Upcoming Honda NX500 Bike: This bike going to launched with Amazing looks and Powerful engine; Know the price and Features

0
Upcoming Honda NX500 Bike
Upcoming Honda NX500 Bike
Advertisements
Advertisements
Advertisements
The Ultimate Managed Hosting Platform

प्रसिद्ध जापानी बाइक कंपनी होंडा हमेशा से ही अपनी अलग तरह की बाइक, स्कूटी और स्पोर्ट्स बाइक के साथ ही साथ कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने के वजह से लोगों की पसंदीदा रही है। इसके हर एक प्रोडक्ट को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है, और यह सबसे ज़्यादा बिकने वाली टू-व्हीलर कंपनियों में से एक है। अपने ग्राहकों को मद्देनज़र रखते हुए हौंडा कई बाइक और स्कूटी लॉन्च कर चुकी है और आने वाले साल में भी करने जा रही है।ख़बरों की माने तो जुलाई 2024 में होंडा अपनी Upcoming Honda NX500 Bike भी लॉन्च करने वाली है।

इंटरनेट पर हर तरफ Upcoming Honda NX500 के फीचर्स, इंजन और इसकी कीमत से ख़बरें वायरल हो रही हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इसके खास फीचर्स और कीमत।

Upcoming Honda NX500 Bike Price In India: किफायती और लाजवाब

कीमत की बात करें तो हौंडा इस मामले में कभी भी अपने ग्राहकों को नाराज़ नहीं करती है, बता दें की कम कीमत में ज़्यादा और लाजवाब फीचर्स के लिए हौंडा को सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। लॉन्च होने जा रही
Upcoming Honda NX500 की कीमत सुनकर भी आपको कुछ ऐसा ही लगेगा। उससे पहले बता दें की ख़बरों के मुताबिक होंडा NX500, होंडा CB500 का ही नया और अपग्रेडेड version है, और मार्केटिंग के लिए नए नाम का उपयोग किया जा रहा है। और इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 7,15,035 लाख से 9,00,000 लाख रुपए के बीच में हो सकती है, बाइक की फाइनल कीमत अभी तक जारी नहीं की गई है यह लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।

Upcoming Honda NX500 Feature: धमाकेदार और बेमिसाल

Upcoming Honda NX500 एक एडवेंचर बाइक से कम नहीं, कई तरह के नए और धमाकेदार फीचर्स के साथ आएगी यह बाइक। बता दें होंडा NX500 तीन रंग (मैट गनपाउडर ब्लैक मेटालिक, ग्रांड प्रिक्स रेड, और पर्ल हॉरिजोन व्हाइट) में उपलब्ध होगा। इसके ज़बरदस्त फीचर्स में से एक है हौंडा रोडसिंक कनेक्टिवटी, 12V सॉकेट (ऑप्शनल) इसके अलावा इसमें अपडेटेड ब्लूटूथ फंक्शन के साथ 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, सेटअप इंडीकेटर्स, जीपीएस कनेक्टिविटी, लौ फ्यूल सिग्नल, लो ऑइल सिग्नल , स्पीडोमीटर, टैकोमीटर के साथ इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल इंस्ट्रूमेंट्स भी मौजूद है।

Upcoming Honda NX500 Bike दमदार Engine से है लैस

Honda NX500 में लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ इसमें 471 सीसी का Bs6 इंजन उलब्ध है, जो मैक्स 35Kw (47Hp) / 8,600rpm का पावर और मैक्स 43 Nm/6,500rpm का टॉर्क जनरेट करेगा। इतना ही नहीं ज़्यादा और शानदार स्पीड के लिए इसमें इंजन के साथ 6 गियर स्पीड का एक गियर बॉक्स भी मौजूद है, बता दें की यह बाइक को 142 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करेगा और मात्र 5.6 सेकंड में यह बाइक 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ सकती है।

Upcoming Honda NX500 Mileage

Upcoming Honda NX500 के माइलेज की बात करें तो कंपनी के अनुसार यह बाइक 27.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, इसकी एवरेज 3.6 लीटर फ्यूल में 100 किलोमीटर की दूरी तय करने की होगी। साथ ही साथ इस बाइक में 17.5 लीटर के फ्यूल कैपेसिटी का पेट्रोल टैंक भी दिया गया है। बता दें की फ्यूल कैपेसिटी के मुताबिक अगर फ्यूल टैंक को एक बार फुल करेंगे तो आप इसे 470 किलोमीटर की रेंज तक आसानी से चला सकते हैं।

Upcoming Honda NX500 Safety Feature

एडवेंचर बाइक होने के साथ ही साथ Upcoming Honda NX500 की सेफ्टी भी बेहतरीन है। आपको बता दें की इस बाइक में सेफ्टी के लिए कंपनी ने कंट्रोलिंग फीचर्स का ख्याल रखते हुए इसमें डुएल चैनल आईपीएस ब्रेकिंग सिस्टम दियाहै, और इसमें स्टॉप इमरजेंसी सिग्नल, लो ऑइल सिग्नल, लो फ्यूल सिग्नल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और जीपीएस जैसे कई लाजवाब सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Upcoming Honda NX500 Bike Suspension & Brake

अगर बात की जाए सस्पेंशन की तो आगे के तरफ इस बाइक में Showa 41mm SFF-BP USD FORKS और बैक में 5 Stage Preload Adjuster के साथ Rolling Manovit Prolink Mono मौजूद है जिसमे Steel Hollow Cross Swingarm के सस्पेंशन भी दिए गए हैं। यह Upcoming Honda NX500 को ऑफ रोडिंग के लिए परफेक्ट बनाती है। बता दें की कंट्रोलिंग के लिए इसमें डुएल चैनल एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही साथ फ्रंट और रियर में डुएल डिस्क व सिंगल डिस्क ब्रेक फंक्शन भी उपलब्ध हैं|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here