉगर पर वेबसाइट क्रिएट करके आप ब्लॉगिंग के साथ Earning कैसे कर सकते हैं | 

ब्लॉगर के बारे में बताने का मुख्य कारण यह की आज  भी हमारे  देश के अधिकतर लोग कोडिंग के बारे में नही जानते, तो चलिये जानते है की ब्लॉगर म वेबसाइट  कैसे बनाये – ब्लॉगिंग करने से पहले क्या तैयारी करे ? दोस्तों किसी भी प्लेटफार्म पर वेबसाइट बनाने से पहले आपको उसके लिए कुछ तैयारियां भी करनी पड़ती हैं, Bloggingमें प्रयोग होने वाले साधनो  को जमा करना पड़ता हैं तो चलिये पहले जान लेते हैं की ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले क्या क्या तैयारियां  करनी चाहिए

धैर्य और साहस – दोस्तों कभी कभी लोग जोश में आकर ब्लॉगिंग स्टार्ट कर लेते हैं और उसपर मन लगाकर काम करते हैं और जब उन्हें जल्दी रैंकिंग नही मिलती तब वे अपना धैर्य खो देते हैं और जब उनका ब्लॉग रैंक होने के करीब आता हैं अपना साहस खो देने के वजह से वे उस  ब्लॉग को छोर देते हैं , तो दोस्तों ये काम आपको नही करनी हैं | आपको ब्लॉग स्टार्ट करने के लिए धैर्य और साहस रखने की जरूरत होगी ?

Niche/Subject – दोस्तों आपको ब्लॉगिंग स्टार्ट करने से पहले  आपको ये तय करना हैं की ब्लॉगिंग किसे niche/subject के साथ शुरुआत करे | आपको ऐसे टॉपिक चूज करने होंगे जिसकी पब्लिक मे ज्यादा मांग हो  जिससे आप ब्लागिं के साथ जल्दी से जल्दी टर्निंग स्टार्ट कर पाएंगे |

Fresh Email – दोस्तों अब आप सोच रहेंगे की यार मेरे पासतो पहले से ही एक ईमेल हैं फिर नया क्यों बनाये | दोस्तों आप पुराने मेल पर भी बना सकते हैं लेकि वो मेल आपने बहोत जगह शेयर भी किये होंगे जैसे की कॉलेज स्कूल etc इससे कही न कही सिक्योरिटी का खतरा होता हैं , तो आप पहले ही इससे सावधान रहें और एक नई ईमेल क्रिएट कर के |

Laptop / Computer दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको एक लैपटॉप या कंप्यूटर की आवश्यकता होगी , हैं अगर आप मोबाइल से करना चाहते है तो वो भी कर सकते हैं बस वो थोड़ा सा मुश्किल होगा , पर आप Blogging कर पाएंगे | मैं भी अपना पहला ब्लॉग अपने मोबाइल से ही बनाया था |

Internet Connection दोस्तों ब्लॉगिंग स्टार्ट करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन को लेने होगा | आपको पता होगा की ये सारा काम इंटरनेट पर ही चलता हैं | BLOGGER पर वेबसाइट कैसे बनाये ? 

दोस्तों ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए आपको सबसे पहले Blogger .Com पर जाकर create your blog  पर क्लिक करके अपने ईमेल से sign in करना होगा  उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा | 

जैसा की निचे  दिखाया जा  रहा हैं आपको क्रमसः वैसा ही लिखना हैं

Title – इसमे अपने ब्लॉग का नाम डालना हैं, 

Address – यहां पर आपको अपने ब्लॉग का URLडालना हैं ब्लॉगर के सबडोमेन “blogspot” के साथ बस कुछ ही देर के लिए बाद में आप नई अड्रेस खरीदकर ब्लॉगर के  सबडोमेन “blogspot” को हटा सकते हैं

Theme – आपको नीचे बहोत सारे थीम्स नज़र आ रहे होंगे , आपको जो   भी थीम पसंद हो उसे आप सेलेस्ट कर ले |  उसके बाद आप Create Blog पर क्लिक कर दे तो दोस्तों लीजिये आपका ब्लॉग तैयार हैं |अब आप creat post पर क्लिक करके अपना पोस्ट लिख सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here